बुधवार, 14 अप्रैल 2010

ऑन लाइन ऑफ कैम्पस काउंसिलिंग प्रक्रिया के लिये प्रशिक्षण 15 अप्रैल को

ऑन लाइन ऑफ कैम्पस काउंसिलिंग प्रक्रिया के लिये प्रशिक्षण 15 अप्रैल को

ग्वालियर 12 अप्रैल 10। तकनीकी शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग के व्यावसायिक पाठयक्रमों की काउंसिलिंग ऑन लाइन ऑफ कैम्पस प्रक्रिया से कराने का निर्णय लिया गया है। इसी कड़ी में एक ऑन लाइन वेब बेस्ड ऑफ कैम्पस काउंसिलिंग प्रक्रिया के संबंध में प्रथम चरण का जागरूकता एंव प्रशिक्षण कार्यक्रम 15 अप्रैल को एम  आई टी एस. कान्फ्रेंस हॉल ग्वालियर में प्रात: दस बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण देने के लिये संचालक तकनीकी शिक्षा, संचालनालय के अन्य अधिकारीगण एवं विशेषज्ञ आ रहे हैं।

       एम आई टी एस. के संचालक से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षकों, छात्रों एवं उनके अभिभावकों को काउंसिंलिंग के संबंध में वेब पोर्टल की जानकारी एवं काउंसिलिंग में भाग लेने की प्रक्रिया का पावर पॉइन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से जानकारी दी जायेगी। इसी प्रकार संपूर्ण प्रक्रिया की सी डी. ब्रोशर का वितरण, सही तरीके से सही कॉलेज का चयन करने के लिये छात्रों को मार्गदर्शन एवं काउंसिलिंग के दौरान बरती जाने वाली साबधानियों की जानकारी तथा ऑन लाइन भुगतान करने के तरीके आदि का प्रशिक्षण दिया जायेगा। महाविद्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल सहित प्रदेश के अन्य स्थानों पर इस प्रक्रिया का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से वृहद स्तर पर जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। जिसमें व्यावसायिक महाविद्यालयों के सोसायटी के चेयरमेन, प्राचार्य/ संचालक एवं महाविद्यालय में काउंसिलिंग का कार्य देख रहे दो विशेषज्ञों को भाग लेने के लिये कहा गया है। इसके साथ ही यह आयोजन इच्छुक अभिभावकों एवं विद्यार्थियों के लिये भी खुला होगा। प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग चरणों में इस तरह के अवेयरनेस  एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम 15 मई 2010 तक लगातार किये जावेंगे। इस दौरान सूचना एवं प्रौद्यौगिकी के उपयोग से लागू की जा रही इस प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी सभी स्तरों पर दी जावेगी ताकि आवेदक विद्यार्थी इसका सुलभता से लाभ ले सकें।

 

कोई टिप्पणी नहीं: