नि:शक्तजनों के लिये सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना प्रारंभ
ग्वालियर 6 जुलाई 09। सामाजिक न्याय विभाग के तहत शासन ने संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग, इंदौर द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षाओं में विभिन्न स्तर पर सफलता हासिल करने वाले नि:शक्तजन प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रोत्साहन योजना प्रारंभ की है। योजना में सफल होने वाले नि:शक्तजन प्रतिभागियों को योजना में निहित शर्तों की पूर्ति करने पर प्रोत्साहन राशि दिये जाने का प्रावधान है।
संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीण होने पर बीस हजार रूपये, मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर तीस हजार रूपये तथा अंतिम चयन होने पर बीस हजार रूपये की सहायता देने का प्रावधान है। सफल नि:शक्तजन प्रतिभागी उपरोक्तानुसार प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिये अपने निवास के जिले में संयुक्त संचालक/ उपसंचालक सामाजिक न्याय, को निर्धारित प्रपत्र में परीक्षा परिणाम घोषित होने की तिथि से 30 दिवस के भीतर आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें