बुधवार, 5 मई 2010

बाड़े क्षेत्र में खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया।बाड़े क्षेत्र में खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया

बाड़े क्षेत्र में खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया।

 

ग्वालियर दिनांक- 03.05.2010 - स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि आज विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण जीवाजीगंज से प्रांरभ करते हुये जनकगंज, मोर बाजार बाड़ें तक किया गया। निरीक्षण दल द्वारा इस दौरान जूस की दुकानें, दूध डेयरियां, मिठाई की दुकानें एवं भोजनालयों का निरीक्षण किया गया।

       कार्यवाही में कृष्णा बैकरी जीवाजीगंज के बदबूदार ब्रेड एवं श्याम नाश्ता भण्डार हनुमान चौराहे की दुकान से गंदी, कचौड़ी तथा फैनी घेवर माटे, मिठान दुकान जनकगंज में बर्फी, बदबूदार पेड़े को नष्ट किया गया।

ंराज रेस्टोरेन्ट होटल चाबड़ी बाजार का भी निरीक्षण किया गया। गंदगी सफाई कराने के निर्देश दिये गये। इस दौरान हनुमान चौराहे के कुछ दुकानदार एवं नारायण बैकरी, मिठाई वाले तथा मोर बाजार के खोये वाले दुकान बंद करके चले गये जिसके कारण इन दुकानों का निरीक्षण नहीं हो सका। अमर आटा दुकान पर 20 एम.एम. से कम अमानक प्लास्टिक थैलियां विनिष्टीकरण की गयीं।

निरीक्षण में स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. सिंह कौरव, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी भूषण पाठक, भागीरथ शर्मा, मनीष पाराशर, छविराम शर्मा एवं क्षेत्राधिकारी राकेश करोसिया व नारायण दरोगा उपस्थित रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: