रविवार, 11 नवंबर 2007

खेती को लाभ का व्यवसाय बनाकर किसानों को समृध्द बनाया जाएगा -मुख्यमंत्री चौहान

खेती को लाभ का व्यवसाय बनाकर किसानों को समृध्द बनाया जाएगा -मुख्यमंत्री चौहान

शाढ़ौरा व म्याना  को नगर पंचायत बनाने की घोषणा

अशोकनगर 10 मई 2008 सरकार ने पिछले साढ़े चार वर्षों में किसानों की भलाई के लिए अनेकों नई योजनाएं संचालित की है तथा किसानों के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण फेसले लिए हैं। सरकार खेती को लाभ का व्यवसाय बनाने के लिए प्रयासरत है जिससे कि किसान समृध्द बन सकें। यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले के ग्राम शाढ़ौरा में आयोजित किसान सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के राजस्व, धार्मिक न्यास एवं पुर्नवास विभाग के मंत्री एवं अशोकनगर जिले के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल ने की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर 4 बालिकाओं को लाडली लक्ष्मी योजना के तहत राष्ट्रीय बचत पत्र वितरित किए तथा विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

       मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपने संबोधन में गुना जिले के ग्राम म्याना व अशोकनगर जिले के ग्राम शाढ़ौरा को नगर पंचायत बनाने, शाढ़ौरा में कन्या हाई स्कूल स्वीकृत करने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे निर्णय ले रही है। जिनसे कृषि उपज की लागत कम हो तथा उन्हें उपज का अधिक मूल्य मिल सके। इस तरह खेती जो कि अब तक घाटे का व्यवसाय मानी जाती थी उसे लाभ का व्यवसाय बनाने का प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि दो वर्ष पूर्व तक कृषि ऋण पर किसानों को 14 प्रतिशत ब्याज देना होता था। जिसे घटा कर सरकार ने पहले 7 प्रतिशत किया और अब उसे 5 प्रतिशत करने का निर्णय किया जा चुका है। किसानों को प्राकृतिक आपदा की स्थिति में पहले जो राहत राशि दी जाती थी वह ऊंट के मुहं में जीरे के समान थी। सरकार ने राजस्व पुस्तक परिपत्र में संशोधन किया है जिससे किसानों को प्राकृतिक आपदा की स्थिति में पहले से काफी अधिक राहत राशि मिलने लगी है। उन्होनें कहा कि अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि किसानाें को फसल क्षतिपूर्ति  देते समय उदारता बरती जाए।

       मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर कहा कि सरकार किसानों को गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य के अलावा प्रति क्विंटल 100 रूपए बोनस दे रही है। इस तरह किसानों को गेहूं का मूल्य 1100 रूपए प्रति क्विंटल मिल रहा है। सरकार ने मुख्यमंत्री अन्नपूर्णां योजना हाल ही में प्रारंभ की है जिससे के तहत गरीब परिवारों को 3 रूपए प्रति किलो दर से गेहूं व साढ़े चार रूपए प्रति किलों दर से चावल सहित कुल 20 किलो खाद्यान प्रतिमाह उपलब्ध कराया जाएगा ताकि किसी गरीब की थाली खाली न रहे। उन्होनें कहा कि किसानों को बिजली के लंबित बिलों के भुगतान में काफी राहत दिलाई गई है। किसानों के लिए विद्युत दर को 1.20 रूपए प्रति यूनिट से घटाकर 75 पैसे प्रति यूनिट किया गया है। उन्होनें कहा कि सरकार किसानों के खेतों में सिंचाई सुविधा बढ़ाने के लिए खेत तालाब व बलराम तालाब योजना प्रारंभ की है। इसके अलावा अब टयूववैल लगवाने पर 24 हजार रूपए तक अनुदान भी किसानों को मिलेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना के तहत मजदूरों के परिवारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि बिटिया अब किसी पर बोझ नहीं रहेगी क्यों कि सरकार ने लाडली लक्ष्मी योजना प्रारंभ कर दी है।

       प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल ने इस अवसर पर कहा कि सरकार समाज के सभी वर्गों की भलाई के लिए कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना से मजदूर वर्ग को लाभान्वित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री अन्नपूर्णां योजना, दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना से गरीब वर्ग को राहत दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि खेत तालाब योजना व बलराम तालाब योजना से किसानों को उनके खेतों में सिंचाई सुविधा बढ़ाने में काफी सहायता मिली है। शाढ़ौरा विधायक श्री गोपीलाल जाटव ने इस अवसर पर अपने स्वागत भाषण में कहा कि पिछले साढ़े चार वर्षों में अशोकनगर जिले व शाढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए अनेकों कार्य स्वीकृत हुए है जिनसे क्षेत्र की जनता को काफी राहत मिली है। अशोकनगर विधायक श्री जगन्नाथ सिंह रघुवंशी ने इस अवसर पर कहा कि गत वर्षों में अशोकनगर जिले में अनेकों सिंचाई योजनाएं स्वीकृत हुई है। जिससे क्षेत्र के किसानों को काफी राहत मिली है।

       मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर लाडली लक्ष्मी योजना के राष्ट्रीय बचत पत्र जिन बालिकाओं को सौंपे उनमें कु. सोनिया, छाया, शाहना बानो, नौनी, मुस्कान, संजना व शिवकुमारी शामिल है। इसके अलावा उन्होंने चार हितग्राहियों को कुल 8.75 लाख रूपए की सहायता वितरित की। उन्होंने कृषक श्री जगन्नाथ सिंह को ट्रैक्टर की चाबी व श्री जुगराज सिंह अहिरवार को रानी दुर्गावती योजना के तहत ऑटो रिक्शा की चाबी प्रदान की। उन्होंने दीनदयाल रोजगार योजना के तहत श्री योगेन्द्र दुबे को ऑफ सेट प्रिटिंग मशीन के लिए 4 लाख रूपए का चैक प्रदान किया। इसके अलावा श्री इरसाद को प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत सब्जी व्यवसाय के लिए 25 हजार रूपए का चैक मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदान किया। इससे पूर्व किसान सम्मेलन का शुभारंभ मां सरस्वती व भगवान बलराम के चित्र पर मार्ल्यापण कर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने किया।

       इस अवसर पर शाढ़ौरा क्षेत्र के विधायक श्री गोपीलाल जाटव, अशोकनगर विधायक श्री जगन्नाथ सिंह रघुवंशी, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री आदर्श कटियार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा रघुवंशी,  कलेक्टर श्रीमती गीता मिश्रा, पुलिस अधीक्षक डा. रमन सिंह, भा.ज.पा जिलाध्यक्ष श्री सुभाष जैन, जिला स्तरीय दीनदयाल अंत्योदय समिति के उपाध्यक्ष श्री नीलम सिंह यादव, कृषि उपज मंडी गुना के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र रघुवंशी, पूर्व विधायक राव देशराज सिंह, जनपद अध्यक्ष अशोकनगर श्री अमर सिंह रघुवंशी, जनपद अध्यक्ष ईसागढ़ श्रीमती श्यामकुंवर यादव, जिला सहकारी बैंक गुना के अध्यक्ष श्री राधाबल्लभ किरार   सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारी भी उपस्थित थे।

विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शाढ़ौरा ग्राम में आयोजित किसान सम्मेलन में जिला जनसंपर्क कार्यालय एवं अन्य विभागों द्वारा तैयार विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान शाढ़ौरा क्षेत्र के विधायक श्री गोपीलाल जाटव, अशोकनगर विधायक श्री जगन्नाथ सिंह रघुवंशी, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री आदर्श कटियार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा रघुवंशी,  कलेक्टर श्रीमती गीता मिश्रा, पुलिस अधीक्षक डा. रमन सिंह, भा.ज.पा जिलाध्यक्ष श्री सुभाष जैन, जिला स्तरीय दीनदयाल अंत्योदय समिति के उपाध्यक्ष श्री नीलम सिंह यादव, कृषि उपज मंडी गुना के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र रघुवंशी, जनपद अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक गुना के अध्यक्ष श्री राधाबल्लभ किरार   सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारी भी उपस्थित थे। इस प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णां योजना, मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, गांव की बेटी योजना, दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना, नि:शुल्क साईकिल वितरण योजना व शासन की अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं संबंधी रंगीन छाया चित्र प्रदर्शित किए गए थे। प्रदर्शनी को जिले की चारों तहसीलों से आए हजारों ग्रामीणों ने देखा व सराहा।         

 

कोई टिप्पणी नहीं: