शुक्रवार, 29 जनवरी 2021

Gwalior Times Live Gwalior Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव ग्वालियर विस्तृत समाचार

Gwalior Times Live Gwalior Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव ग्वालियर विस्तृत समाचार


मास्टर ट्रेनर के लिए 5 फरवरी तक आवेदन माँगे

Posted: 28 Jan 2021 06:46 PM PST

 समेकित बाल संरक्षण योजना के तहत पोक्सो, दत्तक ग्रहण, बच्चों के मानसिक अवसाद एवं आघात के संबंध में विशेषज्ञ मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिलाया जायेगा। मास्टर ट्रेनर के रूप में सेवा देने के इच्छुक व्यक्ति इमली चौक परिसर मोतीमहल स्थित संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। साथ ही जिला स्तर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 5 फरवरी 2021 है।

सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर के पदों के लिए 19 युवकों का हुआ चयन राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जनपद पंचायत मुरार में लगा रोजगार मेला

Posted: 28 Jan 2021 06:45 PM PST

 युवाओं को रोजगार एवं निजी क्षेत्र में नौकरी मुहैया कराने के मकसद से जिले की सभी जनपद पंचायतों में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं। इस कड़ी में जनपद पंचायत मुरार में लगाए गए रोजगार मेले में सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर के पदों के लिये 19 युवकों का चयन किया गया। इस शिविर में लगभग 125 युवाओं का पंजीयन हुआ था।

    जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 29 जनवरी को जनपद पंचायत डबरा, 30 जनवरी को जनपद पंचायत भितरवार तथा 31 जनवरी को जनपद पंचायत घाटीगाँव में रोजगार मेले लगेंगे। जिनमें सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर की भर्ती की जायेगी। रोजगार मेले में नईदिल्ली की एसआईएस कंपनी सहित अन्य कंपनियों द्वारा भर्ती की जा रही है।

संभाग आयुक्त कार्यालय में ई-ऑफिस प्रणाली शुरू संभाग आयुक्त ने किया शुभारंभ

Posted: 28 Jan 2021 06:44 PM PST

 आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश एवं शासकीय कामकाज में सुशासन स्थापित करने के उद्देश्य को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा ई-ऑफिस कार्य प्रणाली को भी विशेष रूप से बढ़ावा दिया जा रहा है। एनआईसी (सूचना विज्ञान केन्द्र) के सहयोग से सरकारी दफ्तरों में ई-ऑफिस कार्यप्रणाली लागू की जा रही है। इस कड़ी में मोतीमहल स्थित संभाग आयुक्त कार्यालय में भी एनआईसी के तकनीकी सहयोग से ई-ऑफिस कार्य प्रणाली शुरू हो गई है। संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना द्वारा ई-ऑफिस कार्यप्रणाली का विधिवत शुभारंभ किया गया। 

जनसमस्या निवारण शिविर में मौके पर ही निपटी 1200 शिकायतें

Posted: 28 Jan 2021 06:43 PM PST

 प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने जनसमस्या निवारण शिविर में कहा कि प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को दिलाने के लिए यह शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। शिविर का उद्देश्य जरूरत मंद हितग्राहियों को शासन की योजनाओ का लाभ उनके घर के नजदीक ही मिले तथा उनको किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े। प्रदेश सरकार गरीब व असहाय वर्ग के हितों के ख्याल रखने वाली सरकार है।

   हस्सु-हददु खां की पार्क रामाजी का पुरा बहोडापुर में लगाये गए जनसमस्या निवारण शिविर का लगभग 2690 हितग्राहियों ने लाभ लिया। शिविर में ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि शहर को स्वच्छता में नम्बर एक स्थान पर लाना है। इसके लिए ग्वालियर विधानसभा में दो दिवसीय जनजागरूकता पदयात्रा निकाली जा रही है। जिसमें पानी बचाओ, बिजली बचाओ, नल में टोंटी लगाओ, गंदे पानी से निजात पाओ के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के लिये जागृत करूँगा।
   ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि शिविर में आये सभी हितग्राहियों की समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया जायेगा। शिविर में आने वाले हितग्राहियों की समस्याओं को मंत्री श्री तोमर व विभागीय अधिकारियों ने गंभीरता से सुना व मौके पर ही निराकरण कराया। रामाजी का पुरा की वृद्ध महिला को देखकर मंत्री श्री तोमर उनके पास गए और उनकी समस्या वहीं जमीन पर बैठकर सुनी तथा संबंधित अधिकारियों को वहीं बुलाकर वृद्ध माता की वृद्धा पेंशन मौके पर ही स्वीकृत कराकर प्रमाण पत्र दिया।
   रामाजी का पुरा हस्सु हद्दु खां पार्क में लगे शिविर में सबसे ज्यादा कामकाजी, हाथठेला के 786 आवेदन, विद्युत के 255 व अन्य विभागों के 1649 आवेदन आये जिसमें से कामकाजी व हाथठेला के कार्डों का वितरण मौके पर ही किया गया। साथ ही लगभग 1200 हितग्राहियों की समस्याओं का निराकरण मौके पर किया गया तथा अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इन समस्याओं का निराकरण शीघ्र कराकर मुझे अवगत करायें।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने सात घंटे खडे़ रहकर सुनी आमजन की समस्यायें
   ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देशन में लगाये गए जनसमस्या निवारण शिविर में बडी संख्या में हितग्राही आये। आने वाले हितग्राहियों की समस्या ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने लगातार सात घंटे खडे रहकर सुनी तथा कामकाजी, हाथठेला, मजदूरी, पेंशन के पात्र हितग्राहियों को मौके पर ही प्रमाण पत्र मंत्री श्री तोमर के द्वारा दिये गए।
जाकिर को मिली विकलांग पेंशन, खुश होकर लौटा घर
   जनसमस्या निवारण में आये बरा गावँ मदीना मस्जिद बहोड़ापुर निवासी श्री जाकिर खान दोनों पैरों से विकलांग है, चलने फिरने में दूसरों का सहारा लेते है। कही जाना हो तो कोई साथ मे होगा तभी जा पाते थे, इनकी समस्या को ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने समझा और तुरंत उनकी समस्या का निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इनको पेंशन और ट्राय साईकल अभी दी जाए। जिस पर अधिकारियों ने तुरंत कागजी कार्यवाही कर पेंशन का प्रमाण पत्र दिया साथ ही  ट्राय साईकल कल शुक्रवार को दिये जाने के लिए आसवस्थ किया।

बुधवार, 27 जनवरी 2021

Gwalior Times Live Gwalior Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव ग्वालियर विस्तृत समाचार

शनिवार, 23 जनवरी 2021

Gwalior Times Live Gwalior Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव ग्वालियर विस्तृत समाचार

Gwalior Times Live Gwalior Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव ग्वालियर विस्तृत समाचार


महिला सम्मान में रथ सहित रैली निकाल कर पुलिस अधिकारीयों और उनके परिवार के बच्चों ने शपथ लेकर महिला अपराधों में कमी लाने हेतु सामाजिक जागरूकता के लिये जेहाद शुरू किया

Posted: 22 Jan 2021 06:42 PM PST

 पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार महिला अपराधों में कमी लाने के लिए जागरुकता अभियान 11 जनवरी, 2021 से संपूर्ण मध्यप्रदेश में प्रारंभ किया गया है। माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिनांक 11.01.2021 को भोपाल में इसका शुभारंभ किया गया। दिनांक 22.01.2021 को 05वीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल, मुरैना के परेड ग्राउण्ड पर प्रातः 10.30 बजे वाहिनी के समस्त अधिकारियों, जवानों एवं वाहिनी के परिवार के लगभग 300 बच्चों को महिला सुरक्षा के संबंध में शपथ दिलाई गई।

शपथ के उपरांत एक सम्मान रैली का आयोजन किया गया। सम्मान रैली के लिए एक सम्मान रथ तैयार किया गया, जिसमें पुलिस मुख्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए फ्लेक्स/पोस्टर लगाए गए थे। तत्पश्चात् सम्मान अभियान की शुभंकर गुड्डी का चित्र एवं पुलिस मुख्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए विभिन्न फ्लेक्स एवं नारों को छोटी-छोटी तख्तियों पर लगाकर सम्मान रैली वाहिनी के परेड ग्राउण्ड  से प्रारंभ होकर गेट क्रमांक 02 से व्ही.आई.पी. रोड होते हुए वाहिनी की आवासीय लाइन, फर्स्ट यू, सेकेण्ड यू, थर्ड यू लाइन, पुरानी लाइन एवं नवीन आवासों से निकाली गई। रैली के दौरान रैली में शामिल हुए पुलिस परिवार के लगभग 300 बालक-बालिकाएं पूरे जोश के साथ विभिन्न नारे लगा रहे थे, जैसे- ''नारी का सम्मान, असली हीरो की पहचान'', ''नारी शक्ति, जिन्दाबाद''। जब रैली वाहिनी के आवासीय परिसर से होकर निकल रही थी तो उस समय वाहिनी के परिवारों द्वारा बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया। तत्पश्चात् वाहिनी परेड ग्राउण्ड पर रैली का समापन हुआ एवं पुलिस अधिकारियों, जवानों एवं सभी बच्चों के स्वल्पाहार के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।
इसके पूर्व दिनांक 20 एवं 21 जनवरी, 2021 को वाहिनी के प्रशिक्षण हाॅल में पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बालक-बालिकाओं के लिए महिला अपराधों में कमी लाने के लिए जागरुकता हेतु विशेष प्रशिक्षण दिया गया था।

आगामी दिनांकों में सम्मान कार्यक्रम के अंतर्गत वाहिनी के पुलिस परिवार के बच्चों के लिए ड्राइंग, निंबध, वाद-विवाद एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की जावेगी।

पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार महिला अपराधों में कमी लाने के लिए जागरुकता अभियान 11 जनवरी, 2021 से संपूर्ण मध्यप्रदेश में प्रारंभ किया गया है। माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिनांक 11.01.2021 को भोपाल में इसका शुभारंभ किया गया। दिनांक 22.01.2021 को 05वीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल, मुरैना के परेड ग्राउण्ड पर प्रातः 10.30 बजे वाहिनी के समस्त अधिकारियों, जवानों एवं वाहिनी के परिवार के लगभग 300 बच्चों को महिला सुरक्षा के संबंध में शपथ दिलाई गई।

शपथ के उपरांत एक सम्मान रैली का आयोजन किया गया। सम्मान रैली के लिए एक सम्मान रथ तैयार किया गया, जिसमें पुलिस मुख्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए फ्लेक्स/पोस्टर लगाए गए थे। तत्पश्चात् सम्मान अभियान की शुभंकर गुड्डी का चित्र एवं पुलिस मुख्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए विभिन्न फ्लेक्स एवं नारों को छोटी-छोटी तख्तियों पर लगाकर सम्मान रैली वाहिनी के परेड ग्राउण्ड  से प्रारंभ होकर गेट क्रमांक 02 से व्ही.आई.पी. रोड होते हुए वाहिनी की आवासीय लाइन, फर्स्ट यू, सेकेण्ड यू, थर्ड यू लाइन, पुरानी लाइन एवं नवीन आवासों से निकाली गई। रैली के दौरान रैली में शामिल हुए पुलिस परिवार के लगभग 300 बालक-बालिकाएं पूरे जोश के साथ विभिन्न नारे लगा रहे थे, जैसे- ''नारी का सम्मान, असली हीरो की पहचान'', ''नारी शक्ति, जिन्दाबाद''। जब रैली वाहिनी के आवासीय परिसर से होकर निकल रही थी तो उस समय वाहिनी के परिवारों द्वारा बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया। तत्पश्चात् वाहिनी परेड ग्राउण्ड पर रैली का समापन हुआ एवं पुलिस अधिकारियों, जवानों एवं सभी बच्चों के स्वल्पाहार के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।
इसके पूर्व दिनांक 20 एवं 21 जनवरी, 2021 को वाहिनी के प्रशिक्षण हाॅल में पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बालक-बालिकाओं के लिए महिला अपराधों में कमी लाने के लिए जागरुकता हेतु विशेष प्रशिक्षण दिया गया था।
आगामी दिनांकों में सम्मान कार्यक्रम के अंतर्गत वाहिनी के पुलिस परिवार के बच्चों के लिए ड्राइंग, निंबध, वाद-विवाद एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की जावेगी।



बुधवार, 20 जनवरी 2021

Gwalior Times Live Gwalior Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव ग्वालियर विस्तृत समाचार

Gwalior Times Live Gwalior Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव ग्वालियर विस्तृत समाचार


छोटे मोटे तो ठीक हैं , बड़े अपराधीयों को पकड़ो , ओपी पकड़ ली ठीक बात पर जहां से आई , जहां बनी उस जड़ को पकड़ो - मुख्यमंत्री

Posted: 20 Jan 2021 12:09 AM PST

बधाई और शुभकामनायें

Posted: 19 Jan 2021 12:53 PM PST

 

बड़े अपराधीयों को पकड़ो , अवैध शराब मामले पर मुख्यमंत्री शिवराज नाराज हुये

मंगलवार, 19 जनवरी 2021

Gwalior Times Live Gwalior Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव ग्वालियर विस्तृत समाचार

Gwalior Times Live Gwalior Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव ग्वालियर विस्तृत समाचार


लोकल किसान साथ नहीं दे रहे तो क्या हुआ , बाहर से कांग्रेसी आयेंगें किसान बनकर , ग्वालियर से महापंचायत में शामिल होगें हजारों काॅग्रेस कार्यकर्ताःडाॅ. सिकरवार

Posted: 18 Jan 2021 09:10 PM PST

 झगड़ा और महाभारत है बस इतना कि कुछभी  करो मतलब कैसे भी करो नरेन्द्र सिंह तोमर को खत्म करो और नरेन्द्र सिंह तोमर ऐसे मृत्युंजीवी हैं कि बरसों बरस से लगी कांग्रेस उनकी जड़ खोदना तो दूर , जड़ पकड़ ही नहीं पा रही है और न तलाश पा रही है , अब कांग्रेस मुरैना में ही महापंचायत करेगी , सवाल है कि मुरैना में ही क्यों , जवाब है नरेन्द्र सिंह तोमर यहीं रहता है , यहीं से सांसद है और केन्द्रीय मंत्री है , अब मुरैना लोकल के किसान तो साथ दे नहीं रहे , ऊपर से पंचायतों के चुनाव , नगरीय निकायों के चुनाव , कांग्रेस अकेले मुरैना से ही उपचुनाव में जीत पाई भारी प्रतिशत में सीटें वरना और जगह तो डिब्बा ही गोल हो गया । अब मुरैना को कुरूक्षेत्र बनाकर एक तीर से दो निशाने , एक तो होने वाने चुनाव और दूसरे नरेन्द्र सिंह तोमर कांग्रेस की नींद हराम और चैन छीन लेने वाले महारथी ,  लोकल वर्सेज विदेशी टूरिस्ट और प्रवासी पक्षियों का बर्ड फ्लू फैलाने का मसला कांग्रेस में भीतर भी और कांग्रेस से बाहर भी कांग्रेस के लिये एक ऐसा लाइलाज सिरदर्द यानि कि माइग्रेन है कि जो अब ग्रेन तक आ पहुंचा है । ग्वालियर। प्रदेष के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेष काॅग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं को लेकर 20 जनवरी को मुरैना में किसानों की होने वाली महापंचायत में ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में किसान और काॅग्रेस कार्यकर्ता विधायक डाॅ. सतीष सिंह सिकरवार की अगुवाई में मुरैना कूच करेंगे। महापंचायत की तैयारियों को लेकर आज ललितपुर काॅलोनी कार्यालय पर काॅग्रेसजनों की एक महत्वपूर्ण बैठक विधायक डाॅ. सतीष सिंह सिकरवार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कई कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं को लेकर अपने विचार और सुझाव रखे। डाॅ. सिकरवार ने बताया कि 20 जनवरी को प्रातः 9 बजे 100 से अधिक चार पहिया वाहन कटोराताल पर एकत्रित होगें, वाहनों पर स्टीकर और झण्डे लगाये जायेंगे। इन वाहनों से हजारों कार्यकर्ता मुरैना रैली में षामिल होने के लिये कूच करेंगे।  

     विधायक डाॅ. सतीष सिंह सिकरवार ने बैठक को संबोधित करते हुये कहा कि देष का किसान विभिन्न समस्याओं और केन्द्र सरकार द्वारा पास किये गये तीन कृशि बिल जो किसान विरोधी हैं, से परेषान है। डाॅ. सिकरवार ने कहा कि काॅग्रेस पार्टी हमेषा काॅग्रेस हितों की रक्षा के लिये लडती रही है और आगे भी लडती रहेगी। उन्होने कार्यकर्ताओं का आव्हान किया कि मुरैना में होने वाली महापंचायत में हजारों की संख्या में पहुॅचकर उन किसानों का समर्थन करें, जो दिल्ली की सरहद के आस-पास धरना व आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह बेहद निराषाजनक है कि लम्बे समय से आंदोलनरत किसानों की समस्याओं के समाधान के लिये केन्द्र सरकार का रवैया सकारात्मक न होकर नकारात्मक बना हुआ है। इसी कारण अब तक किसानों की समस्याओं को समाधान नहीं निकला है। विधायक डाॅ. सिकरवार ने कहा कि किसानों के समर्थन के लिये काॅग्रेस नेतृत्व अगर दिल्ली कूच का ऐलान करेगा तो हजारों किसान व काॅग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली जाकर अपनी भागीदारी निभाएंगे। बैठक में मौजूद काॅग्रेसजनों ने हजारों की संख्या में मुरैना महापंचायत में षामिल होने का संकल्प व्यक्त किया। विधायक डाॅ. सिकरवार दो दिन लगातार मुरैना प्रवास पर रहेंगे और ग्रामीण क्षेत्रों में सघ्न जनसम्पर्क कर रैली में 100 से अधिक टेक्टरों के साथ रैली में आयेंगे।



जब 'खुद' भये कोतवाल तो डर काहे का :झगड़ा कंपू में.. केस दतिया में; बगैर बताए मुख्यालय छोड़ने और झूठा केस बनाने पर दतिया TI सस्पेंड; घटनाक्रम छुपाने पर कंपू टीआई अटैच

Posted: 18 Jan 2021 08:34 PM PST

गलती छुपाने की चालाकी ग्वालियर क्षेत्र के दो थाना प्रभारियों को भारी पड़ी। एक सस्पेंड कर दिए गए, तो दूसरे से थाना छीनकर लाइन में भेज दिया गया। मामला दतिया और ग्वालियर जिले से जुड़ा है। दिलचस्प मामले का खुलासा जेल में बंद आरोपी के चाचा के शिकायत पत्र से हुआ है। उन्होंने बताया कि पहली बात तो घटना हुई ही नहीं, मेरे भतीजे को जबरन फंसा दिया। मामूली बहस पर मोबाइल लूटने का आरोप लगा दिया, फिर जबर्दस्ती दतिया ले गए और वहां हथियार के साथ पकड़ना बताकर जेल भेज दिया। अफसर फरियाद पढ़ते ही चौंक गए। तत्काल इनपुट निकाला तो बात सही निकली। दोनों जगह के थाना प्रभारियों को गाज गिर गई।

पढ़िए पूरी कहानी-

बात 15 जनवरी की है। दतिया कोतवाली के थाना प्रभारी रत्नेशसिंह यादव को अचानक कोई निजी काम आ पड़ा और वे ग्वालियर रवाना हो गए। वे मुख्यालय छोड़ रहे थे.. इसकी खबर किसी वरिष्ठ अधिकारी को नहीं दी। वे ग्वालियर के कंपू थाना क्षेत्र में आए थे, तभी किसी बदमाश ने उनका मोबाइल लूट लिया। रत्नेश ठहरे पुलिसवाले.. उन्होंने तुरंत पीछा कर संदेही सोम उर्फ शुभम भार्गव निवासी गुढ़ा गुढ़ी को पकड़ा। मोबाइल भी बरामद कर लिया। इसकी सूचना उन्होंने कंपू थाना क्षेत्र की प्रभारी अनिता मिश्रा को दी, तो उन्होंने पुलिसबल भेजा। बावजूद रत्नेश ने इस मामले की रिपोर्ट नहीं कराई, न ही बदमाश को कंपू पुलिस को सौंपा। उलटा वे इसे अपने साथ दतिया ले आए और अपने थाने में एफआईआर करा दी। उसमें मोबाइल लूट नहीं, बल्कि आर्म्स एक्ट की धाराएं लगाईं और आरोपी को जेल भिजवा दिया।

टीआई ने नियमों का खुद उल्लंघन किया, जबकि उन्हें फरियादी बनकर टीआई रत्नेश को कंपू थाने पर विधिवत रिपोर्ट करानी थी और आरोपी को वहीं पर उनके सुपुर्द कर देना था। दूसरा यह भी हो सकता था कि दतिया थाने में शून्य पर रिपोर्ट कायम कराते और डायरी आरोपी समेत कंपू पुलिस को भिजवा देते। कंपू पुलिस विधिवत कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार करती। जिस घटनास्थल पर वारदात हुई है, मामले की जांच वही थाना करता है।

आदेश में साफ कहा गया है कि गंभीर घटना काे वरिष्ठ अफसराें से छिपाया गया है।
आदेश में साफ कहा गया है कि गंभीर घटना काे वरिष्ठ अफसराें से छिपाया गया है।

जवाब देना पड़ता, इसलिए कंपू में नहीं कराई एफआईआर

कंपू के बजाय दतिया लौटकर रिपोर्ट करने की वजह गलती छुपाना था क्योंकि वे बगैर बताए हेड ऑफिस छोड़ आए थे। यदि रत्नेश ऐसा करते, तो उन्हें यह बताना पड़ता कि वे ग्वालियर के कंपू में क्यों गए थे। पहले क्यों नहीं बताया। अपने थाने के रोजनामचा में कंपू के लिए रवानगी भी दिखाना पड़ती। इस सबसे बचने के लिए, लेकिन आरोपी को हर हाल में फंसाने के लिए उन्होंने अपने थाने पर लाकर अलग घटना में आरोपी बना दिया।

आखिर कंपू टीआई मिश्रा क्यों लाइन अटैच किया

मामले में कंपू थाने की टीआई अनिता मिश्रा लाइन अटैच कर दी गई हैं। इसकी वजह है कि इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी उन्हें थी, लेकिन उन्होंने पूरी बात सीनियर अफसरों से छुपाए रखी। उन्होंने रत्नेश का साथ देने के चक्कर में अपनी कुर्सी गंवा दी। उन्हें थाने से हटाकर लाइन में भेज दिया गया है।

आरोपी कह रहा है कि लूट हुई नहीं, बहस हुई थी

मामले में आर्म्स एक्ट के साथ मोबाइल लूट भी हुई थी या नहीं, यह अब सवालों के घेरे में है। इसकी भी जांच होगी। आरोपी का कहना है कि मैंने कभी लूट की ही नहीं। सिर्फ टीआई के साथ बहस हुई थी और उसके बाद हाथापाई हो गई। वे वर्दी में नहीं थे, हमें क्या पता कौन है। चाचा उमेश भार्गव ने बेटे के साथ हुई घटना की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी तो छानबीन शुरू हो गई। मामला सही निकला तो दोनों अफसरों पर गाज गिर गई।

मामला वहीं दर्ज कराना था टीआई को : एसपी

मामले में दतिया एसपी अमन सिंह राठौर का कहना है, बिना अनुमति दतिया के कोतवाली थाना प्रभारी रत्नेश यादव ग्वालियर गए। वहां लूट हो गई, तो मामला दर्ज न कराते हुए यहां लाकर एफआईआर कर दी। इस पर तत्काल टीआई को सस्पेंड कर लाइन भेजा गया है। ग्वालियर और दतिया में मामले की जांच की जा रही है।

टीआई पर मामला दर्ज कराने दिया आवेदन

दतिया के टीआई रत्नेश यादव द्वारा ग्वालियर के युवक को बिना कारण दतिया ले जाकर आर्म्स एक्ट का फेक मामला दर्ज करने पर आरटीआई एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी ने शिकायत की है। व्यापमं मामले का खुलासा करने वाले आशीष ने ग्वालियर एसपी को आवेदन देकर रत्नेश यादव पर मामला दर्ज करने की मांग की है।

 

सोमवार, 18 जनवरी 2021

Gwalior Times Live Gwalior Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव ग्वालियर विस्तृत समाचार

Gwalior Times Live Gwalior Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव ग्वालियर विस्तृत समाचार


राज्यसभा सांसद सिंधिया ने महाराज बाड़े पर स्मार्ट सिटी द्वारा निर्मित किए गए डिजिटल म्यूजियम एवं तारामण्डल के साथ-साथ टाउन हॉल का निरीक्षण किया

Posted: 18 Jan 2021 01:15 AM PST

राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने महाराज बाड़े पर स्मार्ट सिटी द्वारा निर्मित किए गए डिजिटल म्यूजियम एवं तारामण्डल के साथ-साथ टाउन हॉल का भी निरीक्षण किया।

स्मार्ट सिटी द्वारा किए जा रहे कार्यों के साथ-साथ उनके भविष्य के प्रस्तावों पर भी विस्तार से चर्चा की।









मदाखलत ने हटाए बिना अनुमति लगे 500 से अधिक बोर्ड

Posted: 17 Jan 2021 09:14 PM PST

 नगर निगम ग्वालियर के मदाखलत अमले द्वारा शहर के विभिन्न खम्बों व पोलों इत्यादि जगह पर लगे अवैध बोर्ड व होर्डिंग हटाने की कार्यवाही की गई। जिसमें तीनों विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत लगभग 500 से अधिक अवैध बोर्ड कट आउट एवं पोस्टर हटाने की कार्रवाई की गई।

नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देश पर शहर के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों   में मदाखलत अमले द्वारा अभियान चलाकर बिना अनुमति लगे बोर्ड व होर्डिंग हटाते हुए विभिन्न प्रमुख बाजारों में कार्यवाही की तथा बोर्ड उतरवाकर जप्त किए।
ग्वालियर पूर्व क्षेत्र में नगर निगम के अमले द्वारा 245 पोस्टर बैनर एवं कटआउट हटाए गए। ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लगभग 185 बोर्ड ,कटआउट  एवं पोस्टर  हटाने की कार्रवाई  की गई । वहीं दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 65 बोर्ड एवं कटआउट हटाए गए।
इसके साथ ही सुगम यातायात के लिए अन्य स्थानों पर अस्थाई अतिक्रमण हटाने की भी कार्यवाही की। वहीं आमजनों से भी अपील की कि सडक पर अतिक्रमण कर यातायात अवरुद्व न करें अन्यथा उनके खिलाफ जप्ती एवं चालान की कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही रोड पर खड़ी गाय एवं बैल जो कि यातायात को अवरुद्ध कर रहे थे उनको भी पकड़कर गौशाला भिजवाया गया।

सफाई के साथ-साथ किया लोगों को जागरूक निगम द्वारा सभी वार्डों में चलाया गया विशेष अभियान

Posted: 17 Jan 2021 09:13 PM PST

 नगर निगम ग्वालियर द्वारा शहर को साफ व स्वच्छ रखने के लिए तथा स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारियों को लेकर शहर के सभी भागों में विशेष अभियान चलाकर साफ व स्वच्छ किया जा रहा है । इसके साथ ही आम जनों को भी स्वच्छता के प्रति विभिन्न जानकारियां देकर जागरूक किया जा रहा है।

नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज सिटी सेंटर स्थित अलकापुरी तिराहे पर निगम के अमले द्वारा सड़कों किनारे लगी गाजर घास को कटवाया गया । कचरे के ढेर को उठाया गया तथा दोनों ओर की सड़क को साफ व स्वच्छ कर चकाचक बनाया गया। इसके साथ ही वार्ड 53 में वार्ड मॉनिटर श्री सतेंद्र सोलंकी के निर्देशन में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें स्वच्छता निरीक्षक श्री रामचंद्र धोलपुरिया सहित अन्य कर्मचारियों ने आम जनों को स्वच्छता से संबंधित जानकारियां दी तथा स्वच्छता की शपथ दिलाई। वहीं वार्ड 44 में वार्ड मॉनिटर श्री अरविंद चतुर्वेदी के निर्देशन में दौलतगंज में स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
इसके साथ ही वार्ड क्रमांक 42, बख्शी की गोठ में वार्ड मॉनिटर श्री बलवीर सिंह सिकरवार  के निर्देशन में सफाई दूतों के साथ, उनकी उचित एवं प्रभावी भूमिका तथा सहयोग के विषय में विस्तृत चर्चा हुई। अधिकाधिक रहवासियों का सहयोग मिले, सफाई वयवस्था और बेहतर हो इस विषय में व्यापक चर्चा हुई। डोर टू डोर कलेक्शन, सफाई के बाद सड़क पर कचरा न आये इस विषय में प्रयास पर फोकस डाला गया। सफाई सहायक श्री अमन, सफाई मित्र श्री  किशन का इस श्रंखला में आज स्वागत , सम्मान हुआ। मुख्य रूप से पूर्व पार्षद श्री गंगाराम बघेल तथा अन्य जैसे सर्व सुश्री नीतू निगोते, रतन माला शिन्दे,दिपाली खोले,मीना अग्रवाल, आशा,गुड्डी पाल,प्रीति शर्मा, ईशु अग्रवाल, ममता जैन,लक्ष्मी शिन्दे,तथा अन्य उपस्थित थे। वार्ड क्रमांक 04 में वार्ड मॉनिटर महेंद्र अग्रवाल  के निर्देशन में विनय नगर, कोटेश्वर क्षेत्र मे दलेल लगाकर सफाई कराई गई। डब्ल्यू एच ओ श्री दिलीप, सफाई सहायक दरोगा श्री रघुवर, का स्थानीय निवासी श्री श्रीराम गोयल द्वारा सम्मान किया गया। स्थानीय नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
डस्टबिन नहीं रखने वाले दुकानदारों के खिलाफ किया जुर्माना
वार्ड 04 कोटेश्वर क्षेत्र मे दुकानदार एवं ठेले वालों पर स्वच्छता सर्वेक्षण के नियमो के तहत दो डस्टबिन दुकान पर नही रखने के कारण जुर्माना किया गया। जिसमें जय भोले पुलाव वाला, राजू भाई परांठे वाला, कामदगिरि जनरल स्टोर ,न्यू बालाजी जनरल स्टोर तथा राजकुमार खटीक मुर्गा वाला कोटेश्वर मंदिर के पास आदि दुकानदारों पर जुर्माना किया गया।
स्पोर्ट्स शिक्षक संघ ने निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली
आज स्पोर्ट्स शिक्षक संघ द्वारा वार्ड क्र 30 स्थित मानिक विलास कॉलोनी द्वारा साफ सफाई की गई एवं नागरिकों से स्वच्छ सर्वेक्षण में सहयोग किये जाने तथा साफ सफाई रखने का आग्रह किया गया।
पर्यावरण मित्र समूह में लगाए पौधे
वार्ड क्र 58 में पर्यावरण मित्र समूह , ग्वालियर द्वारा वृक्षारोपण  कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त आयोजन में भी स्वच्छता अभियान के तहत माधव नगर वासियों से साफ सफाई रखने की अपील की गई।

सहयोग आपका, मेहनत हमारी - बनेगा स्वच्छ ग्वालियर, कर लो तैयारी

Posted: 17 Jan 2021 09:12 PM PST

 नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा ने स्वच्छ ग्वालियर स्वस्थ ग्वालियर के लिए शहर के सभी नागरिकों से अपील की है कि यह नगर हमारा है और इसे स्वच्छ रखने की जवाबदारी भी हमारी है। नगर निगम का अमला शहर को स्वच्छ बनाने में लगा हुआ है, आपसे अपेक्षा है कि आप नगर निगम के सहयोगी बनें और ग्वालियर को स्वच्छता में अव्वल बनाने में जुट जाएं।

निगमायुक्त श्री वर्मा ने बताया कि  स्वच्छता रैंकिंग में हमें पिछले वर्ष तेरहवां स्थान मिला है , अब हमें अपने शहर को नंबर एक पर लाना है , लेकिन यह तभी संभव है। जब शहर  का हर नागरिक अपने शहर को सबसे स्वच्छ और सुंदर शहर बनाने के साथ-साथ सबसे स्वस्थ शहर बनाने के लिए कटिबद्ध हो और नगर निगम के अमले के साथ कंधे से कंधा मिलाकर स्वच्छता के कार्य में भागीदार बने।
उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते कि आप स्वच्छता के कार्य में कोई मेहनत करें पर हम अपेक्षा करते हैं कि आप हमारे किए हुए कार्यों में सहभागी बनें। हमारा शहर बहुत सुंदर शहर है, इसे और सुंदर बनाने में आपकी भागीदारी अपेक्षित है। मैं नगर निगम कमिश्नर श्री शिवम वर्मा आपको आश्वस्त करता हूं कि शहर को स्वच्छता में नंबर 1 लाने में निगम का पूरा परिवार कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा। मुझे कोई शक भी नहीं है कि हमारा शहर का देश के सबसे स्वच्छ शहर में स्थान नहीं आ सकता है । बस अपेक्षा है कि शहर के हर नागरिक को दृढ़ संकल्पित होने की। हम अपना मकान, अपना मोहल्ला ,अपनी दुकान स्वच्छ रखने के लिए कार्य करें तो कोई कारण नहीं है कि हम देश में अव्वल ना हो पाएं। तो लें संकल्प आज ही अपने शहर को सबसे स्वस्थ और सुंदर शहर बनाने के साथ-साथ सबसे स्वच्छ शहर बनाने के लिए।

बेहतर स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी पूँजी है – श्रीमती सिंधिया

Posted: 17 Jan 2021 09:11 PM PST

 आधुनिक युग में स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी पूँजी है। स्वस्थ व्यक्ति ही देश की उन्नति में भागीदार बनते हैं। हम स्वस्थ होंगे तभी हमारा प्रदेश और देश उन्नति के मार्ग पर तेजी के साथ आगे बढ़ेगा। राज्यसभा सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को लॉयंस क्लब एवं बिरला हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में ठाठीपुर के सी-ब्लॉक में आयोजित वृहद स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में यह बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने की। स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर में एक हजार से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ और 290 लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाकर वितरित भी किए गए।

    लॉयंस क्लब एवं बिरला हॉस्पिटल द्वारा आयोजित वृहद स्वास्थ्य एवं प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री श्री ओपीएस भदौरिया, पूर्व मंत्री श्रीमती माया सिंह, पूर्व विधायक श्री मुन्नालाल गोयल सहित बिरला हॉस्पिटल के चिकित्सक और लॉयंस क्लब के अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।
    राज्यसभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य की चिंता करने से बड़ा कोई पुनीत कार्य नहीं होता। लॉयंस क्लब और बिरला अस्पताल द्वारा किए गए इस पुनीत कार्य की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। उन्होंने कहा कि पहले समय में जब युद्ध होता था तो एक हाथ में तलवार और एक हाथ में ढाल सैनिकों के पास होती थी। आधुनिक समय में हमारी ढाल हमारा बेहतर स्वास्थ्य ही है। हम सबको अपने स्वास्थ्य की चिंता सबसे पहले करनी चाहिए। जो लोगों के बेहतर स्वास्थ्य की दिशा में कार्य करते हैं वे समाज के अनुकरणीय हैं और रहेंगे।
    कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में कार्य कर रही है। आने वाले दिनों में हमारा प्रदेश बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिये देश में अव्वल प्रदेश बनेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी हमारे चिकित्सकों और स्वास्थ्य अमले ने बेहतर कार्य किया है। हमारे चिकित्सकों ने समाज को यह एहसास कराया है कि विपत्ति के समय हम रात-दिन उनके साथ हैं।
    स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि ग्वालियर में बिरला हॉस्पिटल और लॉयंस क्लब द्वारा नि:शुल्क वृहद स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर का जो आयोजन किया गया है, यह एक अनुकरणीय पहल है। इस प्रकार के आयोजन निरंतर होते रहना चाहिए। शिविर में एक हजार से अधिक लोगों को चिकित्सकों द्वारा परीक्षण कर उनके उपचार की जो पहल की गई है उसके लिये उन्हें बधाई।
    शिविर में प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री श्री ओपीएस भदौरिया ने भी इस बेहतर कार्य के लिये लॉयंस क्लब और बिरला हॉस्पिटल को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ग्वालियर में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिये सिंधिया परिवार ने अनेक कार्य किए हैं। आने वाले दिनों में भी ग्वालियर में और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिये एक हजार बिस्तर का निर्माण करने के साथ अन्य महत्वपूर्ण कार्य हाथ में लिए गए हैं।
    पूर्व मंत्री श्रीमती माया सिंह ने कहा कि नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं परीक्षण शिविर आयोजित कर एक हजार से अधिक लोगों को लाभान्वित करने का जो कार्य किया गया है उससे अनेक लोग लाभान्वित हुए हैं। इस प्रकार के आयोजन निरंतर होते रहना चाहिए।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री मुन्नालाल गोयल ने कहा कि बिरला अस्पताल के 15 से अधिक चकित्सकों ने दिन भर उपस्थित रहकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें बेहतर दवायें भी प्रदान की हैं। इसके साथ ही कैंसर जैसी बीमारी की जाँच हेतु भी विशेष वैन लाकर शिविर में परीक्षण किया गया है। इस पुनीत कार्य के लिये बिरला हॉस्पिटल और लॉयंस क्लब की सराहना की जाना चाहिए।
कार्यक्रम के प्रारंभ में कर्नल डॉ. देसाई ने शिविर की रूपरेखा पर विस्तार से प्रकाश डाला।

जिला अस्पताल मुरार का होगा उन्नयन : अब 500 बिस्तर का होगा अस्पताल, ठाठीपुर डिस्पेंसरी को 30 बिस्तरीय अस्पताल बनाया जायेगा

Posted: 17 Jan 2021 09:07 PM PST

 कैलाशवासी माधवराव सिंधिया जिला अस्पताल अब 500 बिस्तर का होगा। तीन सौ बिस्तर की अतिरिक्त व्यवस्था की जायेगी। इसके लिये शासन को भेजे गए 6 करोड़ 4 लाख रूपए के प्रस्ताव को स्वीकृति दी जायेगी। इसके साथ ही ठाठीपुर डिस्पेंसरी का उन्नयन कर 30 बिस्तर का अस्पताल बनाया जायेगा। राज्यसभा सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी के साथ जिला अस्पताल के निरीक्षण के उपरांत आयोजित बैठक में इन दोनों प्रस्तावों की स्वीकृति दिलाने की बात कही।

    जिला अस्पताल के भ्रमण के दौरान प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्री ओपीएस भदौरिया, पूर्व केबिनेट मंत्री श्रीमती माया सिंह, पूर्व विधायक श्री मुन्नालाल गोयल, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह सहित विभागीय अधिकारी और चिकित्सकगण उपस्थित थे।
    राज्यसभा सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर का जिला अस्पताल बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस अस्पताल में ग्रामीण क्षेत्र के ज्यादातर लोग उपचार हेतु आते हैं। अस्पताल का उन्नयन समय की आवश्यकता भी है। मध्यप्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूर्व में भेजे गए 6 करोड़ 4 लाख रूपए के प्रस्ताव की स्वीकृति दिलाई जायेगी। इस अस्पताल की क्षमता 500 बिस्तर की हो जायेगी। वर्तमान में 200 बिस्तर का अस्पताल संचालित है। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह किया कि ठाठीपुर डिस्पेंसरी का उन्नयन कर उसे 30 बिस्तर का अस्पताल बनाए जाने की स्वीकृति भी शासन से दी जाए, ताकि ठाठीपुर में भी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध हो सकें। स्वास्थ्य मंत्री श्री प्रभुराम चौधरी ने दोनों ही प्रस्तावों को स्वीकृत करने की बात कही।
    बैठक में जिला अस्पताल में रात्रि के समय कैजुअल्टी में गंभीर मरीज व दुर्घटना से पीड़ित मरीजों के बेहतर उपचार हेतु अतिरिक्त स्टाफ की आवश्यकता पर भी स्वास्थ्य मंत्री ने शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। बैठक में अस्पताल परिसर में कैलाशवासी स्व. श्री माधवराव सिंधिया की प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय भी लिया गया।
    कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बैठक में बताया कि जिला अस्पताल परिसर में पूर्व से स्वीकृत 90 लाख रूपए की राशि से आयुष विंग भवन निर्माण के लिये स्थान का चयन कर लिया गया है, जिस पर निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जायेगा। इसके साथ ही अस्पताल में पोस्टमार्टम हाउस के बाहर अटेण्डरों को बैठने के लिये शेड आदि की व्यवस्था हेतु 25 लाख रूपए का  प्रस्ताव भी शासन को भेजा गया है। कलेक्टर ने यह भी बताया कि जिला अस्पताल में मरीजों की सुविधा हेतु 10 प्राइवेट रूम तैयार करने का कार्य रोगी कल्याण समिति एवं जनभागीदारी समिति के माध्यम से करने का प्रस्ताव है, जिस पर कार्रवाई की जा रही है।
श्री सिंधिया ने किया अस्पताल का निरीक्षण
    राज्यसभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जिला अस्पताल पहुँचकर अस्पताल का निरीक्षण किया और मरीजों से उपचार के संबंध में चर्चा भी की। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित भी किए। उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री श्री प्रभुराम चौधरी, नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री श्री ओपीएस भदौरिया, पूर्व मंत्री श्रीमती माया सिंह, पूर्व विधायक श्री मुन्नालाल गोयल और कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह उपस्थित थे।

राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कुशवाह ने 318 जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता के चैक सौंपे

Posted: 17 Jan 2021 09:01 PM PST

 प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर एवं किसान हितैषी सरकार है। सरकार दीन-दुखियों एवं जरूरतमंदों  की मदद के लिए कटिबद्ध है। इन्हीं सबको केन्द्र में रखकर सरकार ने योजनाएँ बनाईं है। यह बात उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने मंत्री स्वेच्छानुदान से जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता के चैक वितरित करते समय कही।

रविवार को यहां ठाठीपुर स्थित अपने स्थानीय कार्यालय पर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने मंत्री  स्वेच्छानुदान से 318 जरूरतमन्दों को  लगभग 19 लाख रुपये की आर्थिक सहायता के चैक सौंपे। साथ ही सहायता लेने आए सभी हितग्राहियों को भरोसा दिलाया कि सरकार आगे भी उनकी हर संभव मदद करेगी। उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के सदस्यों के इलाज, रोज़मर्रा की जरूरतों एवं गरीब बच्चों की पढ़ाई इत्यादि से संबंधित आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए यह सहायता प्रदान की है।
इस अवसर पर सर्वश्री कप्तान सिंह सोलंकी, प्रेम सिंह राजपूत, कैलास श्रीवास्तव, दीवान सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व श्रीमती नीरू सिंह ज्ञानी मौजूद थीं।
आड़े वक्त में मदद कर सरकार ने हमारे आँसू पोंछे हैं......
आर्थिक सहायता के चैक लेने आईं महिलाएँ प्रदेश सरकार एवं राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री भारत सिंह कुशवाह को दुआएँ देते नहीं थक रहीं थीं। ग्राम खेमराज के पुरा से आईं श्रीमती रामश्री व श्रीमती सीमा का कहना था कोरोनाकाल में हमने बड़े मुसीबत भरे दिन देखे हैं। सरकार से मदद नहीं मिली होती तो हम टूट जाते।   महलगांव निवासी श्रीमती ढक्को बाई का कहना था हमारी जरूरतें बहुत छोटी हैं। आड़े वक्त में मंत्री जी द्वारा दी गई यह सहायता हमारे लिए बहुत बड़ी है। ग्राम बेरजा से आईं श्रीमती उषा अपना चैक दिखाते हुए बोलीं इस आर्थिक सहायता से हमें बड़ा संबल मिला है। इसी तरह आर्थिक सहायता के चैक लेकर अपने घर जा रहीं अन्य महिलाएँ आपस में बतिया रहीं थी कि प्रदेश सरकार हम जैसों की मदद कर सही मायने में गरीबों के आँसू पोंछ रही है।

स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्टों में आधुनिकता के साथ-साथ संस्कृति को सहेजने का कार्य भी हो - सिंधिया

Posted: 17 Jan 2021 08:49 PM PST

 राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पैदल घूमकर देखे स्मार्ट सिटी के कार्य, म्यूजियम, टाउन हॉल, गोरखी व विक्टोरिया मार्केट का किया अवलोकन

आधुनिकता के साथ-साथ हमारी ऐतिहासिक संस्कृति को भी सहेजकर रखना हमारी जवाबदारी है। स्मार्ट सिटी के माध्यम से किए जा रहे कार्यों में इसका विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। राज्यसभा सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को महाराज बाड़े पर स्मार्ट सिटी द्वारा निर्मित किए गए डिजिटल म्यूजियम एवं तारामण्डल के साथ-साथ टाउन हॉल का भी निरीक्षण करते हुए यह बात कही।
    राज्यसभा सांसद श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को पैदल घूमकर ही ग्वालियर की विरासतों का अवलोकन किया। उन्होंने महाराज बाड़ा, गोरखी, विक्टोरिया मार्केट और टाउन हॉल का निरीक्षण किया। स्मार्ट सिटी द्वारा किए जा रहे कार्यों के साथ-साथ उनके भविष्य के प्रस्तावों पर भी विस्तार से चर्चा की। उनके साथ संभागीय आयुक्त श्री आशीष सक्सेना, आईजी श्री अविनाश शर्मा, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा, सीईओ स्मार्ट सिटी श्रीमती जयति सिंह, पूर्व विधायक श्री मुन्नालाल गोयल, जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
    राज्यसभा सांसद श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सर्वप्रथम डिजिटल म्यूजियम का निरीक्षण किया। उन्होंने सम्पूर्ण म्यूजियम का अवलोकन करने के पश्चात स्मार्ट सिटी द्वारा तैयार किए गए म्यूजियम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी की टीम ने बहुत ही अच्छा म्यूजियम तैयार किया है। इस म्यूजियम के संधारण और देखरेख की जवाबदारी भी अच्छी तरह से होना चाहिए। म्यूजियम में ग्वालियर की कला, संस्कृति और पुरातात्विक महत्व को बहुत ही अच्छी तरह से प्रदर्शित किया गया है। डिजिटल म्यूजियम न केवल ग्वालियरवासियों के लिये बल्कि ग्वालियर आने वाले हर सैलानी के लिये भी एक जन आकर्षण का केन्द्र बनेगा।
    राज्यसभा सांसद श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसके पश्चात स्मार्ट सिटी द्वारा तैयार किए जा रहे तारामण्डल का भी अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी तत्परता से तारामण्डल का कार्य पूर्ण करे और इसे आम जनों के लिये लोकार्पित भी करे। ग्वालियर में तारामण्डल की स्थापना बहुत दिनों से अपेक्षित थी, जिसे स्मार्ट सिटी पूर्ण करने जा रही है। यह तारामण्डल हमारे नवयुवकों के लिये एक उपहार होगा और उन्हें शिक्षा की दिशा में भी सहयोगी बनेगा। इस तारामण्डल के बन जाने के पश्चात इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाए ताकि न केवल ग्वालियर बल्कि आस-पास के प्रदेश व जिले के लोग भी इसका लाभ उठा सकें।
    राज्यसभा सांसद श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसके पश्चात गोरखी पहुँचकर स्मार्ट सिटी की भावी योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जो भी निर्माण कार्य किए जाएं उसमें हमारी संस्कृति को सहेजने का काम हो। आधुनिकता के साथ-साथ संस्कृति की परवरिश और देखरेख करने की हम सबकी पहली जवाबदारी है। श्री सिंधिया ने इसके पश्चात विक्टोरिया मार्केट का भी अवलोकन किया। विक्टोरिया मार्केट की भव्य इमारत में जियोलॉजिकल म्यूजियम बनाया जा रहा है। यह म्यूजियम भारत सरकार द्वारा तैयार किया जा रहा है। इसके बन जाने से भी ग्वालियर में विकास का एक नया अध्याय जुड़ेगा। इस बहुमंजिला इमारत का और बेहतर उपयोग कैसे हो सकता है, इस पर भी गंभीरता से विचार करने की बात उन्होंने कही।
    राज्यसभा सांसद श्री सिंधिया ने इसके पश्चात ग्वालियर के टाउन हॉल का अवलोकन किया। वर्षों के बाद ग्वालियर के टाउन हॉल को स्मार्ट सिटी द्वारा भव्य स्वरूप प्रदान किया गया है। उन्होंने टाउन हॉल की भव्यता को देखकर स्मार्ट सिटी टीम को पुन: बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस टाउन हॉल का बेहतर उपयोग हो और अच्छी से अच्छी गतिविधियां यहाँ नियमित रूप से संचालित की जाएं। ग्वालियर के हृदय स्थल महाराज बाड़े पर बने इस भव्य टाउन हॉल का उपयोग संगीत और कला के लिये किया जाए।
    राज्यसभा सांसद श्री सिंधिया ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को यह भी कहा कि उनके द्वारा तैयार किए गए सभी प्रोजेक्टों से स्मार्ट सिटी को किस प्रकार आय प्राप्त हो सकती है, इस दिशा में सार्थक प्रयास किए जाएं। इन प्रोजेक्टों से प्राप्त होने वाली आय से ही भविष्य में संधारण का कार्य किया जा सकेगा। उन्होंने महाराज बाड़े के मध्य स्थापित उद्यान के विकास और अन्य योजनाओं को भी तत्परता से प्रारंभ करने की बात कही। श्री सिंधिया ने यह भी कहा कि महाराज बाड़े पर पुरातात्विक महत्व के जो भवन एवं अन्य स्मारक हैं उन्हें पूर्व रूप में लाने के लिये भी अगर कोई कार्य आवश्यक है तो किया जाए।
    स्मार्ट सिटी की सीईओ श्रीमती जयति सिंह ने श्री सिंधिया को स्मार्ट सिटी द्वारा किए जा रहे सभी प्रोजेक्टों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने आश्वस्त किया कि स्मार्ट सिटी के सभी प्रोजेक्ट पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण होंगे और ग्वालियर के लोगों को इसका बेहतर लाभ भी मिलेगा।

राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कुशवाह ने दूरस्थ गाँवों में पहुँचकर सुनीं समस्याएँ किसानों को बताए आय दोगुनी करने के गुर

Posted: 17 Jan 2021 08:45 PM PST

 उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने रविवार को जिले के दूरस्थ गाँवों में पहुँचकर   जन समस्याएँ सुनीं। साथ ही किसानों को आय दो गुनी करने के गुर बताए।

राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने मुरार जनपद पंचायत के ग्राम बेहट, मढ़ा व दंगियापुरा सहित अन्य ग्रामों की चौपाल पर  बैठकर ग्रामीणों की कठिनाईं एवं समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा ग्रामीणों द्वारा बताईं गईं समस्याओं का समाधान समयबद्ध कार्यक्रम के तहत कराया जाएगा।
श्री कुशवाह ने इस अवसर पर किसानों को सलाह दी कि अपनी आय बढ़ाने के लिए उद्यानिकी से भी जुड़ें। साथ ही खाद्य प्रसंस्करण भी अपनाएं। प्रदेश सरकार उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण के लिए अनुदान देती है। श्री कुशवाह ने कहा कि केवल पारंपरिक फसलों से किसानों की आय दो गुनी नहीं हो सकती। इसके लिए उद्यानिकी जैसी नगदी फसलों को भी अपनाना होगा।