गुरुवार, 30 अप्रैल 2009

ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के लिए मतदान आज : 14 लाख 20 हजार से अधिक मतदाता करेंगे 23 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के लिए मतदान आज : 14 लाख 20 हजार से अधिक मतदाता करेंगे 23 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

ग्वालियर, 29 अप्रैल 09। ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में निर्वाचन की सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं । लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम के तहत ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में गुरूवार 30 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे। मतदान प्रात: 7 बजे से सांयकाल 5 बजे तक होगा। ग्वालियर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे 23 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 14 लाख 20 हजार 728 मतदाता करेंगे। कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देशन में स्वतंत्र निष्पक्ष,सुचारू एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं । वल्नरेवल व क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त सशस्त्र बल की तैनाती की गई है ।

गौरतलब है कि ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत ग्वालियर जिले के छ: विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र और शिवपुरी जिले के दो विधान सभा क्षेत्र आते हैं । संसदीय क्षेत्र के कुल मतदाताओं में ग्वालियर जिले के 10 लाख 92 हजार 773 व शिवपुरी जिले के तीन लाख 27 हजार 955 मतदाता शामिल हैं ।

       कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में कुल 14 लाख 20 हजार 728 मतदाता हैं, जिनमें एक हजार 975 सेवा मतदाता (सर्विस वोटर) भी शामिल हैं । कुल मतदाताओं में पुरूष मतदाताओं की संख्या सात लाख 81 हजार 567 व महिला मतदाताओं की संख्या छ: लाख 39 हजार 161 है । प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 14 ग्वालियर ग्रामीण में कुल एक लाख 67 हजार 335 मतदाता हैं, जिनमें 95 हजार 401 पुरूष मतदाता व 71 हजार 934 महिला मतदाता शामिल है। विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 15 ग्वालियर में कुल दो लाख सात हजार 957 मतदाता हैं, जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या एक लाख 14 हजार 622 व महिला मतदाताओं की संख्या 93 हजार 335 है। विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 16 ग्वालियर पूर्व में कुल दो लाख 2008 मतदाओं में एक लाख 11 हजार 226 पुरूष व 90 हजार 782 महिला मतदाता शामिल हैं। विधान सभा क्षेत्र 17 ग्वालियर दक्षिण में कुल एक लाख 85 हजार 27 मतदाता हैं, जिनमें पुरूष मतदाओं की संख्या एक लाख 49 व महिला मतदाताओं की संख्या 84 हजार 978 है। विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 18 भितरवार के अन्तर्गत कुल एक लाख 72 हजार 68 मतदाताओं में 94 हजार 639 पुरूष व 77 हजार 429 महिला मतदाता शामिल है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 19 डबरा (अ.जा.) में कुल एक लाख 58 हजार 378 मतदाओं में 86 हजार 534 पुरूष व 71 हजार 844 महिला मतदाता शामिल हैं।

       ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले शिवपुरी जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 23 करैरा (अ.जा.) में कुल मतदाओं की संख्या एक लाख 69 हजार 390 है, जिनमें 92 हजार 879 पुरूष व 76 हजार 511 महिला मतदाता शामिल हैं। ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में 30 अप्रैल को होने वाले मतदान में शिवपुरी जिले के विधानसभा क्षेत्र 24 पोहरी में कुल एक लाख 58 हजार 565 मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। यहाँ के कुल मतदाताओं में 86 हजार 217 पुरूष व 72 हजार 348 महिला मतदाता शामिल हैं। 

 

ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में 1539 मतदान केन्द्र

ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के सभी आठ विधान सभा क्षेत्र में कुल एक हजार 539 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। इन मतदान केन्द्रों में से विधान सभा क्षेत्र 14 ग्वालियर ग्रामीण में 202, विधान सभा क्षेत्र 15 ग्वालियर में 213, विधानसभा क्षेत्र 16 ग्वालियर पूर्व  में 206, विधान सभा क्षेत्र 17 ग्वालियर दक्षिण में 187, विधान सभा क्षेत्र 18 भितरवार में 208 व विधानसभा क्षेत्र 19 डबरा (अ जा.) के 192 मतदान केन्द्र शामिल है। शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाले विधान सभा क्षेत्र 23 करैरा (अ जा.) में 221 व विधान सभा क्षेत्र  क्रमांक 24 पोहरी के सभी 222 मतदान केन्द्र भी ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में शामिल किये गये हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं: