सोमवार, 2 नवंबर 2020

मतदान केन्द्रों पर पहुँचे मतदान दल, पुलिस बल भी पहुँचा, एमएलबी कॉलेज से सामग्री के साथ मतदान दल हुये रवाना

 

विधानसभा उप निर्वाचन कार्यक्रम के तहत जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व एवं डबरा (अजा) के सभी 1188 मतदान केन्द्रों तक मतदान दल पहुँच गए हैं। मतदान दलों को इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ई व्ही एम.) व चिन्हित मतदाता सूची तथा कोविड संक्रमण से बचाव से संबंधित सामग्री सहित अन्य मतदान सामग्री के साथ सोमवार को विशेष वाहनों से मतदान केन्द्रों के लिये रवाना किया गया।
    मतदान दलों के साथ हर मतदान केन्द्र पर पुलिस बल भी पहुँच गया है। मतदान दलों की रवानगी स्थानीय एम एल बी. कॉलेज से हुई। जिले के तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मंगलवार 3 नवम्बर को प्रात: 7 बजे से सांयकाल 6 बजे तक मतदान होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकगणों ने भी सामग्री वितरण व्यवस्था का जायजा लिया।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सभी मतदान दलों को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सुचारू ढंग से मतदान सम्पन्न कराने की हिदायत दी है। उन्होंने साफतौर पर निर्देश दिये है कि पीठासीन अधिकारी सहित सभी मतदान अधिकारियों का आचरण किसी भी हालत में आचरण संहिता के विपरीत नहीं होना चाहिये। उन्होंने कहा है सभी मतदान दल निर्वाचन आयोग के निर्देशों व अनुदेशों का पूरी तरह पालन कर मतदान सम्पन्न करायें।

प्रेक्षकगण भी रखेंगे नजर

    निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में निर्वाचन की निगरानी के लिए तैनात किये गये प्रेक्षकगण भी मतदान दिवस को अपने अपने प्रभार के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्दों का सतत भ्रमण करेंगे । इस दौरान वे मतदान प्रक्रिया तथा अभ्यर्भियों की गतिविधियों पर नजर रखेंगे।  

क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर पैरामिलिट्री फोर्स माइक्रो आब्जर्वर्स की तैनाती


    तीनों विधानसभा क्षेत्रों के कुल 1188 मतदान केन्द्रों में से 315 मतदान केन्द्रों को क्रिटिकल मतदान केन्द्रों के रूप में चिन्हित किया गया है। इन सभी मतदान केन्द्रों पर पैरामिलिट्री फोर्स व माइक्रोआब्जर्वर तैनात रहेंगे। माइक्रो ऑब्जर्वर सीधे निर्वाचन प्रेक्षक को रिपोर्ट करेंगे। एक सौकड़ा मदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। इसी तरह 88 मतदान केन्द्रों में सीसीटीव्ही कैमरे लगाए गए हैं और उन्हें 49 मतदान केन्द्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए गए हैं।

हर मतदान केन्द्र पर होगा मॉकपोल

    सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान दिवस को मतदान शुरू होने के 90 मिनट पूर्व मॉकपोल (दिखावटी मतदान) होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने निर्धारित समय तक मॉकपोल सम्पन्न कराने के निर्देश दिये हैं। विधानसभा  चुनाव लड रहे अधिकाधिक उम्मीदवारों के मतदान अभिकर्ता (एजेन्ट) भी मोकपोल के दौरान मौजूद रह सकेंगे।



मतदान केन्द्र पर उपलब्ध रहेंगे बीएलओ

    भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत ग्वालियर जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में घर-घर मतदाता पर्ची पहुँचाने के प्रयास किए गए हैं। संबंधित बीएलओ (बूथ लेबल अधिकारी) के जरिए घर-घर मतदाता पर्चियाँ पहुँचाई गई हैं। यदि किसी मतदाता को मतदाता पर्ची नहीं मिल पाई है तो उसके सहयोग के लिये बीएलओ मतदान दिवस को मतदान केन्द्र पर भी उपलब्ध रहेंगे।

हर मतदान केन्द्र पर कोविड संक्रमण से बचाव के पुख्ता इंतजाम

    कोविड संक्रमण से बचाव के लिये हर मतदान केन्द्र पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हर मतदान केन्द्र पर मतदाताओं के तापमान की जाँच (थर्मल स्क्रीनिंग) की व्यवस्था की गई है। साथ ही सेनेटाइजर एवं हाथ धोने के लिये साबुन भी मतदाताओं के लिये उपलब्ध रहेगा। जो मतदाता मास्क पहनकर नहीं आयेंगे, उन्हें मास्क उपलब्ध कराए जायेंगे। वोट डालने के लिये मतदाताओं को हैण्ड ग्लब्स भी मुहैया कराए जायेंगे। इन व्यवस्थाओं के लिये अलग से कर्मचारी तैनात किए गए हैं। मतदान दलों को पीपीई किट भी मुहैया कराई गई हैं।

वैकल्पिक पहचान दस्तावेज के आधार पर भी डाल सकेंगे वोट

    यदि किसी मतदाता की फोटो का मिलान मतदाता सूची से नहीं हो पा रहा है तो वह भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित वैकल्पिक पहचान पत्र के आधार पर वोट डाल सकेंगे। आधारकार्ड, पासपोर्ट, ड्रायविंग लायसेंस, केन्द्रीय व राज्य सरकार के कार्यालयों एवं पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक अथवा डाक घर द्वारा जारी फोटो सहित स्मार्ट कार्ड, पेनकार्ड, आरजीआई एवं एनपीआर द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अधीन जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज, बैंकों, डाकघरों द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक एवं सांसदों, विधायकों, विधानपरिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र शामिल हैं। 

तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1188 मतदान केन्द्र

    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि  विधानसभा उप चुनाव के लिये तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 285 सहायक मतदान केन्द्रों सहित कुल 1188 मतदान केन्द्र हैं, जिनमें विधानसभा क्षेत्र-15 ग्वालियर के 409 (314 मूल मतदान केन्द्र व 95 सहायक मतदान केन्द्र), विधानसभा क्षेत्र 16-ग्वालियर पूर्व के 447 (334 मूल मतदान केन्द्र व 113 सहायक मतदान केन्द्र) एवं विधानसभा क्षेत्र 19-डबरा (अजा) के 332 (255 मूल मतदान केन्द्र व 77 सहायक मतदान केन्द्र) मतदान केन्द्र शामिल हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि तीनों विधानसभा क्षेत्रों के सभी 1188 मतदान केन्द्र 535 परिसरों (लोकेशन) में स्थापित किए गए हैं।

हर विधानसभा क्षेत्र में 5 – 5 आदर्श मतदान केन्द्र

    भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के पालन में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व एवं डबरा में 5 – 5 आदर्श मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इन मतदान केन्द्रों को विशेष रूप से सजाया संवारा गया है। विधानसभा क्षेत्र 15-ग्वालियर के अंतर्गत कम्युनिटी हॉल लक्ष्मीबाई कॉलोनी, मिसहिल हायर सेकेण्ड्री स्कूल लक्ष्मीबाई कॉलोनी, वीनस पब्लिक स्कूल आनंदनगर, समर्थ बाल मंदिर आनंद नगर कॉलोनी बहोड़ापुर एवं जेसीमिल उमावि हजीरा को आदर्श मतदान केन्द्र के रूप में तैयार किया गया है।
    इसी तरह विधानसभा क्षेत्र 16-ग्वालियर पूर्व में केन्द्रीय विद्यालय क्र.-1 का नवनिर्मित ब्लॉक, दून पब्लिक स्कूल पटेलनगर, प्रगति विद्यापीठ आदित्यनगर सीपी कॉलोनी मुरार, स्वामी विवेकानंद अकादमी मल्होत्रा फार्म भिण्ड रोड़ एवं कम्प्यूटर साइंस अध्ययनशाला जीवाजी विश्वविद्यालय में आदर्श मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।
    विधानसभा क्षेत्र 19-डबरा (अजा) के अंतर्गत शासकीय जवाहर उमावि बिलौआ पूर्वी भाग-2, शासकीय उमावि पिछोर उत्तरी भाग कक्ष क्र.-1, नवीन प्राथमिक विद्यालय भवन टेकनपुर, संत कंवरराम उमावि डबरा पश्चिमी भाग एवं शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय सुभाषगंज डबरा पूर्वी भाग को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है।

मतदान दिवस को रहेगा अवकाश  

    जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि जिले के जिन विधानसभा क्षेत्रों में उप चुनाव होना हैं उन सभी में मतदान दिवस 3 नवम्बर को सार्वजनिक अवकाश रहेगा, जिससे सभी लोग अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें।

मतदान कर्मियों की सुविधा के लिये दीदी कैफे

    मतदान सामग्री वितरण स्थल एमएलबी कॉलेज परिसर में स्व-सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा दीदी कैफे कैन्टीन लगाई थी। सर्व ग्वालियर एप से संबद्ध दीदी कैफे ने मतदान दलों में शामिल अधिकारियों-कर्मचारियों को सशुल्क स्वल्पाहार कराया।

कोई टिप्पणी नहीं: