गुरुवार, 19 मार्च 2009

विभिन्न क्षेत्रों से 4 लाख 34 हजार 274 रू. जलकर वसूला एवं 41 अवैध नल कनेक्शन काटे गये

विभिन्न क्षेत्रों से 4 लाख 34 हजार 274 रू. जलकर वसूला एवं 41 अवैध नल कनेक्शन काटे गये

ग्वालियर दिनांक 18.03.2009& निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा के निर्देशन में कार्यपालनयंत्री एन.आर. गोडिया, कार्यपालनयंत्री जलप्रदाय संधारण खण्ड क्र.1 के नेतृत्व में बकाया जलकर वसूली की जा रही है जिसके तहत अरविन्द्र शर्मा, प्रभारी सहायकयंत्री जलप्रदाय संधारण उपखण्ड लश्कर पश्चिम क्र.1 के द्वारा 89270/- रू. जलकर की राशि वसूल की गई एवं 22 अवैध कनेक्शन काटे गये।

       डी.के. गुप्ता, प्रभारी सहायकयंत्री जलप्रदाय संधारण उपखण्ड लश्कर पश्चिम क्र.2 के द्वारा 70609/- रू. जलकर की राशी वसूल की गई एवं 9 अवैध कनेक्शन काटे गये। के.सी. अग्रवाल, प्रभारी सहायकयंत्री जलप्रदाय संधारण उपखण्ड लश्कर पूर्व क्र.1 के द्वारा 40150/- जलकर की राशि वसूल की गई एवं 3 अवैध कनेक्शन काटे गये।

       जागेश श्रीवास्तव,प्रभारी सहायकयंत्री जलप्रदाय संधारण उपखण्ड लश्कर पूर्व क्र.2 के द्वारा 40200/- जलकर की राशि वसूल की गयी एवं 5 अवैध कनेक्शन काटे गये। एस.एल. बाथम, प्रभारी सहायकयंत्री जलप्रदाय संधारण उपखण्ड ग्वालियर द्वारा जलकर की राशि 1,07,738/- रू. वसूल की गयी ।

ए.पी.एस. भदौरिया, प्रभारी सहायकयंत्री जलप्रदाय संधारण उपखण्ड मुरार के द्वारा जलकर की राशि 86307/- रू. वसूल की गयी एवं 2 अवैध कनेक्शन काटे गये। इस प्रकार पूरे शहर से कुल 4 लाख 34 हजार 274 रू. (चार लाख चौतीस हजार दो सौ चौहत्तर केवल) की राशि वसूल की गई एवं 41 अवैध नल कनेक्शन काटे गये।

 

कोई टिप्पणी नहीं: