बुधवार, 15 फ़रवरी 2017

मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के लिये राज्यपाल द्वारा कलेक्टर डॉ. गोयल सम्मानित

मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के लिये राज्यपाल द्वारा कलेक्टर डॉ. गोयल सम्मानित

भोपाल समारोह में आज संभाग आयुक्त श्री एस एन रूपला भी करेंगे संबोधित

               मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग का स्थापना दिवस समारोह 15 एवं 16 फरवरी को आयोग के मुख्यालय भोपाल में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में राज्यपाल श्री ओ. पी. कोहली द्वारा मतदाता सूची में सुधार कार्य के लिये कलेक्टर डॉ. संजय गोयल को सम्मानित किया गया।
   उल्लेखनीय है कि ग्वालियर नगर निगम क्षेत्र में मतदाता सूची के सतत पुनरीक्षण कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने पर ग्वालियर जिले को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इसके लिये ग्वालियर कलेक्टर को पुरस्कृत किया गया है। इसके साथ ही सर्वाधिक मतदाता सूची में सुधार हेतु भी ग्वालियर जिले को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। ग्वालियर जिले में ऐसे 14 हजार 161 लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाए गए हैं, जो कि डबल थे, शहर से बाहर जाने अथवा मृत्यु होने के बाद भी सूची में शामिल थे।
   समारोह में 16 फरवरी को पंचायत एवं नगर पालिका निर्वाचन कराने वाले अधिकारियों के साथ फीडबैक एवं साख सत्र का भी आयोजन किया जा रहा है। इस सत्र में प्रदेश के 19 वरिष्ठ अधिकारियों को उदबोधन हेतु आमंत्रित किया गया है। जिसमें ग्वालियर संभाग के आयुक्त श्री एस एन रूपला एवं कलेक्टर श्री संजय गोयल शामिल हैं।
   संभाग आयुक्त श्री एस एन रूपला ने बताया कि उनके द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया में सुधार तथा उसे बेहतर किस तरह बनाया जाए, जिसके कारण चुनाव कार्य की एजेन्सी, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन तथा चुनाव लड़ने वाले जनप्रतिनिधियों व राजनैतिक दलों को सुविधा हो। इस विषय पर वे अपना प्रजेण्टेशन प्रस्तुत करेंगे।
             

कोई टिप्पणी नहीं: