बुधवार, 26 मई 2010

किसान क्रेडिट कार्ड बनाने जनमित्र समाधान केन्द्रों पर विशेष शिविर जारी

किसान क्रेडिट कार्ड बनाने जनमित्र समाधान केन्द्रों पर विशेष शिविर जारी

ग्वालियर 24 मई 10। जिले के किसानों को क्रेडिट कार्ड मुहैया कराने के मकसद से जनमित्र समाधान केन्द्रों पर विशेष शिविर लगाये जा रहे हैं। गत 20 मई से शुरू हुए यह शिविर 11 जून तक आयोजित होंगे। कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने प्राथमिक कृषि सहकारी संस्थाओं के प्रबंधकों समेत संबंधित पटवारी व कृषि विस्तार अधिकारियों को निर्धारित तिथि व समय पर जनमित्र समाधान केन्द्रों पर पहुँचकर किसानों के क्रेडिट कार्ड बनाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने शिविरों के पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी संबंधित तहसीलदार, नायब तहसीलदार, बैंक पर्यवेक्षक व वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों को सौंपी है। जिले के सभी विकास खण्डों के अन्तर्गत संचालित जनमित्र समाधान केन्द्रों पर यह शिविर विभिन्न तिथियों में प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक आयोजित हो रहे हैं।

       जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के महाप्रबंधक श्री आलोक  जैन से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत घाटीगांव के अन्तर्गत जनमित्र समाधान केन्द्र घाटीगांव, जखौदा, व मोहना में 20 मई को तथा जनपद पंचायत मुरार के मोहनपुर, बरेठा, बेरजा, उटीला व बिजौली में 21 मई को किसान क्रेडिट कार्ड शिविर आयोजित किये जा चुके हैं। जनपद पंचायत घाटीगांव के जनमित्र समाधान केन्द्र कुलैथ व थर तथा जनपद पंचायत मुरार के अन्तर्गत हस्तिनापुर, सिरसौद, बेहट व जमाहर में 3 जून को शिविर लगाये जायेंगे।

       इसी तरह जनपद पंचायत डबरा के अन्तर्गत जनमित्र समाधान केन्द्र करियावटी, सालवई, डबरागांव, टेकनपुर, महाराजपुर व छीमक में 28 मई को तथा सुल्तानपुर गिजौर्रा, शुक्लहारी, सूखापठा व छपरा में 4 जून को किसान क्रेडिट कार्ड शिविर आयोजित होंगे। जनपद पंचायत भितरवार के अन्तर्गत चिटौली, गोहिन्दा, सांखनी, चरखा, मस्तुरा, रिछाली कला व बनवार में 10 जून को तथा चीनौर, करहिया, पुरी, सिकरौदा व घरसौंदी जनमित्र समाधान केन्द्रों पर 11 जून को किसान क्रेडिट कार्ड शिविर लगेंगे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: