मंगलवार, 5 जनवरी 2021

Gwalior Times Live Gwalior Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव ग्वालियर विस्तृत समाचार

Gwalior Times Live Gwalior Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव ग्वालियर विस्तृत समाचार


ग्वालियर नगर निगम आयुक्त आई ए एस संदीप माकिन हटाये गये , भोपाल में उपसचिव बना कर लूपलाइन पकड़ाई

Posted: 04 Jan 2021 05:43 PM PST


 

ग्वालियर जिले में भी मनेंगे “अन्न उत्सव” : हर पात्र परिवार को दिलाया जायेगा राशन

Posted: 04 Jan 2021 05:29 PM PST

 सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिले में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से हर पात्र परिवार को राशन मुहैया कराने के मकसद से ग्वालियर जिले में भी हर माह "अन्न उत्सव" का आयोजन किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गत 9 दिसम्बर को आयोजित हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में "अन्न उत्सव" आयोजित करने के निर्देश दिए थे। इस परिपालन में कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले के सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को सुव्यवस्थित ढंग से "अन्न उत्सव" आयोजित करने के लिये हर उचित मूल्य की दुकान के हिसाब से नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही "अन्न उत्सव" की तिथियों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने को भी कहा है।

    राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के तहत हर माह प्रत्येक उचित मूल्य की दुकान पर एक दिन  "अन्न उत्सव" मनाया जायेगा। उचित मूल्य की दुकानें पूर्व निर्देशों के अनुसार निर्धारित दिनों में भी खुली रहेंगीं और पात्र राशनकार्ड धारियों को अन्य दिनों की तरह राशन लेने की पात्रता रहेगी।
    हर माह 4 तारीख के बाद लगने वाले पहले हाट बाजार के दिन अन्न उत्सव का आयोजन किया जायेगा। जिन गाँवों में हाट बाजार नहीं लगते हैं उन गाँवों में उचित मूल्य की दुकानों में माह की 7 तारीख को अन्न उत्सव आयोजित होंगे। यदि एक सेल्समैन द्वारा एक से अधिक दुकानों का संचालन किया जाता है तो ऐसे स्थानों के लिये 9 तारीख की तिथि अन्न उत्सव के लिये निर्धारित की गई है। अपरिहार्य स्थिति में 10 तारीख के पूर्व किसी अन्य तिथि को भी अन्न उत्सव का आयोजन किया जा सकेगा। अन्न उत्सव की तिथियों की जानकारी उचित मूल्य की दुकान एवं ग्राम पंचायत भवन पर प्रदर्शित करने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिए हैं।
निगरानी समिति एवं जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में होगा अन्न उत्सव का आयोजन
    कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने निर्देश दिए हैं कि अन्न उत्सव का आयोजन उचित मूल्य दुकान की निगरानी समिति के अध्यक्ष व सदस्य सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया जाए। इसके लिये उन्हें विधिवत आमंत्रित करें। साथ ही संबंधित नोडल अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद रहें। अन्न उत्सव के दिन उचित मूल्य की दुकान अनिवार्यत: पूरे दिन खुली रहें। उचित मूल्य की दुकान नोडल अधिकारी की मौजूदगी में खोली जाए और उनके स्टॉक पंजी पर हस्ताक्षर भी हों।

शीतलहर से बचाव के लिए उपयोगी सलाह

Posted: 04 Jan 2021 05:27 PM PST

 वर्तमान में चल रही शीतलहर एवं गिरते हुए तापमान को ध्यान में रखकर आम जनों को उपयोगी सलाह दी गई है। शीतलहर के समय विभिन्न प्रकार की बीमारियों की संभावना बढ़ जाती है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा ने आम जनों को सलाह दी है कि फ्लू, सर्दी, खांसी व जुकाम आदि के लक्षण दिखाई देने पर शीघ्र चिकित्सक को दिखाना चाहिए।

    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सलाह दी है कि सर्दी के मौसम में होने वाली बीमारियों से बचने के लिये पर्याप्त मात्रा में गर्म कपड़े पहनें। साथ ही दस्ताने, टोपी, मफलर एवं जूते भी पहनें। उन्होंने यह भी सलाह दी है कि शीतलहर के समय चुस्त कपड़े न पहनें। ऐसे कपड़े रक्त संचार को कम करते हैं। इसलिए सर्दी के मौसम में हल्के ढीले-ढाले व सूती कपडे बाहर की तरफ एवं ऊनी कपड़े अंदर की तरफ पहनें। पोषण तत्वों से युक्त भोजन लें। साथ ही शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत रखने के लिए विटामिन से भरपूर फल और सब्जियां खाएं।
    भोजन में नियमित रूप से गर्म तरल पदार्थ अवश्य शामिल करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा है कि शीतलहर की वजह से हाईपोथर्मिया होने पर शरीर के तापमान में कमी आ सकती है। जिसके कारण बोलने व सांस लेने में कठिनाई आदि समस्याएं भी हो सकतीं हैं। ऐसे लक्षण पाए जाने पर तत्काल अस्पताल जाकर चिकित्सक से जरूरी परामर्श लें ।

जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की बैठक आज

Posted: 04 Jan 2021 05:26 PM PST

 जिला पंचायत की प्रशासकीय समिति की बैठक 05 जनवरी को बुलाई गई है। इस दिन यह बैठक दोपहर 2 बजे प्रशासकीय समिति की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा भुजवल सिंह यादव की अध्यक्षता में जिला पंचायत के सभागार में होगी। बैठक में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, बिजली, स्वास्थ्य, नाप-तौल व खनिज विभागों की समीक्षा होगी। साथ ही जिला पंचायत के बजट संबंधी विषय भी एजेण्डे में शामिल हैं।

हितग्राहियों से 6 जनवरी को मुख्यमंत्री करेंगे सीधा संवाद

Posted: 04 Jan 2021 05:16 PM PST

 पीएम स्व-निधि योजना में प्रदेश के दो लाख से अधिक हितग्राहियों को ऋण वितरण होने पर लाभान्वितों से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 6 जनवरी को संवाद करेंगे। प्रदेश भर के हितग्राहियों से मुख्यमंत्री इंदौर में आयोजित मुख्य समारोह से अपरान्ह 3 बजे से 4 बजे तक चर्चा करेंगे। 

    ग्वालियर नगर निगम द्वारा 6 जनवरी को बाल भवन में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिसमें पीएम स्व-निधि योजना के तहत शहरी पथ विक्रेताओं की उपस्थिति में कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में मंत्रीगण, सांसद एवं विधायक और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जायेगा। बाल भवन ग्वालियर में कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से आयोजित होगा। जिसमें कार्यक्रम के अतिथिगणों के उदबोधन के पश्चात हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया जायेगा। इसके पश्चात दोपहर 3 बजे से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का हितग्राहियों से सीधा संवाद होगा।
    नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन ने बताया कि इस आयोजन में नगरीय निकायों के अधिकारी, शासकीय संगठनों के प्रतिनिधि, बैंकर्स एवं पथ विक्रेताओं को आमंत्रित किया जायेगा। कार्यक्रम में कोविड-19 के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जायेगा। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी स्क्रीन पर भी किया जायेगा।

बाल देख-रेख संस्थानों के 18 वर्ष के ऊपर के बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने "लॉन्च पैड स्कीम" शुरू

Posted: 04 Jan 2021 05:14 PM PST

 बाल देख-रेख संस्थाओं में रहकर 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से राज्य शासन के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विशेष नवाचार किया गया है। विभाग की समेकित बाल संरक्षण योजना के तहत इस नवाचार के रूप में "लॉन्च पैड स्कीम" शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इस योजना के माध्यम से बच्चों को एक ऐसा प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जायेगा, जिससे संस्थागत जीवन से बाहर आने के बाद उनका शिक्षण व प्रशिक्षण जारी रहे। साथ ही वे स्वरोजगार भी प्राप्त कर सकें।  

   लॉन्च पैड स्कीम में प्रदेश के 52 जिलों को 5 क्लस्टर में बाँटा गया है। यह प्लेटफार्म ग्वालियर सहित संभागीय मुख्यालय इंदौर, सागर, जबलपुर तथा भोपाल में प्रारंभ किये जा रहे हैं। मध्यप्रदेश शासन के इस नवाचार को भारत सरकार की स्वीकृति प्राप्त हो गई है और इसका क्रियान्वयन चालू वित्तिय वर्ष में किया जायेगा। इस स्कीम के अंतर्गत बाल गृहों के 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके 6 से 8 युवाओं के समूह को कॉफी शॉप, स्टेशनरी, फोटोकॉपी, कम्प्यूटर टाइपिंग, डी.टी.पी. कार्य, नोटरी आदि कार्य के लिए कलेक्टर कार्यालय परिसर अथवा अन्य सार्वजनिक स्थल पर खोलने के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्थान उपलब्ध कराया जायेगा। महिला-बाल विकास विभाग द्वारा प्रत्येक लॉन्च पैड की स्थापना के लिए 6 लाख रूपये की राशि उपलब्ध कराई जाएगी। यह लॉन्च पैड अशासकीय संस्था के माध्यम से संचालित होंगे और संस्था द्वारा पैड संचालन का विस्तृत प्रशिक्षण भी प्रदान किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: