बुधवार, 25 नवंबर 2009

नगरीय निकाय निर्वाचन 2009 के लिये राजनैतिक विज्ञापनों हेतु परिक्षेत्रवार दरें स्वीकृत की गई

नगरीय निकाय निर्वाचन 2009 के लिये राजनैतिक विज्ञापनों हेतु परिक्षेत्रवार दरें स्वीकृत की गई

ग्वालियर दिनांक 24.11.2009- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, ग्वालियर के पत्र दिनांक 30.03.2009 के निर्देषों के परिपालन में आयुक्त, नगर निगम, ग्वालियर अध्यक्षता में ग्वालियर षहर के अधिकृत विज्ञापन एजेंसियों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में विज्ञापन प्रभारी अभय राजनगांवकर, राजस्व निरीक्षक एवं प्रभारी विज्ञापन निरीक्षक उत्तम कुमार जखेनिया के साथ-साथ विभिन्न विज्ञापन एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

       आयोजित बैठक में विज्ञापन एजेंसियों की प्रतिनिधियों से सलाह-मसवराकर अभ्यार्थियों/ राजैनतिक दलों द्वारा प्रदर्षित होने वाले विज्ञापनों के लिये तीन चरणों की अवधि हेतु चरणवार विज्ञापन की मानक दरें निर्धारित की गई। नगर निगम ग्वालियर द्वारा पूरे षहर को 10 परिक्षेत्रों में विभाजित कर विज्ञापन परिक्षेत्रवार दरें निर्धारित की गई है। मानक दर के रूप में ही एजेंसियां अभ्यार्थियों एवं राजनैतिक दलों से दरें वसूल कर सकेगे।

       अभ्यार्थियों एवं राजनैतिक दलों से अनुरोध है कि परिक्षेत्रवार दरों के संबंध में विस्तृत जानकारी विज्ञापन प्रभारी के कार्यालय टाऊन हॉल से प्राप्त कर सकते हैं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: