गुरुवार, 28 फ़रवरी 2008

जिला स्तरीय स्टेंडिग कमेटी बैठक आज

जिला स्तरीय स्टेंडिग कमेटी बैठक आज

ग्वालियर 29 सितम्बर 09। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2009 स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से विधि अनुसार सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला ग्वालियर के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने जिला स्तरीय स्टेंडिंग कमेटी का गठन किया है।

       जिला स्तरीय स्टेंडिंग कमेटी की प्रथम बैठक 30 सितम्बर को शाम चार बजे म. प्र. स्वास्थ्य एवं प्रबंधन संस्थान सिटी सेंटर ग्वालियर में आयोजित की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्टेंडिंग कमेटी के सभी सदस्यों को बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने को कहा है।

       जिला स्तरीय स्टेंडिंग कमेटी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अध्यक्ष होंगे। सदस्यगणों में ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर, आयुक्त नगर निगम डॉ. पवन शर्मा, अपर जिला मजिस्ट्रेट श्री आर के. जैन, श्री आर के. मिश्रा, श्री वेद प्रकाश, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शरद श्रोत्रिय, संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश बाथम, श्री नियाज अहमद खान, डिप्टी कलेक्टर श्री के एस. सोलंकी, श्री विनोद चतुर्वेदी, श्रीमती उमा करारे, ग्वालियर एस डी एम. श्री आदित्य सिंह तोमर, डबरा एस डी एम. श्री अनिल व्यास, भितरवार एस डी एम. श्री शिवराज सिंह वर्मा, तहसीलदार डबरा श्री एस सी. मुड़िया, तहसीलदार भितरवार श्री जे पी. गुप्ता, तहसीलदार चीनौर श्री विनोद भार्गव, नजूल तहसीलदार ग्वालियर श्री अश्विनी रावत, अधीक्षक भू-अभिलेख श्री सी बी. प्रसाद, श्री अनिल बनवारिया, श्री प्रदीप सिंह तोमर, ए एस वाय ओ. ग्वालियर श्री योगेन्द्र तिवारी, नायब तहसीलदार भितरवार श्री एस सी. स्वर्णकार, श्री बी आर. जाटव, नायब तहसीलदार डबरा श्री के के. सक्सेना, श्री उमेश कौरव नायब तहसीलदार ग्वालियर श्री सीताराम वर्मा और बिलौआ, आंतरी, पिछोर, डबरा, भितरवार के मुख्य नगर पालिका अधिकारी शामिल हैं।

       जिला स्तरीय स्टेंडिंग कमेटी में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को भी सदस्य बनाया गया है। इसमें इडियन नेशनल काँग्रेस ग्वालियर के शहर अध्यक्ष श्री प्रकाश खण्डेलवाल, ग्रामीण अध्यक्ष श्री अनुरेश कैलसिया, भारतीय जनता पार्टी ग्वालियर के शहरीअध्यक्ष श्री अभय चौधरी, ग्रामीण अध्यक्ष श्री बज्जर सिंह गुर्जर, बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्ष श्री बासुदेव बौध्द, भा. कम्युनिस्ट पार्टी के सचिव श्री राम विलास गोस्वामी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सचिव श्री राजेश शर्मा, नेशनलिस्ट काँग्रेस पार्टी के अध्यक्ष श्री श्रीराम शर्मा और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष श्री अवतार सिंह यादव को भी सम्मिलित किया गया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: