शुक्रवार, 1 फ़रवरी 2008

केबल लिंक को पुन: चालू करने के लिए प्रयास तेज

केबल लिंक को पुन: चालू करने के लिए प्रयास तेज

 

नई दिल्‍ली 31 जनवरी । वीएसएनएल, रिलायंस और भारती एयरटेल लि0 मिस्त्र टेलीकॉम के लगातार संपर्क मे है ताकि भारत को पश्चिमी यूरोप से जोड़ने वाली एसईएमईड़ब्ल्यू-4 केबल और एफएलएजी केबल की मरम्मत के कार्य को तेजी से पूरा किया जा सके। पानी के भीतर इस प्रकार के कार्य को पूरा करने में 15 दिन लगते है परंतु आईएलडी ऑपरेटरों के द्वारा इसे 10 दिन में पूरा करने की आशा है।

इस केबल में कल मिस्त्र के तट के पास ख़राबी गई थी। जिसके कारण यूरोप और अमरीका में इंटरनेट तथा लंबी दूरी के नेटवर्क में भी बाधा आई। भारत कि अलावा अन्य देश भी इस ख़राबी से प्रभावित हुए है।

कोई टिप्पणी नहीं: