गुरुवार, 28 फ़रवरी 2008

निगम परिषद की बैठक सम्पन्न

निगम परिषद की बैठक सम्पन्न 

ग्वालियर दिनांक 29.09.2009- निगम परिषद की स्थगित अभियाचित बैठक में ए.पी.एल. राशनकार्डों को बनाने में प्रक्रियात्मक जटिलता के कारण आ रही कठिनाई एवं उक्त राशनकार्डों पर राशन नहीं मिलने की समस्या का समाधान करते हुये पीठासीन अधिकारी विनोद अष्टैया द्वारा सदन में हुई वृहद चर्चा के पश्चात यह निर्देश किया गया कि एपीएल राशनकार्ड आवेदन प्राप्त होने के एक माह के अंदर एवं डुप्लीकेट राशनकार्ड 15 दिवस की अवधि में आवेदक को उपलब्ध करा दिये जायेंगे। आवेदन के साथ शपथपत्र व संबंधित पार्षद की स्पष्ट अनुशंसा के आधार पर राशनकार्ड बनाये जा सकेगे।

इससे पूर्व बैठक में मदाखलत विभाग पर हुई चर्चा में मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान को मदाखलत विभाग से हटाया जाकर उनके विरूद्व जांच हेतु एक कमेटी गठित करने का निर्णय भी लिया गया।

       राशनकार्डों पर राशन नहीं मिलने की समस्या के निदान हेतु निगमायुक्त खादय नियंत्रक से चर्चा कराई जाकर समस्या का निदान करायेंगे। तत्पश्चात एजेण्डा के बिन्दु खत्म होने पर बैठक समाप्ति की घोषणा की गई।

 

कोई टिप्पणी नहीं: