बुधवार, 26 मई 2010

शत प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य प्राप्ति के लिये प्रशिक्षण

शत प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य प्राप्ति के लिये प्रशिक्षण

ग्वालियर 24 मई 10। क्षेत्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण केन्द्र ग्वालियर में यूनीसेफ एवं म प्र. शासन के राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के सहयोग से रूटिन इम्युनाइजेशन एवं हेपेटाइटिस बी प्रशिक्षण केन्द्र के अन्तर्गत आने वाले 14 जिलों से आये मेडिकल ऑफिसर के लिये आज से प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया है। यह प्रशिक्षण 26 मई तक चलेगा। उक्त प्रशिक्षण स्वास्थ्य मंत्री श्री अनूप मिश्रा के निर्देशानुसार प्रदेश में शतप्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य प्राप्ति के लिये चिकित्सा अधिकारियों को दिया जा रहा है।

       उक्त प्रशिक्षण का शुभारंभ संभागीय संयुक्त संचालक डॉ. एच एस. शर्मा द्वारा किया गया। प्रशिक्षणार्थियों को संस्था के प्राचार्य डॉ. सी पी. गुप्ता, डब्ल्यू. एच ओ. यूनीसेफ (टीकाकरण) के कॉर्डिनेटर डॉ. राहुल सिंह भदौरिया ने संबोधित किया। सहज कर्ता के रूप में डॉ सुभाष कक्कड़, डॉ. सरिता सिंघल, डॉ. बृजेश शर्मा उपस्थित थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: