बुधवार, 14 अप्रैल 2010

जिले के 217 संविदा शिक्षक अध्यापक बने

जिले के 217 संविदा शिक्षक अध्यापक बने

ग्वालियर 12  अप्रैल 10। राज्य शासन के निर्देशों के परिपालन में जिले में संविदा शिक्षकों को अध्यापक संवर्ग में संविलयन की कार्रवाई को समय सीमा में अंजाम दिया जा रहा है। इस कड़ी में 217 संविदा शिक्षकों को अध्यापक संवर्ग में संविलयन करने संबंधी प्रस्ताव का जिला पंचायत की समिति द्वारा अनुमोदन कर दिया गया है।

       जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा ने बताया कि जनपद पंचायत मुरार के अन्तर्गत वर्ग दो के 2 एवं वर्ग तीन के 18 संविदा शिक्षकों को अध्यापक संवर्ग में शामिल करने की कार्रवाई की गई है। इसी तरह जनपद पंचायत डबरा के अर्न्तगत वर्ग दो के 50 एवं वर्ग तीन के 147 संविदा शिक्षकों को अध्यापक संवर्ग में शामिल करने संबंधी प्रस्ताव का अनुमोदन किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जनपद पंचायत क्षेत्र घाटीगांव व भितरवार के संविदा शिक्षकों को भी अध्यापक बनाने की कार्रवाई जारी है। इन जनपद पंचायतों के प्रस्ताव भेजने में देरी के लिये जिम्मेदार अधिकारियों को नोटिस जारी किये जा रहे हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं: