शुक्रवार, 23 अक्तूबर 2009

चार रोगियों के उपचार के लिये ढ़ाई लाख से अधिक की राशि स्वीकृत

चार रोगियों के उपचार के लिये ढ़ाई लाख से अधिक की राशि स्वीकृत

ग्वालियर 22 अक्टूबर 09। म प्र. राज्य बीमारी सहायता निधि से जिले के रोग से पीड़ित चार लोगों के उपचार के लिये दो लाख 55 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। यह राशि संबंधित चिकित्सालय को सीधे प्रदाय की जायेगी, ताकि इन रोगियों का उपचार हो सके।

      मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अर्चना शिंगवेकर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नाका चन्द्रवदनी ग्वालियर निवासी श्री सरमन चौरसिया पुत्र श्री कल्ला चौरसिया को कैंसर से पीड़ित होने पर 50 हजार रूपये, नौमला घाटमपुर ग्वालियर निवासी श्रीमती  कमलेश जाटव पत्नी स्व. नाथूसिंह जाटव को कैंसर से पीड़ित होने पर 75 हजार रूपये तथा निम्बालकर की गोठ नम्बर-2 ग्वालियर निवासी रामस्वरूप शाक्य पुत्र श्री ग्यासीराम शाक्य को कैंसर से पीड़ित होने पर 70 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इन तीनों का उपचार कैंसर चिकित्सालय एवं शोध संस्थान तथा जयारोग्य चिकित्सालय समूह ग्वालियर में होगा। इसी प्रकार ग्राम अजयपुर निचलापुरा विकासखण्ड घाटीगांव निवासी श्रीमती पुनियां बाई पत्नी श्री मोहर सिंह को हृदय रोग से पीड़ित होने पर 60 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसके अलावा परिवहन व्यय के रूप में दो हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। इनका उपचार हमीदिया अस्पताल भोपाल में होगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: