शुक्रवार, 30 अप्रैल 2010

व्यवसाय में दक्षता हेतु हितग्राहियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा

व्यवसाय में दक्षता हेतु हितग्राहियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा

ग्वालियर 28 अप्रैल 10। शासन की विभागीय ऋण योजनाओं के व्यवसाय में दक्षता उपलब्घ कराने के लिये सेन्ट्रल बैक ऑफ इंडिया, द्वारा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण (आर सेटी) ग्वालियर में क्षेत्रीय ग्रामीण विकास प्रशिक्षण केन्द्र परिसर न्यू हाई कोर्ट के पीछे महलगांव में प्रारंभ किया जा रहा है।

       इस प्रशिक्षण केन्द्र में कृषि, उत्पाद, प्रक्रिया तथा उद्यमिता विकास से संबंधित निर्धारित अवधि के प्रशिक्षण दिये जावेंगे। इस केन्द्र में ऐसे व्यक्तियों को प्रशिक्षण  दिया जावेगा, जो अपना व्यवसाय करना चाहतें हैं। प्रशिक्षण के लिये पात्रता में व्यक्ति की उम्र 18 से 35 वर्ष (भूतपूर्व सैनिकों के लिये 5 वर्ष की छूट) शिक्षा कम से कम आठवीं पास, प्रस्तावित प्रशिक्षण कार्यक्रम में रूचि व उसमें स्वरोजगार स्थापित करने का निश्चय तथा जिले का स्थाई मूल निवासी होना आवश्यक है।

       लीड बैंक प्रबंधक श्री एस एस. चौधरी ने बताया कि प्रशिक्षण हेतु आवेदन करने हेतु सादा कागज या पोस्ट कार्ड पर अपना नाम, पता, आयु, शिक्षा, वर्ग एवं किसी एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का नाम लिखकर भेज सकते हैं। आवेदन पत्र के साथ स्वयं का पता लिखा एवं 5 रूपये का डाक टिकिट लगा लिफाफा पत्र व्यवहार हेतु संलग्न करें।

       उन्होंने बताया कि कृषि से संबंधित प्रशिक्षण में डेयरी प्रबंधन/ दुधारू पशुपालन, मुर्गी पालन, बकरी पालन, जैविक खेती, औषधीय पौधों की खेती, प्लान्ट नर्सरी, डेयरी प्रबंधन एवं जैविक खेती, मशरूम उत्पादन शामिल है। इसी प्रकार उत्पाद से संबंधित प्रशिक्षण में टेलरिंग एवं ड्रेस डिजाइनिंग (महिला एवं पुरूष) सॉकट   , अगरबत्ती निर्माण, लेदर/ रेक्जीनपर्स/ वेग निर्माण, फैशन डिजाइनिंग, आर्टीफिशियल ज्वेलरी निर्माण, आरी वर्क एवं जरदोजी वर्क, एम्व्राइडरी (कढ़ाई) एवं फैब्रिक पेंटिंग तथा हाथ एवं मशीन की कढ़ाई का प्रशिक्षण शामिल है।

       प्रक्रिया से संबंधित प्रशिक्षण में मोटर रिवाइण्ंडिग एवं पम्पसेट मरम्मत, रेडियो एंव टी व्ही. मरम्मत, स्कूटर मोटर सायकिल मरम्मत, घरेलू विद्युत  उपकरणों की मरम्मत, फ्रिज/ ए सी. की मरम्मत, टेलीफोन/ मोबाइल की मरम्मत, इन्वर्टर/ यू पी एस. की मरम्मत, फोटोकॉपी एवं वीडियो ग्राफी की मरम्मत, ब्यूटी पार्लर प्रबंधन (महिला) कम्प्यूटर, टेलीविजन मरम्मत, स्क्रीन प्रिंटिंग, केटरिंग प्रबंधन तथा मल्टीपरपज मैकेनिज्म का प्रशिक्षण शामिल है।

       उद्यमिता विकास प्रशिक्षण के तहत ग्रामीण उद्यमिता विकास तथा उद्योग सेवा एवं व्यापार का प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम कम से कम 6 दिवस का तथा अधिकतम 30 दिवस का रहेगा।

       इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये सलाहकार समिति का भी गठन किया गया है। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सहायक महा प्रबंधक श्री एस सी. गुप्ता इसके अध्यक्ष होंगे। कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी मुख्य अतिथि तथा विभागीय अधिकारी सदस्य और अग्रणी जिला प्रबंधक श्री एस एस.  चौधरी सदस्य संयोजक होंगे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: