सोमवार, 16 नवंबर 2009

विभिन्न स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटवाया गया

विभिन्न स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटवाया गया

ग्वालियर दिनांक 13.11.2009- मदाखलत विभाग द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि नहर वाली माता रोड पर खड़े सब्जी के ठेले वालों को हटवाया गया एवं कम्पू, आमखो, बाड़ा, नई सड़क, शिन्दे की छावनी, फूलबाग आदि स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटवाये गये एवं ठेले वालों को हॉकर्स जोन में भिजवाया गया ।

       कुन्दननगर महल गांव में सी.पी. शर्मा के मकान में लग रहे अवैध टॉवर कार्य को रूकवाया गया एवं सामान जप्त किया गया । सिटीसेन्टर रोड, गांधी नगर, ठाटीपुर, बस स्टेण्ड, स्टेशन बजरिया आदि स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण्ा हटवाये गये एवं ठेले वालों को हॉकर्स जोन भिजवाया गया। कम्पू, बाड़ा, आमखो, नई सड़क, शिन्दे की छावनी, फूलबाग, पड़ाव, स्टेशन बजरिया, बस स्टेण्ड, गांधी रोड, सिटीसेन्टर क्षेत्रों से कपड़े के बैनर, विद्युत पोलों से क्यिोक्स निकलवाये गये।

       मुरार, लश्कर एवं ग्वालियर में बताये गये 5 रूटों से 30 मवेशी पकड़कर झांसी रोड़ खिड़क में दाखिल कराई गई।

 

कोई टिप्पणी नहीं: