गुरुवार, 26 नवंबर 2009

दीनदयाल नगर में भू-माफिया से 2 करोड़ की भूमि अतिक्रमण मुक्त करायी

दीनदयाल नगर में भू-माफिया से 2 करोड़ की भूमि अतिक्रमण मुक्त करायी

ग्वालियर दिनांक 25.11.2009- मदाखलत विभाग द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि दीनदयाल नगर के पास हाऊसिंग बोर्ड की भूमि पर भू-माफिया अजब सिंह कुशवाह द्वारा करीब दो हेक्टेयर भूमि जो कि करीब 2 करोड़ की भूमि होगी, को आज मदाखलत के सहयोग द्वारा थ्री-डी मशीन से एक कमरा व टीनशेडों को हटवाकर अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। कार्यवाही के समय तहसीलदान श्री पाण्डे, नायब तहसीलदार श्री सिकरवार, ए.ई. पी.के. ढोढी, वी.के. शर्मा, उपयंत्री आर.के. सिंह, हेमंत घुरैया, फरीद खान, हरिओम शर्मा, आर.एन.एस. गुर्जर, एच.एस. जाटव की निशानदेही में अतिक्रमण हटवाया गया।

       मदाखलत दल कार्यवाही को आगे बढ़ाता हुआ ए.जी. ऑफिस, अचलेश्वर रोड, आमखो, कम्पू, बाड़ा, सराफा, पाटनकर बाजार, फूलबाग आदि स्थानों से कपड़े के बैनर विद्युत पोलों से क्यिोक्स निकलवाये गये। गोल पहाड़िया पुलिस चौकी के पास से एक घायल गाय को वेटेनरी हॉस्पीटल भिजवाया गया एवं माननीय महापौर सांसद महोदय के आदेशानुसार अचलेश्वर रोड, कम्पू, बाड़ा, दौलतगंज, पाटनकर बाजार, शिन्दे की छावनी, फूलबाग, स्टेशन बजरिया, गोला का मंदिर आदि स्थानों से 21 आवारा मवेशी पकड़कर झांसी रोड़ खिड़क में दाखिल करवाये गये।

 

कोई टिप्पणी नहीं: