संयुक्त कलेक्टर श्री मिश्रा एनपीआर के डाटाबेस कार्य को करने के लिये नियुक्त
|
-
|
ग्वालियर | 24-अक्तूबर-2015 |
कलेक्टर डॉ. संजय गोयल ने एनपीआर के डाटाबेस के अद्यतन कार्य को सम्पन्न
कराने के लिये संयुक्त कलेक्ट श्री आर सी मिश्रा को नियुक्त किया है। इनके
साथ शासकीय कर्मचारी बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्री हेमन्त मराठे
को लगाया है। संयुक्त कलेक्टर और स्वास्थ्य कार्यकर्ता एनपीआर के डाटाबेस
की अद्यतन करने और आधार, राशनकार्ड, परिवार के समग्र आईडी को डाटाबेस में
शामिल करने का काम करेंगे।
|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें