बुधवार, 14 अप्रैल 2010

जिला पंचायत स्वास्थ्य समिति के गठन के साथ ही सभी समितियों के सभापति निर्वाचित

जिला पंचायत स्वास्थ्य समिति के गठन के साथ ही सभी समितियों के सभापति निर्वाचित

ग्वालियर 12 अप्रैल 10। पंचायत राज अधिनियम के प्रावधानों के तहत  जिला पंचायत स्तर पर गठित की जाने वाली विभागीय समितियों के क्रम में आज स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास समिति के सदस्यों का निर्वाचन अपर कलेक्टर श्री आर के. मिश्रा के समक्ष सम्पन्न हुआ। इसके साथ ही गठित की गई सभी 6 समितियों के सभापतियों का निर्वाचन भी किया गया। जिला पंचायत सभागार में आयोजित निर्वाचन प्रक्रिया जिला पंचायत अघ्यक्ष श्रीमती प्रेमादेवी गुर्जर  तथा उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह सोलंकी सहित सभी सदस्यों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।

       अपर कलेक्टर श्री आर के. मिश्रा से प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायत राज संस्थाओं के प्रावधानों के तहत ग्वालियर जिले में 6 समितियों में कृषि समिति, शिक्षा समिति,  संचार तथा संकर्म समिति तथा सहकारिता समिति का गठन पूर्व में सर्व सम्मति से किया जा चुका है। अधिनियम के प्रावधानों के तहत जिला पंचायत का एक सदस्य अधिकतम तीन समितियों का सदस्य बन सकता है। ग्वालियर जिला पंचायत में अध्यक्ष सहित कुल सदस्य संख्या 13 है। इस कारण प्रथम वार में केवल चार समितियाँ ही गठित की जा सकीं।

       उन्होंने बताया कि पंचायत राज अधिनियम की धारा ''47-'' के प्रावधानों से संभागायुक्त से अनुमोदन के उपरांत स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास समिति तथा वन समिति का निर्वाचन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रात: 11 बजे से प्रारंभ किया गया। जिसमें सदस्यों द्वारा स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास समिति हेतु श्री गोपाल बघेल, श्रीमती मीरा कंसाना, श्री दीपक धाकड़, श्रीमती राम सखी, श्रीमती विमलाबाई द्वारा नामांकन प्रस्तुत किये जो जांच के उपरांत सही पाये गये। रिटर्निंग आफिसर के रूप में श्री मिश्रा द्वारा समिति के सभी सदस्यों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। उन्होंने बताया कि सदस्यों की संख्या के अभाव में वन समिति का गठन नहीं किया जा सका है।

       इसके उपरांत दोपहर 12 बजे से एक बजे के मध्य सभी गठित  समितियों के सभापतियों का चयन किया गया, जिसमें कृषि समिति का सभापति श्री गोपाल बघेल, स्वास्थ्य व महिला एवं बाल विकास समिति का सभापति श्रीमती मीरा कंसाना, संचार संकर्म समिति का सभापति श्रीमती कैलाशी बाई, सहकारिता समिति का सभापति श्रीमती विमला बाई को बनाया गया। सामान्य प्रशासन समिति के सभापति जिला पंचायत अध्यक्ष श्रभती प्रेमाबाई गुर्जर तथा शिक्षा समिति का पदेन सभापति उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह सोलंकी को घोषित किया गया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: