बुधवार, 14 अप्रैल 2010

पशु चिकित्सा विभाग द्वारा वर्ष 2009-10 में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल

पशु चिकित्सा विभाग द्वारा वर्ष 2009-10 में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल

ग्वालियर 12 अप्रैल 10। पशु चिकित्सा विभाग द्वारा जिले के पशु पालकों को पशुओं के उपचार सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। वर्ष 2009-10 में विभाग द्वारा दस लाख 33 हजार 909 रूपये का गौशालाओं को अनुदान दिया गया है।

       पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बीते वित्तीय वर्ष में विभाग द्वारा 25585 पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान, 7861 में कृत्रिम गर्भाधान से वत्सोत्पादन, 4452 का प्राकृतिक  गर्भाधान, 1754 प्राकृतिक गर्भाधान से वत्सोत्पादन, 82559 पशुओं का उपचार, 45721 को औषधि प्रदाय, 2669 का बधियाकरण तथा दो लाख 31 हजार 73 पशुओं का टीकाकरण किया गया।  इसी प्रकार आलोच्य वर्ष में 313 शिविर, 24 उन्नत नस्ल के सांड/ पाड़ा का अनुदान पर प्रदाय, 218 नर बकरा अनुदान पर प्रदाय, 142 नर सूकर अनुदान पर प्रदाय, 21 बैंक ऋण एवं अनुदान पर बकरी इकाई, 19 नंदी शाला योजना में लाभान्वित तथा दस लाख 33 हजार 909 रूपये का गौ शालाओं को अनुदान दिया गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: