मंगलवार, 1 दिसंबर 2009

राजनैतिक विज्ञापन के लिये 115 होर्डिंगों की अनुमति जारी

राजनैतिक विज्ञापन के लिये 115 होर्डिंगों की अनुमति जारी

ग्वालियर दिनांक 30.11.2009- निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा आज राजनैतिक विज्ञापनों के लिये विभिन्न राजनैतिक दलों की मांग पर शहर में 115 होर्डिंग लगाये जाने के लिये अनुमति जारी की। नगर निगम ग्वालियर द्वारा स्थानीय निकायों के चुनाव हेतु विभिन्न अभ्यार्थियों, राजनैतिक दलों से 01 दिसम्बर से 09 दिसम्बर 2009 की रात्रि 10 बजे तक के लिये होर्डिंग लगाये जाने के लिये 29 नवम्बर 2009 को दोपहर 12 बजे तक आवेदन आंमत्रित किये गये थे। कुल 132 आवेदन प्राप्त हुये जिनमें 115 होर्डिंग लगाने की अनुमति जारी की गई है।

महापौर पद के उम्मीदवार भाजपा की श्रीमती समीक्षा गुप्ता द्वारा 10 होर्डिंग, कांग्रेस की उमा सेंगर द्वारा 21 होर्डिंग तथा बसपा की स्नेहलता पत्नि मदन कुशवाह द्वारा 19 होर्डिंगों की मांग की गई थी। इन्हें मांगे गये स्थानों पर उपरोक्तानुसार होर्डिंग लगाये जाने की अनुमति आज जारी कर दी गई। पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों में होर्डिंग लगाने के लिये अनुमति चाही। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार इस बार के निर्वाचन में पार्षद केवल अपने वार्ड में ही होर्डिंग लगाने के लिये अनुमति प्राप्त कर सकेगे। इस आदेश के पालन में 65 होर्डिंग विभिन्न वार्डों के 22 पार्षदों द्वारा दिये गये आवेदन के क्रम में आवंटित किये गये हैं।

निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा के अनुसार महापौर के निर्वाचन व्यय में उक्त होर्डिंगों की राशि को शामिल किया जावेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: