सोमवार, 30 जुलाई 2012

Non Breaking Power cut at Morena since last 58 hours

Non breaking Power cut at Morena is continue since last 55 hours. Long time whole of the day and night Power cut actually was started from 27th July.

शुक्रवार, 6 जुलाई 2012

भारी बिजली कटौती के वावजूद जनता से जवरन बसूले गये धन की वापसी करायेगी युवा कांग्रेस,जनहित याचिका आयेगी , शवयात्रा निकलेंगीं और फुकेंगें सरकार के पुतले

भारी बिजली कटौती के वावजूद जनता से जवरन बसूले गये धन की वापसी करायेगी युवा कांग्रेस
जनहित याचिका आयेगी , शवयात्रा निकलेंगीं और फुकेंगें सरकार के पुतले  
मुरैना ! दिनांक 6 जुलाई 2012। युवा कांग्रेस के लोकसभा अध्यक्ष दीपक शर्मा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है। कि मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र में प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा दिसंम्बर 2003 से लेकर अब तक की गयी अनाप-शनाप बिजली कटौती के बाबजूद जनता के गाढें खून पसीने की कमाई का धन पूरे महीने का सतत् विद्युत सप्लाई का बिल देकर पूर्व की तरह बसूले किये जाने पर आपत्ति जताते हुये युवा कांग्रेस ने मध्यप्रदेश शासन,मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंम्पनी एंव जिला प्रशासन से मॉग की है कि बिना बिजली दिये सम्पूर्ण मास की बिल बसूली अवैध व आपत्ति जनक होने के कारण बसूली गयी यह राशि जनता को वापस की जाये।         उल्लेखनीय है कि दिसंम्बर 2003 से लेकर सम्पूर्ण मुरैना जिले में औसत बिल बसूली के नाम पर पूरे माह सतत् विद्युत सप्लाई का बिल देकर जनता से बिल बसूला जाता जा रहा है जो कि चौबीस घण्टे सतत् सप्लाई का बिल होता है लेकिन पूर्व में मध्यप्रदेश राज्य विद्युत मंण्डल एंव वर्तमान में मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंम्पनी में बिजली कटौती के पूर्व जिस प्रकार पूरे मास का बिल दिया जाता था उसी प्रकार बिल देना तो जारी रखा लेकिन बिजली कटौती जारी रखी और कटौती के कारण उपभोक्ताओं को हुई प्रदाय हानि को बिलो में नही धटाया गया जबकि जितनी बिजली काटी गयी थी उसके अनुपात में उतनी राशि बिलो में घटाई जानी थी।     युवा कांग्रेस ने इसी डिफरेंस राशि को मुरैना-श्योपुर जिले के उपभोक्ताओ को वापस दिलाने के लिये अभियानात्मक आंन्दोलन छेड़ा है।                        इसके अतिरिक्त मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र में राजीव गॉधी विद्युतीकरण योजना के तहत हुये कार्यो,सबधिंत मान दण्डो,परियोजना में हुऐ करोड़ो के घोटालो,परियोजना कार्य में संलग्न कंम्पनीयो  की भी भूमिका सदिग्ध व माप दण्ड व गुणवत्ता बिहीन कार्यों एंव पूरी परियोजना में चहुँ ओर घपला एंव घोटाला होने पर भी युवक कांग्रेस ने रोष जताया है।   अभियान के पहले चरण में सूचना के अधिकार के तहत युवा कांग्रेस ने मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी से आठ बिन्दूओ के तहत विभिन्न जानकारीयॉ मॉगी है, इन जानकारीयों के प्राप्त होने या न होने के आधार पर आन्दोलन की आगे की रणनीति तय की जायेगी।                                             अभियान के दूसरे चरण में युवा कांग्रेस इन्ही समस्याओं को लेकर सम्पूर्ण संसदीय क्षेत्र में मैदानी विरोध प्रदर्शन करेगी जिसमें विध्दृत व्यवस्था की शवयात्रा निकालने सहित, प्रत्येक तहसील पर शिवराज सरकार के पुतले फूंके जायेंगें  जनहित याचिका लायी जायेगी और माननीय न्यायालय से बिजली कटौती के दरम्यान वसूले गये जनता के धन की वापसी कराये जाने का अनुरोध किया जायेगा ! युवा कांग्रेस द्वारा आकलित खपत के नाम पर दिये जा रहे मनमाने जबरन बिलों पर भी सख्त रोष व्यक्त किया है !   

युवक कांग्रेस 20 जुलाई को घेरेगी म.प्र. विधानसभा, 7 जुलाई से मुरैना की हर विधानसभा का दौरा

युवक कांग्रेस 20 जुलाई को घेरेगी म.प्र. विधानसभा, 7 जुलाई से मुरैना की हर विधानसभा का दौरा
मुरेना 6 जुलाई ! युवा कांग्रेस के मुरैना श्‍योपुर संसदीय क्षेत्र अध्यक्ष दीपक षर्मा ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया है कि प्रदेश की भाजपा सरकार के कुराज , जन विरोधी, किसान विरोधी नीतियों, बिजली व्यवस्था चौपट होने, चुनाव पूर्व जनता से किये वायदे पूरा करने में असफल रहने, प्रदेश भर में वैट के नाम पर लूट और वैट के कारण मँहगाई प्रदेश में चरम पर होने, प्रदेश भर में  बेरोजगारी , भ्रष्टाचार बढ़ने, मुख्यमंत्री के खास लोगों दिलीप सूर्यवंशी  और सुधीर शर्मा सहित अन्य लोगों के पास अरबों का कालाधन पाये जाने , मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के शासनकाल में अफसरों पर अकूत संपत्ति के भंडार इकठ्ठे होने , योजनाओं में भारी भ्रष्टाचार और प्रदेश भर में घपलों घोटालों की बाढ़ आने को लेकर आगामी 20 जुलाई को .प्र. विधानसभा का घेराव किया जायेगा जिसमें मुरैना जिला से सैकड़ों की संख्या में युवक कांग्रेसी विधानसभा धेराव  के लिये भोपाल जायेंगें !
विधानसभा घेराव के लिये सम्पूर्ण मुरैना श्योपुर संसदीय क्षेत्र की हर विधानसभा का सिलसिलेवार दौरा लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष दीपक शर्मा द्वारा इसी 7 जुलाई से किया जायेगा और समस्त युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को .प्र. विधानसभा घेराव के लिये सचेत संगठित कर रणनीति एवं योजना से वाकिफ कराया जायेगा !