लोकसभा निर्वाचन 2009: दृष्टिवाधित मतदाताओं हेतु विशेष मतदान केन्द्रों की स्थापना
ग्वालियर 11 अप्रैल 09। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के परिप्रेक्ष्य में ऐसे दृष्टिवाधित मतदाताओं के लिये जिन्हें ब्रेल लिपि का ज्ञान है, पृथक मतदान केन्द्र की स्थापना की जाना है। यह मतदान केन्द्र ऐसी संस्था के भवन में स्थापित किया जाना है जिस संस्था में अधिकाधिक दृष्टिवाधित व्यक्तियों को ब्रेल लिपि का प्रशिक्षण कराया जाता हो तथा उनके मतदाता सूची में नाम दर्ज हों। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा ऐसी संस्थाओं, जिनमें दृष्टिवाधित व्यक्तियों को ब्रेल लिपि का शिक्षण कार्य कराया जाता हो, उनसे अपेक्षा की गई है कि वे अपनी संस्था की सूची जल्द से जल्द जिला निर्वाचन कार्यालय ग्वालियर में उपलब्ध करायें ताकि आगामी कार्यवाही में उन्हें सम्मिलित किया जा सके। ऐसे दृष्टि वाधित मतदाता जो ब्रेल लिपि जानते हों वे स्वयं या उनके निकट संबंधी/ परिचित भी जानकारी हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय ग्वालियर में संपर्क कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें