शनिवार, 1 दिसंबर 2007

वित्त मंत्रालय ने युवा विद्वानों से प्रशिक्षण कार्यक्रम-वर्र्ष 2008 के लिए आवदेन आमंत्रित किए

वित्त मंत्रालय ने युवा विद्वानों से प्रशिक्षण कार्यक्रम-वर्र्ष 2008 के लिए आवदेन आमंत्रित किए

 

देश के प्रसिध्द शिक्षण संस्थानों के अच्छी शैक्षिणिक पृष्ठभूमि वाले युवा विद्वानों के साथ वित्त विभाग के अधिकारियाें के विचारों के आदान-प्रदान को सुनिश्चित करने के लिए वित्त विभाग ने प्रशिक्षण कार्यक्रम-वर्र्ष 2008 तैयार किया है। इस कार्यक्रम की  रूप रेखा इस प्रकार है :-

योग्यता :- प्रथम श्रेणी के साथ पास स्नातक जो स्नातकोत्तर अथवा उच्च द्वितीय श्रेणी के साथ स्नातकोत्तर (कम से कम 55 प्रतिशत अंक के साथ) जो अर्थशास्त्र या वित्त या प्रबंधन में नेशनल स्कूल ऑफ इकॉनोमिक्स या केंद्रीय विश्व विद्यालय या मान्यता प्राप्त वित्तीय संस्थान या इकॉनोमिक्स संस्थान या मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय प्रबंधन संस्थान में अनुसंधान कर रहे हो। ऐसे छात्र जिन्होंने बारहवीं कक्षा मे 80 फीसदी अंक प्राप्त किये हों और राष्ट्रीय विधि विद्याालय बंगलौर, भोपाल, हैदराबाद और कोलकाता से पांच वर्षीय समन्वित विधि कोर्स के चौथे या पांचवें वर्ष मे पढ़ रहे है, वे भी इसके लिए आवेदन भेज सकते है।

अवधि :- इसकी अवधि दो महीने है जो दिसंबर से फरवरी के बीच के समय को छोड़ कर बाकि समय के दौरान किसी भी समय होगी।

पारिश्रमिक :- इसके लिए प्रत्येक अभ्यर्थी को प्रति माह पांच हजार रु0 का भुगतान किया जाएगा। यह भुगतान कार्यक्रम की समाप्ति पर ही दिया जाएगा।

आवेदन कैसे करें :- इच्छुक आवेदक को निर्धारित प्रारूप के आवेदन पत्र को अपने बायोडाटा के साथ संयुक्त सचिव (प्रशासन) वित्त माामले विभाग, नॉर्थ ब्लॉक, नई दिल्ली, को 15 जनवरी, 2008 तक भेज देना चाहिए ।

इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी  वित्त मंत्रालय की वेबसाईट ( www.finmin.nic.in ) पर भी उपलब्ध है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: