बुधवार, 5 मई 2010

बाजार हाट समिति की बैठक सम्पन्न

बाजार हाट समिति की बैठक सम्पन्न

ग्वालियर दिनांक- 03.05.2010 - बाजार हाट समिति की प्रभारी सदस्य श्रीमती नीतू घनश्याम गुप्ता द्वारा आज बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सदस्य सुशील वर्मा, केशव मांझी, श्रीमती सुधा दुबे, प्रकाशचन्द्र कोरी, श्रीमती पुष्पलता राठौर, रामअवतार शाक्य आदि सदस्य एवं मदाखलत अधिकारी दिग्विजय सिंह जादौन उपस्थित रहे। बैठक में समस्त क्षेत्रीय कार्यालयों पर मासिक एवं साप्ताहिक कार्ड बनाने हेतु कर संग्रहकों को निर्देश दिये गये हाथ ठेला बाजार वसूली एवं ठेकेदार अरविन्द्र सिकरवार वसूली प्रतिनिधियों को एक हजार रू. जुर्माना करने की कार्यवाही की जावे।

       स्टेट बैंक के पास बी.एड. कॉलेज के सामने पार्किंग व्यवस्था लगाने एवं बसंत टॉकीज के साईड में दरगाह के बगल में पार्किंग की व्यवस्था लगाने हेतु निर्देश दिये गये। मदाखलत अधिकारी दिग्विजय सिंह जादौन को निर्देश दिये गये कबूतर हाट, माधौगंज में अतिक्रमण हटाया जावे एवं हाथ ठेला को हॉकर्स जोन में व्यवस्थित कराया जावे। माधौगंज चौराहे से लेकर रथखाना स्कूल तक तांगा एवं ऑटो खड़े रहते है उनको हटाने के निर्देश प्रभारी सदस्य द्वारा दिये गये।

       किलागेट से सागरताल, नया बाजार हाथ ठेला एवं हाथ ठेले वालों एवं नगर निगम के बीच मारपीट एवं झगड़े के कारण रिपोर्ट लिखाई गई उसे वापिस लेने हेतु दोनों पक्षों की ओर से निर्णय लिया गया। साथ ही भविष्य में इस प्रकार की घटना घटित न हो इसकी चेतावनी दी गई। आपस में समझौता कराया गया।  

       मुरार ठेकेदार को बाजार हाट वसूली की अवैध वसूली की शिकायत प्राप्त हुई, कार्यवाही करने हेतु चेतावनी दी गई।

 

कोई टिप्पणी नहीं: