बुधवार, 14 अप्रैल 2010

जनगणना 2011 : मास्टर ट्रेनर्स का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

जनगणना 2011 : मास्टर ट्रेनर्स का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

ग्वालियर 12 अप्रैल 10। जिले में जनगणना कार्य संपादित कराने के लिये नियुक्त अमले को प्रशिक्षित करने के मकसद से मास्टर ट्रेनर्स का तीन दिवसीय प्रशिक्षण आज से यहां राज्य स्वास्थ्य प्रबंधन एवं संचार संस्थान में शुरू हुआ। यह प्रशिक्षण जनगणना कार्य निदेशालय  भोपाल से आये संयुक्त निदेशक श्री एम एल. जैन तथा निदेशालय के अन्य अधिकारियों द्वारा दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में स्वयं सेवी संगठन भी सहयोग कर रहे हैं। इस प्रशिक्षण के माध्यम से तैयार हुए मास्टर ट्रेनर्स द्वारा जिले में जनगणना के लिये तैनात किये गये प्रगणकों व पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षित किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि सम्पूर्ण जिले के जनगणना अमले को प्रशिक्षित करने के लिये 94 मास्टर ट्रेनर्स बनाये गये हैं।

       प्रशिक्षण कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त डॉ. पवन शर्मा, अपर कलेक्टर श्री आर के. मिश्रा, जनगणना अनुविभाग अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री आदित्य सिंह तोमर व नगर निगम के उप आयुक्त श्री अभय राजनगाँवकर सहित सभी जनगणना चार्ज अधिकारी मौजूद थे।

       प्रशिक्षण के पहले दिन खासतौर पर चार्ज रजिस्टर तैयार करने, मकान सूचीकरण व भारतीय जनगणना कार्यक्रम में पहली बार शामिल किये गये राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एन पी आर.) तैयार करने की बारीकियाँ विस्तार से बताई गईं। प्रशिक्षण में बताया गया कि एन  पी आर. में प्रत्येक व्यक्ति का संपूर्ण बायोडाटा से संबंधित जानकारी संकलित की जायेगी। साथ ही 15 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों की फोटो तथा अंगुलियों की छाप भी ली जायेगी। ज्ञात हो एन पी आर. तैयार करने की योजना, नागरिकता अधिनियम 1955 और नागरिकता नियमावली, 2003 के अन्तर्गत चलाई जा रही है। एन पी आर. में देश के सभी सामान्य निवासियों का विवरण शामिल किया जायेगा, चाहे वे नागरिक हों अथवा गैर नागरिक हों।

       उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर तैयार हो जाने से देश को व्यापक पहचान  डाटाबेस उपलब्घ होगा। यह न केवल देश की सुरक्षा को मजबूत करेगा बल्कि सरकारी योजनाओं व कार्यक्रमों के लाभों और सेवाओं को बेहतर लक्ष्य निर्धारण व योजना बनाने में भी मददगार  साबित होगा। एन पी आर. में जुटाई गई जानकारी के आधार पर यूनिक कार्ड भी प्रदान किये जायेंगे।

       प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनगणना से जुड़े महत्वपूर्ण पहलू मसलन मकान सूचीकरण ब्लॉक, परिसर, भवन, जनगणना मकान, परिवार, सामान्य परिवार, नजरी नक्शा सहित मकानसूचीकरण तथा अन्य महत्वपूर्ण बारीकियाँ  विस्तार से बताईं गईं।

 

कोई टिप्पणी नहीं: