मंगलवार, 27 अप्रैल 2010

बीमारियों की रोकथाम हेतु साफ-सफाई व्यवस्था करें सुनिश्चित

बीमारियों की रोकथाम हेतु साफ-सफाई व्यवस्था करें सुनिश्चित

ग्वालियर दिनांक-26.04.2010- स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि ग्रीष्म ऋतु में फैलने वाली बीमारियों एवं महामारी के प्रभावी रोकथाम एवं नियंत्रण के संबंध में जिला स्तरीय बैठक में दिये गये निर्देश पालन में समस्त क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि क्षेत्रांतर्गत आने वाली नालियों की नियमित सफाई करवाई जावे जहां पानी इकट्ठा हो रहा है पानी का निकासी करवाऐंगे। जहां पानी निकासी की व्यवस्था नहीं है वहां जला हुआ ऑयल कार्यशाला से प्राप्त कर डलवाऐंगे। कुऐ तालाबों में ब्लीचिंग पाउण्डर डलवाऐंगे। क्षेत्र के गंदे स्थानों पर नियमित साफ-सफाई व्यवस्था करवाऐंगे व कीटनाशकों का छिड़काव करवाऐंगे। क्षेत्र में स्थित सभी सार्वजनिक शौचालयों व मूत्रालयों की धुलाई फिनाइल से करवाऐंगे।

       क्षेत्र में स्थित सब्जी व फल विक्रेताओं पर सतत् निगरानी रखेंगे। कहीं भी सड़ी-गली सबजी एवं फल विक्रय होते हुये न पाये जावें। सड़ी गली सब्जी व फल विक्रय होते पाये जाने की दशा में तत्काल सूचित करेंगे व इस हेतु गठित दल के माध्यम से उनका विनिष्टीकरण करवाऐंगे। क्षेत्र में खुले में खाद्य सामग्री बेचने वाले ठेलों एवं दुकानदारों से अपील की जावे कि वह खाद्य सामग्री एक ढककर रखकर ही बिक्री  करें।

 

कोई टिप्पणी नहीं: