शनिवार, 8 मई 2010

मच्छरों एवं कीटों को मारने वार्ड क्र. 43 में कराई फोगिंग

मच्छरों एवं कीटों को मारने वार्ड क्र. 43 में कराई फोगिंग

ग्वालियर दिनांक- 05.05.2010 - नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की प्रभारी सदस्य डॉ. अंजली रायजादा द्वारा दिनांक 03.05.2010 को दिये निर्देश के क्रम में शहर में लगातार बढ़ रहे मच्छरों एवं कीट पतंगों के प्रकोप को रोकने के लिये शहर के विभिन्न वार्डों में साफ-सफाई एवं नियमित फोगिंग कराई जानी है इसी के तहत आज वार्ड क्र.43 में विभिन्न कॉलोनियों में फोगिंग कराई गई।

       वार्ड क्रमांक 43 के अंतर्गत पारखजी का बाड़ा, फौजदारों का मौहल्ला, डीडवाना ओली, नई सड़क, दानाओली, मोर बाजार, टोपी बाजार, सराफा बाजार, दहीमण्डी, सुभाष बाड़ा के साथ दिनांक 04.05.2010 को वार्ड क्र.55 में आमखो टंकी के पास, सम्पूर्ण हॉकी स्टेडियम के अंदर पुलिस क्वार्टर, अवाड़पुरा, सुदर्शन बिहार में फोगिंग मशीन द्वारा कीटनाशक दवाई का धुआं किया गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: