शुक्रवार, 4 दिसंबर 2009

नगरीय निकाय निर्वाचन 2009 : प्रशिक्षण लेकर मतदान दल हुए तैयार, मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण सम्पन्न

नगरीय निकाय निर्वाचन 2009 : प्रशिक्षण लेकर मतदान दल हुए तैयार, मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण सम्पन्न

ग्वालियर 3 दिसम्बर 09। जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन कार्यक्रम के तहत प्रस्तावित मतदान को संपादित कराने के लिये मतदान दल प्रशिक्षण लेकर तैयार हो गये हैं। यहां कमलाराजा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज मतदान दलों को द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान मतदान दल गठन प्रभारी एवं अपर कलेक्टर श्री वेदप्रकाश सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। इस प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारी क्रमांक-एक व दो को प्रशिक्षित किया गया।

      प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदान दलों को नगर पालिका निर्वाचन से संबंधित बुनियादी बातें विस्तार से बताईं गईं। साथ ही मतदान सामग्री प्राप्त करना, मतदान केन्द्र की व्यवस्था, मतदान अधिकारियों में कार्य विभाजन, मतदान के पूर्व की जाने वाली तैयारियां आदि बातें भी विस्तार पूर्वक बताईं गईं। इसके अलावा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से मतदान सम्पन्न कराने के लिये मतदान केन्द्र एवं उसके आसपास लागू किये जाने वाले कानूनी प्रावधान, आपात स्थिति में की जाने वाली कार्रवाई, मतदान समाप्ति के पश्चात की जाने वाली विभिन्न कार्यवाहियां तथा मतदान सामग्री जमा करने से संबंधित बारीकियों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।

      पीठासीन अधिकारियों से कहा गया कि वे पीठासीन अधिकारी की पुस्तिका का भलीभांति अध्ययन कर लें, ताकि मतदान दिवस को कोई कठिनाई न हो। सहायक मतदान दल गठन प्रभारी एवं अधीक्षक भू-अभिलेख श्री अनिल बनवारिया ने बताया कि द्वितीय प्रशिक्षण में करीबन 3 हजार 400 मतदान कर्मियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण के दौरान मतदान कर्मियों की शंकाओं का समाधान भी किया गया।

डबरा जाने के लिये मतदान दलों के लिये विशेष वाहन

       नगर पालिका डबरा का मतदान सम्पन्न कराने के लिये ग्वालियर से 53 मतदान दल जायेंगे। इन मतदान दलों को डबरा पहुँचाने के लिये वाहनों की विशेष व्यवस्था की गई है। अपर कलेक्टर श्री वेदप्रकाश ने बताया कि मतदान सामग्री वितरण दिवस यानि 10 दिसम्बर को इन दलों को डबरा पहुँचाने के लिये जीवाजी क्लब के समीप चार वाहन प्रात: 5 बजे उपलब्ध रहेंगे। यह वाहन डबरा के लिये प्रात: 6 बजे रवाना होंगे। ज्ञात हो नगर निगम ग्वालियर एवं नगर पालिका डबरा में 11 दिसम्बर को प्रात: 8 बजे से सांयकाल 5 बजे तक मतदान होगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: