शुक्रवार, 26 अगस्त 2011

अब हर गॉंव में होगा इंटरनेट और हर पंचायत होगी ई पंचायत, भ्रष्टाचार से सीधा मुकाबला हर गॉंव से

ई- पंचायत पंचायती राज
मंत्रालय ने पंचायती राज में ई-गवर्नेंस की केन्द्र प्रायोजित योजना ई-पंचायत मिशन मोड परियोजना (एमएमपी) के माध्यम से देश की ग्रामीण आबादी के सभी वर्गों तक सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) का लाभ पहुंचाने के लिए एक प्रस्‍ताव पेश किया है। योजना शासन के साथ ही पंचायतों के माध्यम से सेवा वितरण में सुधार लाएगी और पंचायती राज संस्थाओं को समुदाय और अन्य अधिकारियों के प्रति अधिक से अधिक जवाबदेह बनाएगी। इस परियोजना में सूचना और सेवाओं के आवश्‍यकता मूल्यांकन (आईएसएनए), राज्य विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर), बिजनेस प्रोसेस री-इंजीनियरिंग (बीपीआर) और सॉफ्टवेयर विकास की तैयारी के लिए 48.66 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

उपरोक्त योजना के तहत सभी ग्राम और ब्लॉक पंचायतों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी सहित आईसीटी की बुनियादी सुविधाएं प्रदान किये जाने का प्रस्ताव है। नागरिकों, राज्यों/ संघ शासित प्रदेशों और केन्द्रीय सरकार जैसे विभिन्न हितधारकों की सेवा जरूरतों को पूरा करने में पंचायतों को सक्षम बनाने के लिए उपयुक्त सॉफ्टवेयर अनुप्रयोग भी उपयोग में लाये जाएंगे। इस तरह बड़े पैमाने पर पंचायतों के स्तर पर आईसीटी के प्रयोग से अंततः जनता के स्तर पर आईसीटी संस्कृति का निर्माण होगा और ग्रामीण जनता की पहुंच ज्ञान और बाजार की बाहरी दुनिया तक सक्षम हो सकेगी।

पंचायती राज मंत्री श्री वी. किशोर चंद्र देव ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में उपरोक्त जानकारी दी।


Advocate Act में प्रावधान किया गया, अब कोई भी वकील बगैर लायसेंस ट्रांसफर के भारत की किसी भी अदालत में करेगा वकालत

Practice by Lawyers
Government has said that it has notified Section 30 of the Advocates Act, 1961 recently enabling the lawyers to practice in courts across the country irrespective of their enrolment in any Bar Council without the need to transfer license to their desired States. Giving this information in written reply to a question in the Lok Sabha, Shri Salman Khurshid, Minister of Law & Justice, said that subject to provision of the Advocates Act, 1961, every advocate whose name is entered in the State roll shall be entitled as of right to practice throughout the territories to which this Act extends. He informed the House that this section has come into force with effect from the 15th June, 2011.


रामनरेश यादव होंगें म.प्र. के नये राज्यपाल, 5 नये राज्यपाल नियुक्त और एक का तबादला हुआ

The President has been pleased to make the following appointments:-
 
1.                 Shri K. Sankaranarayanan, Governor of Maharashtra to discharge the functions of the Governor of Goa for the remainder of his term, in addition to his own duties.
 
2.                 Shri M.O.H. Farook, Governor of Jharkhand transferred and appointed as Governor of Kerala for the remainder of his term.
 
3.                 Shri Ram Naresh Yadav as Governor of Madhya Pradesh.
 
4.                 Shri Vakkom Purushothaman as Governor of Mizoram.
 
5.                 Shri K. Rosaiah as Governor of Tamil Nadu.
 
6.                 Dr. Syed Ahmed as Governor of Jharkhand.
 
 
Their appointments will take effect from the dates they assume their respective charges.
 
Rashtrapati Bhavan
New Delhi: August 26, 2011


मंगलवार, 2 अगस्त 2011

एयरसेल की इण्‍टरनेट सेवायें बन्‍द होकर फिर ठप्‍प हुयीं, ब्लॉक किया ब्लॉगस्पॉट ब्लागिंग, नही सुनते शिकायतें

एयरसेल की इण्‍टरनेट सेवायें बन्‍द होकर फिर ठप्‍प हुयीं, ब्लॉक किया ब्लॉगस्पॉट ब्लागिंग, नही सुनते शिकायतें   

मुरैना 02 अगस्त 2011 विश्‍वस्‍त सूत्रों और ग्‍वालियर टाइम्‍स द्वारा स्‍वयं जांचे जाने के बाद यह खबर पुष्‍ट हुयी है कि चम्‍बल अंचल में विगत  28 जुलाई 2011 के सायं 5 बजे से कम्‍पनी एयरसेल की जी पी आर एस युक्‍त इण्‍टरनेट सेवायें पूरी तरह बन्‍द होकर ठप्‍प हो गयीं हैं । इस समाचार के रिलीज किये जाने के वक्‍त तक एयरसेल कंपनी की जी पी आर एस सेवायें विगत 28 जुलाई से बंद हें ।
कम्‍पनी के कस्‍टमर केयर विभाग पर उपभोक्‍ताओं द्वारा औसतन अब तक 4 5० शिकायतें दर्ज करायीं जा चुकीं हैं लेकिन कम्‍पनी के कस्‍टमर केयर पर बैठे लोग उपभोक्‍ताओं की शिकायतें दर्ज न करते हुये जबरदस्‍ती सेटिंग्‍स थमाते रहते हैं  इसके बावजूद अंचल में 28 जुलाई से अब तक जी पी आर एस सेवायें शुरू नहीं हो सकीं हैं । सर्वाधिक परेशानी मासिक और साप्ताहिक या 14 दिन या 3 दिन के लिये सबस्क्राइब करने वाले उपभोक्ताओं को उठाना पड़ रही है , इसके अतिरिक्त ज्ञात हुआ है कि एयरसेल कंपनी के इंटरनेट कनेक्शन पर प्रसिद्ध ब्लागिंग सेवा ब्लॉगस्पॉट भी विगत 28 जुलाई से ही ब्लॉक है , ब्लॉगस्‍पॉट क्यों एयरसेल द्वारा ब्लॉक की गयी है इसका कोई जवाब न ही कंपनी के पास और न ही कस्टमर केयर के पास है ।   
एयरसेल के उपभोक्‍ता विगत 28 जुलाई  से लगातार पैकेट  डाटा कनेक्‍शन नॉट अवेलेबल की समस्‍या से और कंपनीयो द्वारा शिकायतें दर्ज न किये जाने और सुनवाई न किये जाने की समस्‍या से परेशान हैं ।
अनेक उपभोक्‍ता भारत सरकार के संचार मंत्रालय को लिखित शिकायतें कर रहे हैं यह भी स्‍मरणीय है कि एयरसेल में उपभेक्‍ताओं के बैलेन्स में से पेसे गायब हो जाने की भी शिकायतें हैं । मजे की बात यह भी है कि हमें सबूत मिले हैं कि  ए‍यरसेल कंपनी का कस्‍टमर केयर उपभोक्‍‍ताओं को बहलाने के लिये जाली शिकायत नंबर भी थमा देता है ।