रविवार, 26 अप्रैल 2009

टाऊन हॉल में बूथ अनुमति पत्र बनाये जावेंगे

टाऊन हॉल में बूथ अनुमति पत्र बनाये जावेंगे

ग्वालियर दिनांक 25.04.2009- उपायुक्त राजस्व सुरेन्द्र सिंह भदौरिया द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि ग्वालियर लोकसभा चुनाव के मतदान हेतु नियत दिनांक 30.04.2009 को विभिन्न प्रत्याशियों की ओर से मतदान केन्द्रों की परिधि से 200 मीटर की दूरी पर बनाये जाने वाले पहचान पर्ची बूथों के लिये विधिवत नगर निगम से अनुमति लेना होगी। अनुमति पत्र टाऊन हॉल में दिनांक 27.04.2009 से बनाये जायेंगे। उक्त कार्य हेतु सहायक राजस्व अधिकारी सुभाष गुप्ता के नियंत्रण में एक दल का गठान किया है जो आवेदन प्राप्त कर रू. 25/- प्रति बूथ के मान से शुल्क जमा कराकर अनुमति पत्र जारी करेंगे।

       टाऊन हॉल के अलावा क्षेत्रीय कार्यालय से भी क्षेत्रांतर्गत बूथों के अनुमति पत्र बनवाये जा सकेंगे। उपायुक्त राजस्व द्वारा आगे जानकारी देते हुये बताया गया है कि एक मतदान परिसर के लिये उम्मीदवार की ओर से एक ही बूथ बनाने की अनुमति होगी जो विधिवत शुल्क जमा कराकर दी जावेगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: