मंगलवार, 4 मई 2010

मुख्यमंत्री ने मृतक चतुर सिंह के घर पहुँच कर पीड़ित परिवार को ढ़ाढस बंधाया

मुख्यमंत्री ने मृतक चतुर सिंह के घर पहुँच कर पीड़ित परिवार को ढ़ाढस बंधाया

पीड़ित परिवार को ढ़ाई लाख रूपये की सहायता दी

ग्वालियर 29 अप्रैल 10। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान दंबंगों के उत्पीड़न से मृत हुए ग्राम पंचायत सचिव स्वर्गीय चतुर सिंह अहिरवार के परिवार के दुख में सहभागी होने दतिया पहुँचे। दतिया जिले के अल्प प्रवास पर पधारे मुख्यमंत्री आज नगर की हीरानगर कॉलोनी में स्थित स्वर्गीय चतुर सिंह के निवास पर पहुँचे और उनके परिजनों के कंधे पर हाथ रखकर ढाढस बंधाया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर शोक संतृप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और घटना के प्रति गहरा दुख जताया। उन्होंने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि स्वर्गीय चतुर सिंह के हत्यारों को बख्शा नहीं जायेगा। श्री चौहान ने कहा इस घटना के अपराधियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जायेगी। मुख्यमंत्री ने मृतक की धर्मपत्नी श्रीमती रामलली बाई को एक लाख रूपये की अनुग्रह राशि का चैक प्रदान किया। साथ ही मृतक के ज्येष्ठ पुत्र को अनुकंपा नियुक्ति दिलाने का भरोसा भी दिलाया। उल्लेखनीय है कि पीड़ित परिवार को जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में भी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत दस हजार रूपये की अन्त्येष्टि सहायता सहित डेढ़ लाख रूपये की मदद मुहैया कराई जा चुकी है। इस प्रकार पीड़ित परिवार को राज्य शासन द्वारा कुल ढाई लाख रूपये की मदद मुहैया कराई जा चुकी है।

       विदित हो संभाग के दतिया जिले के ग्राम भारौली के निवासी स्वर्गीय चतुर सिंह अहिरवार जिले की ग्राम पंचायत सिरौल के सचिव थे और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रामलली बाई इस पंचायत की सरपंच है। गत 22 अप्रैल को पति-पत्नी दतिया कलेक्ट्रेट से सरपंच-सचिव के दायित्वों का प्रशिक्षण लेकर दतिया नगर में स्थित अपने निवास पर जा रहे थे, मार्ग में कुछ दबंग लोगों ने श्री चतुर सिंह की नृशंस हत्या कर दी थी।

       मुख्यमंत्री के साथ संसदीय कार्य एवं विधि विधायी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, संभागायुक्त श्री एस बी. सिंह, पुलिस महानिरीक्षक चंबल श्री संजय झा व पुलिस उप महानिरीक्षक श्री डी पी. गुप्ता, कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत व दतिया के पुलिस अधीक्षक श्री अनिल शर्मा भी स्व. चतुर सिंह के निवास पर पहुँचे थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: