रविवार, 26 अप्रैल 2009

लोक अदालत में 37 प्रकरणों का निराकरण

लोक अदालत में 37 प्रकरणों का निराकरण

ग्वालियर 25 अप्रैल 09। जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री ए के. मिश्रा के मार्गदर्शन में 24 अप्रैल 09 शुक्रवार को न्यायालय परिसर ग्वालियर में लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 37 प्रकरणों का निराकरण किया गया। इन प्रकरणों में 16 प्रकरण आपराधिक, 3 क्लेम प्रकरण, 11 विद्युत प्रकरण, एक सिविल प्रकरण तथा लोक उपयोगी सेवा के 6 प्रकरण निराकृत किये गये। क्लेम प्रकरणों में अवार्ड राशि चार लाख दो हजार रूपये स्वीकृत हुई।

       लोक अदालत में प्रकरणों का निराकरण् खण्डपीठ क्रमांक-एक के पीठासीन अधिकारी श्री उपेन्द्र कुमार सिंह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पं. ओम प्रकाश शर्मा सदस्य, खण्डपीठ क्रमांक दो के पीठासीन अधिकारी श्री ए के. जैन, तृतीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग एक सदस्य श्रीमती गीता गुप्ता, अधिवक्ता एवं खण्डपीठ क्रमांक 3 के पीठासीन अधिकारी श्री रवि प्रकाश जैन, न्यायिक मजि. प्रथम श्रेणी एवं सदस्य श्री विनोद कुमार श्रीवास्तव, अधिवक्ता के द्वारा किया गया।

      लोक उपयोगी सेवाओं के प्रकरणों का निराकरण श्रीमती गिरिबाला सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष लोक उपयोगी सेवा लोक अदालत एवं सदस्य श्री ओ पी. भार्गव, कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/रजिस्ट्रार श्री ए के. जैन एवं अभिभाषकगण एवं काफी संख्या में पक्षकारगण उपस्थित थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: