रविवार, 2 सितंबर 2007

151 विद्यालयों को चटाई और चौकी प्रदाय

151 विद्यालयों को चटाई और चौकी प्रदाय

भिण्ड 24 अगस्त 2007

       विद्यालयों में बच्चो की बैठक व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए 151 प्राथमिक विद्यालयों को 20-20 चौकी व चटाई का वितरण किया जा चुका है। इसके तहत तीन हजार चटाई व चौकी प्रदाय की गई है।    

       जिला परियोजना समन्वयक श्री भदौरिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकी व चटाई का वितरण जन शिक्षा केन्द्रों को किया गया है। इसके अन्तर्गत विकास खण्ड अटेर के जन शिक्षा केन्द्र लावन, भुजपुरा, सुरपुरा, विकास खण्ड भिण्ड के जनशिक्षा केन्द्र काटनजीन क्र.2, दीनपुरा, चरथर, बाराकला, वरही, नुन्हाटा, विकास खण्ड गोहद के जनशिक्षा केन्द्र भगवासा, फतेहपुर, चितौरा, टुण्डीला, विरखडी, मालनपुर, बडैरा, चक वरथरा, विकास खण्ड लहार के जनशिक्षा केन्द्र लपवाहा, असवार, अमाहा, विकास खण्ड मेहगांव के जनशिक्षा केन्द्र सोनी, भारौली, मेहगांव क्र.1, मेहगांव क्र.2, गोरमी, कोंहार, गिजुर्रा, विकास खण्ड रौन के जनशिक्षा केन्द्र जैतपुरा मढी, मिहोना, रौन को चटाई और चौकी प्रदान की गई है। जहाँ से सम्बन्धित क्षैत्र के विद्यालय सामग्री प्राप्त कर सकेगे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: