सोमवार, 23 नवंबर 2009

नगरीय निकाय चुनाव के लिये कन्ट्रोल रूम

नगरीय निकाय चुनाव के लिये कन्ट्रोल रूम

ग्वालियर 22 नवम्बर 09। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने निर्वाचन के दौरान अधिकारियों से जानकारियां प्राप्त करने एवं आदेश, निर्देशों से अवगत कराने के लिये जिला निर्वाचन कार्यालय के निकटवर्ती कक्ष में स्थित अल्पबचत कार्यालय ग्वालियर में तत्काल प्रभाव से कंट्रोल रूम की स्थापना की है।

      जिला अंत्यावसायी ग्वालियर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस डी. आरोलिया को कन्ट्रोल रूम का प्रभारी नियुक्त किया है। कन्ट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 0751-2446212 होगा। कन्ट्रोल रूम प्रभारी अधिकारी के निर्देशन में कार्य संपादित किये जाने के लिये तत्काल प्रभाव से अधिकारियों व कर्मचारियों की डयूटी 20 दिसम्बर तक के लिये लगाई गई है। इसकी डयूटी एक सप्ताह पश्चात दल के क्रमानुसार स्वत: ही बदलती रहेगी।         

 

कोई टिप्पणी नहीं: