बुधवार, 14 अप्रैल 2010

हजरत ख्वाजा खानून साहब की मजार पर चादर पोशी के साथ उर्स प्रारंभ

हजरत ख्वाजा खानून साहब की मजार पर चादर पोशी के साथ उर्स प्रारंभ

ग्वालियर 12 अप्रैल 10। हजरत ख्वाजा खानूनू साहब की मजार पर चादर पोशी के साथ आज उनका 491 वां उर्स प्रारंभ हुआ। मुतवल्ली गद्दीनशीन ख्वाजा राशिद खानूनी की अगुवाई में फातहा पढ़ी जाकर हजरत साहेब की आत्मा को सबब की इबादत की गई। साथ ही देश और समाज के अमन चैन, तरक्की और शान्ती की दुआ माँगी गई। जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती त्रिपाठी, कुटुम्ब न्यायालय के न्यायाधीश जनाब एच यू. अहमद, संयुक्त संचालक जनसंपर्क श्री सुभाष चन्द्र अरोड़ा, नायब सज्जादानशीन डॉ. एजाज खानूनी तथा दरगाह कमेटी के सदस्यों ने पूरे रस्मों रिवाज के साथ चादर चढ़ाई। नगर के प्रसिध्द कव्वाल फरीद खानूनी और उनके सहयोगी कलाकारों ने सूफीयाना अन्दाज में कव्वाली से पूरे वातावरण को आध्यात्मिक बना दिया।

       आज सोमवार 12 अप्रैल से प्रारंभ इस सात दिनी उर्स में देश भर से हजारों श्रध्दालु आते हैं। विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम, धार्मिक संगोष्ठियाँ तथा सम्मेलनों का आयोजन होता है जिनमें धर्म प्रेमी बुध्दिजीवी चर्चायें करते हैं और समाज का पथ प्रदर्शन भी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: