मंगलवार, 17 अगस्त 2010

उच्च न्यायालय खण्डपीठ में न्यायाधिपति श्री ए के. श्रीवास्तव ने किया ध्वजारोहण पौधे भी रोपे

उच्च न्यायालय खण्डपीठ में न्यायाधिपति श्री के. श्रीवास्तव ने किया ध्वजारोहण पौधे भी रोपे

ग्वालियर 15 अगस्त 10/ स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की ग्वालियर खण्डपीठ में प्रात: 8 बजे प्रशासनिक न्यायाधिपति न्यायमूर्ति श्री के. श्रीवास्तव ने उच्च न्यायालय भवन परिसर में ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण समारोह में न्यायमूर्ति श्री एम. नाईक, न्यायमूर्ति श्री एस एस. द्विवेदी, न्यायमूर्ति श्रीमती इन्द्राणी दत्ता, न्यायमूर्ति श्री बृजकिशोर दुबे न्यायमूर्ति श्री अनिल शर्मा सहित खण्डपीठ के अन्य अधिकारी-कर्मकारीगण मौजूद थे। ध्वजारोहण के पश्चात न्यायमूर्तिगणों ने उच्च न्यायालय खण्ठडपीठ परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे भी रोपे। इस अवसर पर मुख्यवन संरक्षक श्री एल के. चौधरी, वन संरक्षक श्रीमती बिन्दु शर्मा उपवनमण्डलाधिकारी श्री कुलदीप सिंह सहित वन विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद थे। वनसंरक्षक श्रीमती बिन्दु शर्मा ने बताया कि हरियाली महोत्सव के तहत खण्डपीठ परिसर में पौध रोपण क्षेत्र को एक पार्क के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस पार्क में बैठने के लिये पगौड़ा (बैठक स्थल) का निर्माण भी कराया गया है। पार्क में अभी तक अमलतास, गुलमोहर, कचनार, पीपल पाखर आदि प्रजातियों के 750 पौधे रोपे जा चुके हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं: