शुक्रवार, 11 जनवरी 2008

गेहूं की फसल में यूरिया की टाप ड्रेसिंग अवश्य करें

गेहूं की फसल में यूरिया की टाप ड्रेसिंग अवश्य करें

कृषि विभाग द्वारा किसानों को सलाह दी गई है कि गेहूँ की अवस्था लगभग 20 से 30 दिन की हो चुकी हो तो पहली सिंचाई के साथ यूरिया की टाप ड्रेसिंग करें। टाप ड्रेसिंग के लिए सिफारिश की गई नत्रजन की एक तिहाई मात्रा या लगभग एक बोरी यूरिया 50 किलोग्राम का छिड़काव प्रति हेक्टेयर क्षेत्र में करें। चौड़ी पत्ती के नींदा नियंत्रण के लिए 2-4-डी का प्रयोग करें। सकरी पत्ती वाले खरपतवारों की नींदा नियंत्रण आइसो प्रोटयूरान 75 प्रतिशत डब्ल्यू.पी. दवा से करें। फसलों का नियमित निरीक्षण करें। यदि कीट व्याधि का प्रकोप दिखाई दे तो कृषि अधिकारी से संपर्क करें।

सरसों की फसल में फूल बनते समय हो तो मिथाइल पैरोथियान 2 प्रतिशत की डस्ट 25 किलो प्रति हेक्टेयर पर भुरकाव करें। मसूर की फसल में माहू कीड़े का प्रकोप हो तो मिथाइल पैराथियान 2 प्रतिशत की डस्ट 25 किलो प्रति हेक्टेयर की दर से भुरकाव करें।

 

कोई टिप्पणी नहीं: