बुधवार, 30 जून 2010

पुलिस अधीक्षक ने की अपराधियों की गिरफ्तारी पर ईनाम की घोषणा

पुलिस अधीक्षक ने की अपराधियों की गिरफ्तारी पर ईनाम की घोषणा

ग्वालियर 26 जून 10 पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री सांई मनोहर ने अपराधियों की गिरफ्तारी पर इनामों की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि उक्त अपराधियों को जो व्यक्ति पकड़ेगा या पकड़वायेगा या सार्थक सूचना देगा उसे पुलिस रेग्यूलेशन के पैरा क्रमांक 80 (1) के निश्चित प्रावधानों के अन्तर्गत अपराधियों पर घोषित नगद राशि प्रदान की जावेगी। ईनाम वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक का निर्णय अंतिम होगा।

       पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने बताया कि अपराधी रामकृष्ण पुत्र खचेरा आदिवासी उम्र 25 वर्ष निवासी बड़खेड़ी थाना सतनबाड़ा जिला शिवपुरी पर पाँच हजार रूपये के ईनाम की घोषणा ही गई है। इसी प्रकार इन्दर आदिवासी पुत्र भद्दू आदिवासी उम्र 28 वर्ष निवासी डोंगर थाना सतनबाड़ा जिला शिवपुरी पर पाँच हजार रूपये, प्रदीप पुत्र पूरन सिंह गुर्जर उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम रौरा हाल झांसी रोड़ जिला ग्वालियर पर तीन हजार रूपये, नरेश पुत्र पूरन सिंह गुर्जर उम्र 30 वर्ष निवासी सदर पर तीन हजार रूपये, पूरन सिंह पुत्र श्री श्रावण सिंह गुर्जर उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम रौरा हाल नाका चन्द्रवदनी ग्वालियर पर तीन हजार रूपये, हेम सिंह पुत्र दयाराम गुर्जर उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम रौरा थाना बिलौआ पर तीन हजार रूपये, प्रहलाद पुत्र रामजीत बघेल उम्र 29 वर्ष निवासी सदर पर तीन हजार रूपये, पान सिंह पुत्र दयाराम गुर्जर उम्र 35 वर्ष निवासी सदर पर तीन हजार रूपये, पत्तु पुत्र रामजीत बघेल उम्र 52 वर्ष निवासी सदर पर तीन हजार रूपये, नरेन्द्र पुत्र दयाराम गुर्जर उम्र 38 वर्ष निवासी सदर पर तीन हजार रूपये के इनाम की घोषणा की गई है।

       इसी प्रकार संतोष पुत्र रामगोपाल शिवहरे निवासी ललितपुर कॉलोनी ग्वालियर पर तीन हजार रूपये तथा कमल कुशवाह पुत्र बाबूलाल कुशवाह निवासी वंशी की बगिया ललितपुर कॉलोनी ग्वालियर पर तीन हजार रूपये के इनाम की घोषणा की गई है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: