बुधवार, 26 मई 2010

प्रगणक एवं पर्यवेक्षकों को जनगणना कार्य के साथ ही

प्रगणक एवं पर्यवेक्षकों को जनगणना कार्य के साथ ही

मूल विभाग का कार्य करने के निर्देश

ग्वालियर 24 मई 10। जनगणना कार्य के लिये नियुक्त प्रगणक एवं पर्यवेक्षक उनके मूल विभाग के कार्य के साथ ही जनगणना का कार्य अतिरिक्त समय में करेंगे और इसके लिये ही मानदेय का प्रावधान रखा गया है। कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने चार्ज जनगणना अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने प्रभार के क्षेत्र में इस व्यवस्था के लिये आवश्यकतानुसार अपने स्तर से निर्देश प्रसारित करें, जिससे जनगणना के कार्य के साथ-साथ ही नियुक्त किये गये प्रगणक एवं पर्यवेक्षकों के मूल विभाग का कार्य भी सुचारू रूप से सम्पन्न हो सके।

       उल्लेखनीय है कि जनगणना के प्रथम चरण के कार्य के लिये विभिन्न  विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यकतानुसार प्रगणक एवं पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। प्रथम चरण का कार्य 07 मई से 22 जून 2010 की अवधि में सम्पन्न किया जा रहा है। जनगणना कार्य के लिये नियुक्त किये गये प्रगणक/ पर्यवेक्षकों को भारत शासन के वित्तीय प्रावधानों के अनुसार मानदेय का भुगतान किया जाता है। कई विभाग प्रमुखों द्वारा अवगत कराया गया है कि जनगणना के लिये नियुक्त प्रगणक/ पर्यवेक्षक अपने मूल विभाग से पूर्णत: उनुपस्थित रह रहे हैं। इससे इन विभागों में कार्य प्रभावित हो रहा है। इसलिये कलेक्टर ने पत्र के माध्यम से स्पष्ट किया है कि प्रगणक/ पर्यवेक्षकों को उनके मूल विभाग के कार्य के साथ-साथ ही जनगणना कार्य सम्पन्न करना है। अर्थात जनगणना में नियुक्ति के परिणामस्वरूप वे अपने मूल विभाग के कार्य के लिये पूर्णत: कार्यमुक्त नहीं हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं: