रविवार, 2 सितंबर 2007

मतदाता फोटो परिचयपत्र कार्य में लापरवाही बरतने वाले चार कर्मचारी निलंबित, 8 को नोटिस

मतदाता फोटो परिचयपत्र कार्य में लापरवाही बरतने वाले चार कर्मचारी निलंबित, 8 को नोटिस

भिण्ड 31 अगस्त 2007

       मतदाता फोटो परिचय पत्र की तैयारी और वितरण कार्यक्रम में लापरवाही बरतने वाले चार कर्मचारियों को कलेक्टर श्री सुहेल अली द्वारा निलंबित कर दिया गया है तथा 8 कर्मचारियों को अनुशासनात्मक कार्रवाई हेतु कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है।

       कलेक्टर श्री सुहेल अली से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता फोटो परिचय पत्र तैयार करने हेतु फोटोग्राफी कराने व तैयार परिचय पत्रों का वितरण प्राथमिकता वाला कार्य है। विधानसभा क्षैत्र क्रमांक 13 रौन अन्तर्गत बीएलओ नियुक्त पटवारी श्री नरोत्तम सिंह दिनकर को निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये जाने तथा विधानसभा क्षेत्र अटेर में मतदान केन्द्र मोधना पर नियुक्त सहायक शिक्षक श्री केशवसिंह भदौरिया, खडीत में नियुक्त सहायक शिक्षक श्री तहसील खॉ, तथा खडीत में ही नियुक्त सहायक शिक्षक श्री  मूंगाराम को निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये जाने पर तत्काल प्रयास से निलंबित कर दिया गया है तथा विधानसभा गोहद के अन्तर्गत फोटो ग्राफी कार्य में उदासीनता बरतने वाले 8 कर्मचारी श्री कुम्भकरण सिंह ग्राम सहायक जनपद पंचायत गोहद, श्री आर.पी.दीक्षित अमीन जल संसाधन गोहद, श्री राजवीर सिंह पंचायत कर्मी जल संसाधन गोहद, श्री राजबहादुर शर्मा सहायक शिक्षक प्रा.वि.बंजरग गोहद, श्री प्रेमनारायण श्रीवास्तव पटवारी तहसील गोहद, श्री राजेश श्रीवास्तव पटवारी तहसील गोहद, श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता नगर पालिका गोहद, श्री उत्तम सिंह पटवारी तहसील गोहद को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: