बुधवार, 26 मई 2010

म प्र. लोक सेवा आयोग : सहायक यंत्री (सिविल) परीक्षा का साक्षात्कार 12 जुलाई से

म प्र. लोक सेवा आयोग : सहायक यंत्री (सिविल) परीक्षा का साक्षात्कार 12 जुलाई से

सफल अभ्यर्थी 15 जून तक अनुप्रमाणन फार्म भरकर आयोग कार्यालय भेजें

ग्वालियर 24 मई 10। म प्र. लोक सेवा आयोग, इन्दौर द्वारा सहायक यंत्री (सिविल) लिखित परीक्षा- 2009 की परीक्षा 21 फरवरी 2010 को इन्दौर एवं भोपाल के परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई थी। जिसके परीक्षा परिणाम 12 मई 2010 को आयोग द्वारा घोषित कर दिये गये हैं। इस परीक्षा का साक्षात्कार 12 जुलाई 2010 को आयोजित किया गया है।

       अस्थायी लोक निर्माण विभाग, स्थायी गृह निर्माण मण्डल, जल संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और प्रबंधक (यांत्रिकी) म प्र. सड़क विकास निगम के अन्तर्गत कुल 123 पदों हेतु सहायक यंत्री (सिविल) लिखित परीक्षा का परिणाम आयोग कार्यालय के सूचना पटल पर, रोजगार और निर्माण तथा आयोग की वेबसाइट .द्रद्रद्मड़.ड़दृ और .द्रद्रद्मड़.दत्ड़.ड़दृ पर देखा जा सकता है।

       आयोग द्वारा लिखित परीक्षा सहायक यंत्री (सिविल) के सभी प्राविधिक एवं सफल अभ्यर्थियों को अनुप्रमाणन फार्म भेजे जा रहे हैं। अभ्यर्थियों को निर्देशित किया गया है कि वे अनुप्रमाणन फार्म भरकर (दो प्रतियों में) उसके साथ जन्मतिथि, शैक्षणिक योग्यता, जाति प्रमाण पत्र (प्रमाणित छायाप्रति) संलग्न कर 15 जून तक आयोग कार्यालय में भेजना सुनिश्चित करें। जिन आवेदकों के प्रमाणन फार्म निर्धारित तिथि तक प्राप्त नहीं होंगे, उनके विषय में यह माना जायेगा कि वे साक्षात्कार में भाग नहीं लेना चाह रहे हैं, उनके स्थान पर मेरिट क्रम में अगले आवेदकों को शामिल कर लिया जायेगा।

       प्राविधिक रूप से अर्ह पाये गये आवेदकों के अनुप्रमाणित फार्म एवं अन्य अभिलेखों की जांच के उपरान्त 12 जुलाई, 2010 से साक्षात्कार आयोजित होंगे। परीक्षा में प्रत्याशियों को प्रवेश से संबंधित शर्तों के अनुसार अपनी आयु, शैक्षणिक योग्यता, जाति प्रमाण पत्र एवं अनुभव प्रमाण पत्र के समर्थन में मूल प्रमाण पत्र की प्रमाणित प्रतियां साक्षात्कार के समय प्रस्तुत करना अनिवार्य होगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: