शनिवार, 29 मई 2010

समाचार अपडेशन- बिजली कटोती के कारण नहीं

खेद सूचना
हमें खेद है कि मुरैना म.प्र. में चल रही दिन भर और रात्रिकालीन बिजली कटौती के कारण समाचार अद्यतन नहीं हो पा रहा है । फेलुअर विद्युत व्यवस्था सही होने पर पूर्ववत अद्यतन किया जा सकेगा । बिजली कटोती के कारणवश घण्टे दो घण्टे के लिये भी नियमित बिजली नहीं मिल पा रही है हर दस पंद्रह मिनिट बाद बिजली गुल हो जाने पर जिसमें समाचार अद्यतन संभव नहीं है । फोटो एवं समाचारों का प्रकाशन भी बिजली बहाल होने पर किया जा सकेगा । इस समाचार के लिखे व प्रकाशित किये जाने के वक्त तक बिजली सप्लाई बन्द है ।
--------------------------------------------------------------
Ovi Mail: Get mail on your mobile or the web
http://mail.ovi.com

बुधवार, 26 मई 2010

महापौर ने किया लेण्डफिल साईट का निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा निर्देश

महापौर ने कियलेण्डफिल साईट का निरीक्षण, दियआवश्यक दिशनिर्देश

ग्वालियर दिनांक- 25.05.2010 - गत दिवस लेण्डफिल साईट पर लगी भीषण आग से हुये नुक्सान का जायजा लेने महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता ने आज लेण्डफिल साईट का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये एवं जले हुये कचरे को अलग कराने के भी निर्देश दिये। साथ ही लेण्डफिल साईट का प्लांट शीघ्र से शीघ्र प्रांरभ करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

       महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता द्वारा आज लेण्डफिल साईट पर लगी भीषण आग से हुये नुक्सान का जायजा लेने लेण्डफिल साईड गयीं। इस दौरान उन्होंने सम्पूर्ण लेण्डफिल साईट का निरीक्षण किया तथा इस अग्निकाण्ड से हुये नुक्सान के बारे में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों से जानकारी मांगी कि लेण्डफिल साईट पर अग्निकाण्ड से सुरक्षा करने के लिये क्या-क्या उपाय किये गये थे। इस बारे में पूरी जानकारी लिखित रूप से 24 घण्टे में मेरे पास पहुंचाई जाये। इसके साथ ही महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता द्वारा निर्देश दिये गये कि आग से जल चुके कचरे को सामान्य कचरे से अलग करने की व्यवस्था की जाये इसके लिये एक प्राकक्लन मशीन एवं जे.सी.बी. मशीन नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी। इस दौरान महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि प्लांट को शीघ्र अतिशीघ्र चालू कराने की व्यवस्था की जाये।

       निरीक्षण के दौरान महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता के साथ उपायुक्त सम्पत्तिकर अभय राजनगांवकर एवं ओ.एस.डी. रमाकांत चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।

 

समयसीमा में करें समस्याओं का निराकरण : निगमायुक्त

समयसीमा में करें समस्याओं का निराकरण : निगमायुक्त

जनसुनवाई के दौरान सुनी गई 43 समस्यायें

ग्वालियर दिनांक- 25.05.2010- जनसुनवाई के दौरान आने वाली जनसमस्याओं के निराकरण में लापरवाही नहीं बरतें तथा निर्धारित समयसीमा में ही जनसमस्याओं का निराकरण करें। उक्ताशय के निर्देश निगमायुक्त एन बी एस राजपूत ने आज नगर निगम मुख्यालय महाराज बाड़ा स्थित निगमायुक्त कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई के दौरान सभी विभागीय अधिकारियों को दिए । इस दौरान लगभग 43 समस्याएं सुनी गई तथा ज्यादातर समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया तथा शेष प्रकरणों के लिए आश्वासन दिया गया । वहीं निगम मुख्यालय सहित शहर के विभिन्न उपनगरीय कार्यालयों में आमजन की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए जनसुनवाई की गई।

प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय शिवराज ंसिंह चौहान की मंशानुरुप प्रत्येक मंगलबार को प्रदेश भर में आमजन की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है जिसके तहत नगर निगम के मुख्य कार्यालय एवं सभी उपनगरीय कार्यालयों में जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है जिसके अंर्तगत आज महाराज बाड़ा स्थित निगम के मुख्यालय पर निगमायुक्त श्री एन बी एस राजपूत द्वारा जनसुनवाई करते हुए लगभग 43 नागरिकों की समस्याएं सुनी गई। जिसमें निगमायुक्त श्री राजपूत द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई के दौरान आने वाली आमजनों की समस्याओं का तत्काल निराकरण कराया जाए।

महाराज बाड़े स्थित कार्यालय पर की गई जनसुनवाई के दौरान कुल 43 जनसमस्याएं आयी जिसका निगमायुक्त द्वारा तत्काल यथासंभव निराकरण कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। इस दौरान अधीक्षणयंत्री भवन से संबंधित 11 शिकायतें, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी से संबंधित 2 शिकायत, पीएचई से संबंधित 14, सम्पत्तिकर विभाग की 1, मदाखलत विभाग की 5 शिकायत, पीएचई प्रोजेक्ट से संबंधित 1, क्षेत्रीय उपायुक्त से संबंधित 1, स्थापना की एक, जनकार्य विभाग की पांच, अपर आयुक्त भदौरिया के विभाग से संबंधित 2 शिकायत जनसुनवाई के दौरान प्राप्त हुई। जिस पर निगमायुक्त श्री एन बी एस राजपूत द्वारा तत्काल सभी समस्याओं के निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

जनसुनवाई के दौरान इस अवसर पर अपर आयुक्त सुरेश शर्मा, उपायुक्त सुरेन्द्र सिंह भदौरिया, लेखाधिकारी दिनेश बाथम, सहित पीएचई अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, जनकल्याण अधिकारी आदि सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

 

वार्ड क्रमांक 18 का आकस्मिक निरीक्षण

वार्ड क्रमांक 18 का आकस्मिक निरीक्षण

ग्वालियर दिनांक- 25.05.2010 - सहायक स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि आज प्रात: स्वास्थ्य प्रभारी डॉ. अंजली रायजादा द्वारा वार्ड क्र­. 18 का निरीक्षण किया गया । सरल रेस्टोरेन्ट के पास सीवर लाईन टूटी पायी, जगह-जगह भवन निर्माण के मलवे का ढेर पड़े थे, जिसमें आवागमन में परेशानी हो रही थी। उक्त संबंध में मलवा हटवाने हेतु उपयंत्री प्रदीप वर्मा को बताया तो उन्होंने कार्य करने संबंधी संतोषजनक उत्तर नहीं दिया। ए.बी.सी. सेक्टर की गलियों में मलवा भरा हुआ पाया गया। इसे साफ कराने के लिये क्षेत्राधिकारी क्षेत्र क्र.8 को निर्देश दिये।

       वार्ड क्र. 19 में सिंह कॉलोनी, भगत सिंह नगर में नालों की सफाई नहीं हुये नाले भरे पाये गये। इसमें वहां के निवासियों को काफी परेशानी हो रही है। क्षेत्राधिकारी, क्षेत्र क्रमांक 8 उपयंत्री 8 को नाले की सफाई कराने के निर्देश दिये।

 

परिषद की बैठक 26 व 28 मई को अपरान्ह 3.00 बजे से

परिषद की बैठक 26 28 मई को अपरान्ह 3.00 बजे से

ग्वालियर दिनांक- 25.05.2010 - सचिव, नगर निगम, ग्वालियर द्वारा प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि नगर निगम परिषद की बैठक दिनांक 26.05.2010 एवं 28.05.2010 को अपरान्ह 03.00 बजे से जलबिहार स्थित महापौर कार्यालय के सभा भवन में आंमत्रित की गई हैं।

 

फीडर विभक्तिकरण कार्यो र्के लिये निविदायें आमंत्रित की जायेंगी (मंत्रिपरिषद के निर्णय)

फीडर विभक्तिकरण कार्यो र्के लिये निविदायें आमंत्रित की जायेंगी (मंत्रिपरिषद के निर्णय)

भोपाल 25 मई 10। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज यहां सम्पन्न मंत्रिपरिषद की बैठक में निर्णय लिया गया कि फीडर विभक्तिकरण के क्रियान्वयन के लिये मुख्य सामग्री कम्पनी स्तर से क्रय किये जाने की अनुमति के स्थान पर इस योजना के अन्तर्गत सभी कार्य टर्नकी आधार पर निविदा आमंत्रित कर किये जाये।

यह निर्णय लिया गया कि सुपरविजन के कार्य आउटसोर्सिंग के माध्यम से किया जायें एवं इसके लिये स्वतंत्र एजेंसी की नियुक्ति की जाये। निर्णयानुसार निविदा प्रपत्रों का अनुमोदन ऊर्जा विभाग द्वारा किया जायेगा।

 

सहायक खनि अधिकारी राजपत्रित घोषित (मंत्रिपरिषद का निर्णय)

सहायक खनि अधिकारी राजपत्रित घोषित (मंत्रिपरिषद का निर्णय)

भोपाल 25 मई 10। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज संपन्न मंत्रिपरिषद की बैठक में खनिज साधन विभाग में स्वीकृत सहायक खनि अधिकारी के पद को राजपत्रित घोषित करने का निर्णय लिया गया।

मंत्रिपरिषद ने खनिज विभाग में वेतनमान रुपये 5500-175-9000 संशोधित वेतनमान रुपये 9300-34800 ग्रेड पे 3600 में स्वीकृत सहायक खनि अधिकारी के पद को राजपत्रित घोषित किये जाने की स्वीकृति प्रदान की है।

उल्लेखनीय है कि सहायक खनि अधिकारी के 24 पद स्वीकृत हैं जो कार्यपालिक अराजपत्रित श्रेणी में हैं।

वरिष्ठ उप पंजीयक के वेतनमान का निर्धारण

मंत्रिपरिषद ने वाणिज्यिक कर विभाग के वरिष्ठ उप पंजीयक के पद पर प्रथम नियुक्ति दिनांक 10 जुलाई, 2007 से वेतनमान रुपये 5500-9000 स्वीकृत करने का निर्णय लिया है।

जांच आयोग के कार्यकाल में वृध्दि

मंत्रिपरिषद ने न्यायमूर्ति श्री एन के. जैन की अध्यक्षता में गठित सामाजिक सुरक्षा पेंशन तथा राष्ट्रीय वृध्दावस्था पेंशन योजना अनियमितता जांच आयोग म.प्र. भोपाल के कार्यकाल में 7 मई 2010 से एक वर्ष की और वृध्दि किये जाने संबंधी मुख्यमंत्री के आदेश का अनुसमर्थन किया।

 

शासकीय शालाओं में कार्यरत अध्यापक संवर्ग को क्रमोन्नत वेतन का लाभ (मंत्रिपरिषद का निर्णय)

शासकीय शालाओं में कार्यरत अध्यापक संवर्ग को क्रमोन्नत वेतन का लाभ (मंत्रिपरिषद का निर्णय)

भोपाल 25 मई 10। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज यहां सम्पन्न मंत्रिपरिषद की बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग अंतर्गत कार्यरत अध्यापक संवर्ग को क्रमोन्नत वेतन दिये जाने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय से प्रदेश में लगभग 80 हजार शिक्षाकर्मी अध्यापक संवर्ग में संविलियत हुये शिक्षाकर्मियों को प्रथम क्रमोन्नति की पात्रता होगी।

प्रदेश में एक अप्रैल 2007 से स्थानीय संस्थानों के अधीन कार्यरत शिक्षाकर्मी एवं संविदा शाला शिक्षकों के संविलियन एवं नियुक्ति से अध्यापक संवर्ग का गठन किया गया है। मंत्रिपरिषद द्वारा लिये गये निर्णय से शिक्षाकर्मी एवं संविदा शाला शिक्षकों को मंहगाई भत्ता एवं अन्य भत्ता अध्यापक संवर्ग के लिये राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर अधिसूचित किये गये अनुसार देय होंगे। अध्यापक संवर्ग में कार्यरत अध्यापकों को 12 वर्ष एवं 24 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने के उपरांत प्रथम एवं द्वितीय क्रमोन्नति का लाभ दिया जायेगा। अध्यापक संवर्ग में शिक्षाकर्मियों के संविलियन के पश्चात शिक्षाकर्मियों के रूप में उनके द्वारा की सेवा की गणना केवल पदोन्नति/क्रमोन्नति/वरिष्ठता के प्रायोजन हेतु की जायेगी। प्रदेश में शिक्षाकर्मियों की प्रथम नियुक्ति जुलाई 1998 में हुई है। अत: प्रथम क्रमोन्नति की पात्रता 12 वर्ष की सेवाकाल के उपरांत जुलाई 2010 में प्राप्त होगी।

 

जिला योजना तैयार करने के लिये कार्यकारी दलों का गठन

जिला योजना तैयार करने के लिये कार्यकारी दलों का गठन

ग्वालियर 25 मई 10। मध्यप्रदेश शासन योजना एवं सांख्यिकीय विभाग में निहित प्रावधानों के परिपेक्ष्य में कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी  ने जिला योजना वर्ष 2011-2012 तैयार करने हेतु कार्यकारी दलों का गठन करने के आदेश जारी कर दिये हैं।

       कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने आदेश जारी कर कृषि तथा सम्बध्द सेवायें के लिये निम्न अधिकारियों को दल में रखा है। उनमें वन संरक्षक वन विभाग, ग्वालियर, संयुक्त संचालक मछली पालन विभाग, संयुक्त संचालक संभागीय योजना एवं सांख्यकीय कार्यालय ग्वालियर, उप संचालक पशु चिक्तिसा सेवायें ग्वालियर, उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि  विकास ग्वालियर, सहायक संचालक, उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्रवानिकी ग्वालियर को नियुक्त किय गया है। इसी प्रकार ग्रामीण विकास एवं ग्रामीण आवास कार्यक्रम के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ग्वालियर, संयुक्त संचालक पंचायत एवं सामाजिक न्याय ग्वालियर, उप पंजीयक सहकारिता ग्वालियर, अधीक्षण यंत्री, म प्र. विद्युत कंपनी ग्वालियर, जिला शिक्षा अधिकारी, शालेय शिक्षा ग्वालियर, जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र ग्वालियर, क्रीड़ा अधिकारी, खेल एवं युवक कल्याण ग्वालियर, अधीक्षक भू अभिलेख ग्वालियर सम्मिलित हैं।

       लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के लिये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी स्वास्थ्य विभाग ग्वालियर, सिविल सर्जन स्वास्थ्य विभाग, मुरार ग्वालियर, जिला कार्यक्रम अधिकारी ग्वालियर, महिला एवं बाल विकास अधिकारी ग्वालियर, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण ग्वालियर, खाद्य नियंत्रक, खाद्य एवं नागरिक अपूर्ति विभाग कलेक्ट्रोरेट ग्वालियर, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग ग्वालियर इसी प्रकार उद्योग एवं परिवहन के लिये कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग वृत्त-1 पड़ाव ग्वालियर, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग वृत्त-2 मोतीमहल ग्वालियर, कार्यपालन यंत्री, जल संसाधन संभाग ठाठीपुर मुरार ग्वालियर, कार्यपालन यंत्री बांधसुरक्षा ठाठीपुर मुरार ग्वालियर, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रकी विभाग मोतीमहल ग्वालियर, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र ग्वालियर, उप संचालक हाथकरघा विभाग ग्वालियर, उपसंचालक खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग मुरार ग्वालियर, प्रबंधक म प्र. हस्त विकास निगम, मेलाग्राउण्ड ग्वालियर को नियुक्त किया गया है।

 

मिलावटखोरों के खिलाफ शंखनाद, ग्वालियर जिले में मिलावटखोरों के खिलाफ हुईं कठोर कार्रवाई

मिलावटखोरों के खिलाफ शंखनाद, ग्वालियर जिले में मिलावटखोरों के खिलाफ हुईं कठोर कार्रवाई

ग्वालियर 25 मई 10। ग्वालियर जिले में खाद्य पदार्थों में अपमिश्रण (मिलावट) पर कड़ाई से अंकुश लगाने की मुहिम सतत रूप से जारी है। प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप मिलावटखोरों से सख्ती से निपटने के लिये जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में जिला प्रशासन से मिलावटखोरों के खिलाफ यह शंखनाद बीते दो वर्ष पूर्व किया था। तब से अब तक जिले में मिलावटखोरों के खिलाफ कई गंभीर और ठोस कार्रवाईं की गईं हैं। मसलन नकली देशी घी के कारोबार से जुड़े 8 कारोबारियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई हुई है। इसी तरह घी के अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ दण्ड प्रक्रिया संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत जेल भेजने की कार्रवाई भी की गई है। साथ ही बीते दो वर्ष के दौरान विभिन्न फर्मों से घी दूध से बने खाद्य पदार्थों तथा अन्य खाद्य पदार्थों के 470 सेम्पल लेकर लेबोरेटरी में जाँच कराई गई है। जाँच में 120 सेम्पल अमानक पाये गये हैं। जिन फर्मों के सेम्पल अमानक पाये गये हैं, उनके संचालकों आदि के खिलाफ न्यायालय में अभियोजन प्रस्तुत किये गये हैं।

       जिला प्रशासन द्वारा मिलावटखोरों के खिलाफ की गई कठोर कार्रवाई को आम जनता का व्यापक समर्थन भी मिला है। इस कार्रवाई से त्रस्त होकर कुछ मिलावटखोरों ने अपने कारोबार के ठिकाने ग्वालियर से अन्यत्र स्थापित कर लिये हैं। इस आशय की शिकायत मिलने पर कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने संबंधित जिलों के कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारियों को अर्ध्द शासकीय पत्र लिखकर इस ओर ध्यान आकर्षित किया है। ग्वालियर कलेक्टर ने खासकर उत्तर प्रदेश राज्य के गाजियाबाद व आगरा तथा राजस्थान के धौलपुर जिले के कलेक्टर को पत्र लिखे हैं।

दूषित पदार्थों को नष्ट करने की मुहिम आज भी जारी रही

       गर्मी के मौसम में दूषित एवं बासी खाद्य पदार्थों के सेवन से फैलने वाली बीमारियों की रोकथाम के मद्देनजर जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा जारी  किये गये प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सोमवार से शुरू हुई मुहिम जिले में आज भी जारी रही। इस कड़ी में आज जिले के भितरवार कस्बे में मिठाइयों  व अन्य खाद्य पदार्थों की दुकानों पर छापामार कार्रवाई की गई। भितरवार के अनुविभागीय दण्डाधिकारी  श्री शिवराज वर्मा ने बताया कि भितरवार की विभिन्न दुकानों से 125 किलोग्राम मावा जप्त कर नष्ट किया गया। इसी तरह विभिन्न जूस भण्डारों से करीबन 2 क्विंटल सड़े गले फल जप्त कर नष्ट किये गये। उल्लेखनीय है बीते रोज ग्वालियर नगर की प्रतिष्ठित मिठाइयों की बड़ी-बड़ी दुकानों समेत डेयरी, मीट दुकानों इत्यादि की कुल 28 दुकानों पर जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देशन में गये अधिकारियों के दलों ने छापामार कार्रवाई कर करीबन छ: क्विंटल दूषित मावा इत्यादि खाद्य पदार्थ जप्त कर नष्ट किये गये। इस कार्रवाई के दौरान घरेलू गैस के 24 सिलेण्डर भी जप्त कर संबंधित के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई प्रस्तावित की गई। नगर के जिन प्रतिष्ठानों व दुकानों पर छापामार कार्रवाई की गई उनमें वृजवासी मिष्ठान सराफा बाजार, ग्वालियर ग्लोरी स्वीट्स व बर्फवाला मिष्ठान भण्डार ओल्ड हाईकोर्ट, मिठास सनातन धर्म मंदिर, अचलेश्वर मंदिर के समीप स्थित मिठाई दुकान, शानौ-शौकत व वृजवासी मिष्ठान भण्डार शिंदे की छावनी, डबल हाथरस व लकी स्वीट्स, बंगाली स्वीट्स व भारतीय डेयरी थाटीपुर चौराहा, हलवाई खाना मुरार तथा स्टेशन बजरिया क्षेत्र में स्थित दुकानें शामिल हैं।

 

जाँच में लिये गये 470 में से 120 सेम्पल अमानक

खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले में बीते दो वर्ष के दौरान विभिन्न खाद्य पदार्थों के कुल 470 नमूने जाँच में लिये गये। इन नमूनों में घी के 110, बिस्किट व तेल इत्यादि खाद्य पदार्थों के 356, मावा के 29, दूध के 19 नमूने शामिल हैं। लेबोरेटरी जांच में घी के 56, अन्य खाद्य पदार्थों के 57 व मावा का एक नमूना अमानक पाया गया है। जांच के लिये भेजे गये कुल नमूनों में से 57 की जांच रिपोर्ट आना शेष है। जिन सेम्पल की  जांच रिपोर्ट प्राप्त हो गई है उनमें से 120 नमूने अमानक पाये गये हैं। इसके अलावा विभिन्न आइसक्रीम फैक्ट्रियों से 15 नमूने लेकर भोपाल में जांच के लिये भेजे गये हैं।

 

 

समग्र स्वछता अभियान : संभाग में 425 ऑंगनबाड़ी तथा तीन हजार विद्यालयों में बनाये गये शौचालय

समग्र स्वछता अभियान : संभाग में 425 ऑंगनबाड़ी तथा तीन हजार विद्यालयों में बनाये गये शौचालय

संभाग के 100 ग्राम निर्मल ग्राम हेतु प्रस्तावित

ग्वालियर 25 मई 10। ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत गरीबी रेखा से नीचे तथा ऊपर जीवन यापन करने वाले परिवारों में व्यक्तिगत और सामूहिक स्वच्छता के प्रति जनजाग्रति पैदा करने के उद्देश्य से समग्र स्वच्छता अभियान का संचालन किया जा रहा है। इस अभियान के अन्तर्गत ग्वालियर संभाग में वर्ष 2009-10 में लगभग डेढ़ लाख स्वच्छ शौचालयों का निर्माण हितग्राहियों को प्रोत्साहित कर कराया गया है। इसके लिये हितग्राहियों को प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की गई है। व्यक्तिगत शौचालयों के साथ-साथ तीन हजार से अधिक विद्यालयों तथा 426 आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी शौचालयों का निर्माण कराया गया है। इसके साथ ही 25 ग्रामों में स्थानीय समूदाय की मांग पर सामुदायिक स्वच्छता परिसरों का निर्माण भी कराया गया है। यह जानकारी गत दिवस आयोजित संभाग स्तरीय कार्यशाला में दी गई। इसके साथ ही यह भी बताया गया कि संभाग से 100 ग्रामों को निर्मल ग्राम के लिये प्रस्तावित किया गया है। इन सभी ग्रामों में तेजी से स्वच्छता के प्रति जनजागृति फैलाने की कार्यवाही करने हेतु भी कहा गया है।

       ग्रामीण क्षेत्रों में खुले में शौच की प्रवृत्ति को हतोत्साहित करने तथा ग्रामों में स्वच्छता सुविधाओं के विस्तार हेतु संचालित समग्र स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत वर्ष 2009-10 में ग्वालियर संभाग में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन  करने वाले परिवारों को अपने आवास में स्वयं का शौचालय निर्माण हेतु 2200 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। ग्वालियर जिले में 27 हजार 869, शिवपुरी जिले में 1645, गुना में 7  हजार 676, अशोक नगर जिले में 8 हजार 624 तथा दतिया जिले में 2 हजार 149 हितग्राहियों द्वारा स्वच्छ शौचालयों का निर्माण कराया जा चुका है। इसी प्रकार संभाग में गरीबी रेखा से ऊपर निवास करने वाले 93 हजार 405 हितग्राहियों द्वारा शौचालयों का निर्माण कराया गया है। जिनमें ग्वालियर जिले में 50 हजार एक, शिवपुरी जिले में 11 हजार 587, गुना जिले में 9 हजार 683, अशोक नगर जिले में 17 हजार 230 तथा दतिया जिले में 4 हजार 904 हितग्राहियों द्वारा शौचालयों का निर्माण किया गया है।

       समग्र स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र की शालाओं में शौचालयों का निर्माण कराया जाता है। संभाग में तीन हजार 21 शालाओं में स्वच्छ शौचालयों का निर्माण कराया जा चुका है। जिसमें ग्वालियर जिले में 1683, शिवपुरी जिले में 9, गुना में 135, अशोक नगर में एक हजार 86 तथा दतिया जिले में 108 शालाओं में शौचालयों का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है। इसीक्रम में शत प्रतिशत आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी स्वच्छ शौचालय बनाये जाने की कार्रवाई की जा रही है। जिसमें ग्वालियर जिले की 109, गुना जिले में 142, अशोक नगर में 129 तथा दतिया जिले में 45 आंगनबाड़ी केन्द्रों में शौचालय बनाये जा चुके हैं। इसके साथ ही स्थानीय ग्रामीणों की माँग पर ग्वालियर जिले के 21 ग्रामों, गुना में तीन तथा दतिया के एक  में स्वच्छता परिसरों का निर्माण किया जा चुका है। 

 

लू से बचाव एवं उपचार के उपाय

लू से बचाव एवं उपचार के उपाय

ग्वालियर 25 मई 10। लगातार तापमान बढ़ने से लू (तापघात) लगने की संभावना बढ़ जाती है । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अर्चना शिंगवेकर ने लू से बचने एवं उपचार के उपाय सुझाये हैं । उन्होंने जिले के सभी खण्ड चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को भी लू से प्रभावित लोगों के उपचार के लिये पर्याप्त एहतियाती प्रबंध करने तथा मैदानी अमले के माध्यम से लोगों को लू से बचने की सावधानियों के प्रति जागृत करने के निर्देश दिये हैं ।

       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शिंगवेकर ने सलाह दी है कि गर्मी के मौसम में गर्दन के पिछले भाग, कान व सिर को गमछे व तौलिया आदि से ढकने के पश्चात ही धूप में निकलें । गर्मी के दिनों में यदि बाहर निकलना पड़े तो सफेद या हल्के रंग के ढीले कपड़े पहन कर ही निकलें । घर से बाहर खाली पेट कदापि न निकलें । पानी अधिक मात्रा मे पियें और तरल पेय पदार्थों को लेते रहें । जहां तक संभव हो धूप में अधिक देर तक खड़े होकर  न रहें । बहुत अधिक भीड, गर्म व घुटन भरे कमरों से दूर रहें, भीड़ भरी रेल व बस आदि में कम से कम यात्रा करें ।

       लू (तापघात) से प्रभावित लोगों के उपचार के लिये भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सलाह दी है । उनके अनुसार लू प्रभावित व्यक्ति को तुरंत छायादार जगह पर कपड़े ढीले करके लिटाना चाहिये । रोगी के होश में आने की दशा में ठण्डे पेय पदार्थ, जीवन रक्षक घोल, कच्चे आम का पना आदि दें । प्याज का रस अथवा जौ के आटे को ताप नियंत्रण हेतु पैरों के तलबों सहित शरीर के अन्य भागों पर मला जा सकता है । रोगी के शरीर का तापमान कम करने के लिये यथासंभव ठण्डे पानी से स्नान करायें अथवा उसके शरीर पर ठण्डे पानी की पट्टियां रखकर पूरे शरीर को ढक दें । इस प्रक्रिया को तब तक दोहरायें जब तक कि शरीर का ताप कम नहीं हो जाता है । यदि इतने सबके बावजूद मरीज ठीक नही होता है तो उसे तत्काल निकट के अस्पताल में ले जायें ।

 

चिकित्सा संस्थाओं के पंजीयन हेतु निरीक्षण दल गठित

चिकित्सा संस्थाओं के पंजीयन हेतु निरीक्षण दल गठित

ग्वालियर 25 मई 10। मध्यप्रदेश उपचर्या तथा रूजोपचार संबंधी स्थापनाओं के अन्तर्गत निजी नर्सिंग होम्स, चिकित्सालय एवं अन्य क्लीनिकल स्थापनाओं के पंजीयन हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों से संबंधित संस्थानों के निरीक्षण के लिये विशेष निरीक्षण दल गठित किया गया है। यह निरीक्षण दल संबंधित संस्थाओं का निरीक्षण कर निरीक्षण प्रतिवेदन नियत प्रपत्र में अपने मतांकन सहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय को प्रस्तुत करेंगे।

       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अर्चना शिंगवेकर से प्राप्त जानकारी के अनुसार विशेष निरीक्षण दल में सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. निधि ब्यास अध्यक्ष, मेडिकल विशेषज्ञ सिटी हॉस्पिटल ग्वालियर डॉ. एस के. श्रीवास्तव सदस्य, चिकित्साधिकारी एवं नोडल अधिकारी सि डि. थाटीपुर डॉ. अमित रघुवंशी सदस्य सचिव तथा चिकित्साधिकारी ह ब ओ. लक्ष्मीगंज डॉ. प्रशान्त नायक को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।

 

स्वास्थ्य सेवाओं कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आज

स्वास्थ्य सेवाओं कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आज

ग्वालियर 25 मई 10। स्वास्थ्य सेवाओं तथा विभागीय कार्यक्रमों, योजना की समीक्षा बैठक कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में 26 मई 2010 को दोपहर 12 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई है।

       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अर्चना शिंगवेकर ने बताया कि बैठक में स्वास्थ्य संस्थाओं के प्रभारी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी तथा कार्यक्रम अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं।

 

सहायिका की अनंतिम सूची पर आपत्तियों का आज अंतिम दिन

सहायिका की अनंतिम सूची पर आपत्तियों का आज अंतिम दिन

ग्वालियर 25 मई 10। एकीकृत बाल विकास परियोजना शहरी क्रमांक-2 के अन्तर्गत ऑंगनबाड़ी  केन्द्र आनंद नगर क्रमांक-2 की सहायिका के रिक्त पद के लिये प्राप्त हुए आवेदन पत्रों के आधार पर अनंतिम सूची प्रकाशित कर दी गई है। यहां के परियोजना अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार मैरिट के आधार पर प्रकाशित यह सूची मोतीमहल इमली चौक परिसर में स्थित परियोजना कार्यालय, विभाग के जिला कार्यालय, कलेक्ट्रेट व  नगर निगम कार्यालय के सूचना पटल पर  देखी जा सकती है। इस अनंतिम सूची के संबंध में दावे व आपत्तियां 26 मई 2010 तक परियोजना कार्यालय मोतीमहल में प्रस्तुत की जा सकती हैं।