बुधवार, 26 जनवरी 2011

मुरैना और भिण्‍ड में अनेक पत्रकार अछूत करार, नहीं बुलाया गया गणतंत्र दिवस समारोह में

मुरैना और भिण्‍ड में अनेक पत्रकार अछूत करार, नहीं बुलाया गया गणतंत्र दिवस समारोह में

मुरैना / भिण्‍ड 26 जनवरी 2011 , यूं तो म.प्र. शासन के जनसंपर्क कार्यालय जो कि भ्रष्‍टाचार और अंधेरगर्दी में बुरी तरह आकण्‍ठ डूबे हैं , अब हालात उस कदर हावी हैं कि इन जनसम्‍पर्क कार्यालयों के लिये अब संभाग के वरिष्‍ठतम और जाने माने पत्रकार अछूत हो गये हैं ।

हालांकि मुरैना जनसंपर्क कार्यालय के तो हालात बहुत पहले से खराब थे और रामनिवास टुण्‍डेलकर नामक एक हरिजन बाबू के हवाले यह कार्यालय था ।

हालात इतने बिगड़ गये कि रामनिवास टुण्‍डेलकर और गौरी बाबू ने अंचल के अनेक वरिष्‍ठतम पत्रकारों को अछूत और अस्‍पर्श्‍य घोषित करवा कर सरकारी पत्रकारवार्ताओं और यहॉं तक कि भारत के पुनीत पर्वों स्‍वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस समारोहों के कार्यक्रमों तक में आमंत्रित कराना तक बंद कर दिया है ।  

आज के गणतंत्र दिवस समारोह में भी मुरैना के तकरीबन 40 वरिष्‍ठतम और विख्‍यात पत्रकारों को और भिण्‍ड में करीब 25 वरिष्‍ठ और विख्‍यात पत्रकारों को आमंत्रित नहीं किया गया है ।

इन जनसंपर्क कार्यालयों के बकाया राज और भ्रष्‍टाचार व अंधेरगर्दी  पर विस्‍तृत आलेख शीघ्र ....  जय हिन्द ... जय भारत  ....  जय  श्रीकृष्‍ण  ... जय  महा भारत

कोई टिप्पणी नहीं: