शुक्रवार, 24 अप्रैल 2009

हर आम आदमी को होगा सांसद बनने का अहसास : अशोक सिंह

हर आम आदमी को होगा सांसद बनने का अहसास : अशोक सिंह

सब्जी विक्रेताओं एवं आढ़तियों ने अशोक सिंह को गले लगाकर दिया जीत का आशीर्वाद, लड्डुओं से तौले गए

ग्वालियर 23 अप्रैल । कांग्रेस के लोकप्रिय प्रत्याशी अशोक सिंह अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान आज प्रात: जब लक्ष्मीगंज सब्जी मण्डी में पहुंचे तो उनके स्वागत अभिनंदन के लिए विशाल जनसमुदाय उमड़ पड़ा । अशोक सिंह को अपने बीच पाकर सब्जी विक्रेताओं एवं आढतियों ने उन्हें खुशी से गले लगा लिया इस अवसर पर अशोक सिंह को लड्डुओं से तौला गया एवं पुष्पवर्षा कर जगह-जगह स्वागत किया गया ।

सब्जी विक्रेताओं एवं आढतियों ने इस अवसर पर श्री अशोक सिंह से कहा कि हमने निर्णय ले लिया है कि आप जैसे सरल व्यवहार के एवं अपने बीच के आम आदमी को ही अपना प्रतिनिधि बनाकर लोकसभा में भेजेंगे । अशोक सिंह एक-एक सब्जी विक्रेता एवं आढ़तियों की दुकान पर जाकर मिले । ऐसा लगा रहा था जैसे सब्जी मण्डी का पूरा प्रांगण कांग्रेसमय हो गया है । सब्जी विक्रेताओं के साथ-साथ सब्जी खरीदने आए हजारों नागरिकों एवं कृषकों ने भी अशोक सिंह के हाथ से हाथ मिलाकर उन्हें विजयी बनाने का संकल्प जताया । इस अवसर पर अशोक सिंह ने कहा कि मैं आपके ही बीच के कृषक परिवार का बेटा हूं । मेरे परिवार की दो पीढ़ियों ने आपकी सेवा की है । आपके आशीर्वाद से कांग्रेस ने मुझे आपकी सेवा करने का मौका दिया है ।

कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह ने खुद को सौभाग्य शाली बताते हुए कहाकि उन्हें किसानों और सब्जी विक्रेताओं का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है और यदि वे सांसद बने तो ग्वालियर का हर नागरिक, कृषक, मजदूर, युवा स्वयं को सांसद समझेगा और उन्हें महसूस होगा कि उन्होंने अपने बेटे और भाई को सांसद निर्वाचित किया है एवं हर नागरिक की समस्या का निदान उसके घर के दरवाजे पर होगा ।

अशोक सिंह ने अपने उद्बोधन में कहाकि प्रधानमंत्री डा0 मनमोहन सिंह के नेतृत्व में बनने वाली नई सरकार में ग्वालियर की भागीदारी होने से विकास की प्रक्रिया तेज होगी । ग्वालियर का विकास जो कुछ समय से रूका हुआ है, पुन: ग्वालियर विकास की मुख्यधारा से जुड़ेगा ।

जनसंपर्क में पूर्वमंत्री भगवान सिंह यादव, मोती सिंह कुशवाह, पहलवान सिंह कुशवाह, पप्पन राइन पूर्व पार्षद, राजेन्द्र शर्मा, खलील अहमद, सज्जन चौधरी, मुन्ना चौधरी, नसीर चौधरी, कन्हैयालाल चांदवानी, ज्ञानचंद भगरेले, दिलीप राजपूत, श्रीराम सविता, जीवाजीराव मडोले, पल्लेदार यनियन के अध्यक्ष अंगद जाटव, अशोक जयंत, हरिओम शुक्ला, कैलाश चावला, अमर कुण्टे, चेतन शर्मा, मुकेश जाटव, शिवचरण, निरयाज, रामेश्वर गुप्ता, गोपाल सिसौदिया, राजेश बाबू, डालचंद वर्मा, सुरेन्द्र पाराशर, प्रेमनारायण दीक्षित, एम0 के0 कुर्रैशी, गुलाब सिंह राजपूत, संजय फड़तरे आदि शामिल थे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: