सोमवार, 9 नवंबर 2020

रविवार को सिन्हा व झा ने लिया मतगणना की तैयारियों का जायजा - कहा भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन कर कराएं मतगणना


 मतगणना की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। प्रेक्षक श्री संजय सिन्हा एवं श्री अजयनाथ झा ने रविवार को एमएलबी कॉलेज पहुँचकर मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सभी रिटर्निंग अधिकारियों से कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मतगणना कराएँ। प्रेक्षक द्वय ने मतगणना कक्षों में पहुँचकर गिनती के लिये लगाई गईं टेबल व गणना एजेण्ट के लिये निर्धारित स्थल सहित अन्य व्यवस्थायें देखीं।  

    इस अवसर पर मतगणना व्यवस्था प्रभारी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष तिवारी तथा रिटर्निंग अधिकारियों सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
    भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 10 नवम्बर को प्रात: 8 बजे से मतों की गिनती शुरू होगी। सबसे पहले डाक मत पत्रों एवं सेवा मतदाताओं द्वारा भेजे गए मतों की गिनती शुरू होगी। इसके आधा घंटे बाद ईवीएम (इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन) के वोटों की गिनती शुरू की जायेगी।
    ज्ञात हो भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 15-ग्वालियर, 16-ग्वालियर पूर्व एवं 19-डबरा (अजा) में गत 3 नवम्बर को डाले गए मतों की गिनती 10 नवम्बर को की जायेगी।
    हर गणना टेबल पर एक - एक गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक व माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात रहेंगे। इस प्रकार एक टेबल पर तीन अधिकारी तैनात किए जायेंगे। गणना पर्यवेक्षक सीधे निर्वाचन प्रेक्षक को अपनी रिपोर्ट देंगे। जिले के हर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की गिनती दो – दो कक्षों में होगी। हर कक्ष में सात – सात टेबल लगाई जायेंगीं। इस प्रकार एक राउण्ड में 14 टेबलों पर मतगणना होगी। इसके अलावा हर विधानसभा क्षेत्र के एक कक्ष में डाक मत पत्रों की गिनती के लिये डाक मत पत्रों की संख्या के आधार पर अलग से टेबल लगाई जायेंगीं। हर कक्ष में सहायक‍ रिटर्निंग अधिकारी की टेबल अलग से लगेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: